Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best साहित्यिक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best साहित्यिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसाहित्यिक शोध की विशेषताएं, जैनेंद्र कुमार का साहित्यिक परिचय, साहित्यिक का अर्थ, कबीर का साहित्यिक परिचय, साहित्यिक meaning in english,

  • 6 Followers
  • 44 Stories

अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे)

#साहित्यिक #लेफ्टिनेंट का #Badge देने के लिए #Storymirror टीम का हार्दिक धन्यवाद🙏💕 Sircastic Saurabh Surya Local विश्व "nath Kumar Shiv Brijesh Yadav

read more

Amit Singhal "Aseemit"

Insprational Qoute

मंजिल
*****
साहस क्या हैं ???आज तुम्हें हम बताते हैं,
इसके प्रत्यक्षदर्शियों से रूबरू तुम्हें कराते हैं,
सूक्ष्म बीज के साहस को सलाम,
चीर धरा का सीना तपता हैं ,
तूफ़ान झंझावत की मार भी सहता हैं,
बन एक हरा भरा द्रुम सब को दे छाँव ,
नायाब साहस का पैगाम भी देता हैं,

एक छोटी चींटी लेती हैं दाना उठा बार बार,
गिरती हैं सम्भालती हैं कई बार,
पर वह आत्मविश्वास से नही मानती हैं वो हार,
जोड़ जोड़ वह दाना लगाती हैं अंबार,
उसके इस नन्हें से साहस को सच मे नमस्कार,

ऊसर भूमि में भी कई कमलरूपी कुटज लहलाते हैं,
भीषण गर्मी में भी वो जाबाज लू भरी हवा से बाते करते हैं,
पर कभी अपना धैर्य और मनोबल नही खोते हैं,
साहस को अपना बरक़रार रखते है,

एक छोटी सी चिड़िया अपनी नन्हीं सी चोंच से 
चुग चुग दाना ओर तिनका लाती हैं उन्मुक्त गगन से
फिर भर भर चोंच से अपने चूजों को खिलाती हैं,
जब इतनी नन्ही सी जान इतना जज्बा ओर साहस दिखाती हैं,
तो आप अपने लक्ष्य को पाने से क्यो घबराते हैं,

तो दोस्त हौसला करो बुलन्द ,साहस में अपनी भरो एक नई  उमंग ,
उड़ने दे तू अपनी उम्मीद की पतंग,मिल जाएगी तुझें मंजिल-ए-जंग। #साहस #साहित्यिक सहायक

DR. SANJU TRIPATHI

तेरा मेरा मिलना जैसे धरती अंबर का एक होना है,
तेरे साथ ही जीना है मुझे तेरे साथ हंसना रोना है। #साहित्यिक सहायक
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

#साहित्यिक सहायक

read more
तेरे प्यार को जीने का सहारा बनाया है हमने,
और तूने ही अपने दिल से निकाला है हमें।
जानता है तू हमारी चाहत की शिद्दत को,
इसीलिए तो हरपल आजमाता रहता है हमें। #साहित्यिक सहायक

DR. SANJU TRIPATHI

मेरे हमसफ़र, जीवन भर तुम यूं ही, मेरे साथ-साथ रहना।
छोड़ना ना कभी हाथ मेरा, हमेशा मेरे साथ-साथ चलना।

मुश्किल हो डगर, चाहे मुश्किल हो सफर, साथ निभाना।
बनकर रहना हमसाया, अंधेरों में भी उजाला बन जाना।

दुनियां के रीति, रिवाजों, रस्मों में पड़कर हमको न भुलाना।
तू मेरी पहली तू ही मेरी आखिरी मोहब्बत है, ये याद रखना। #कोराकागज
#साहित्यिक सहायक
#रचना का सार
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI

#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #जो कहना है हमसे कहो #yqbaba #yqdidi #कोरा कागज़

read more
दिल की बातें तुम अपने दिल में कभी भी ना रखा करो।
कहकर जी को हल्का कर लो, जो कहना है हमसे कहो।

ना कहोगे हमसे तो तन्हा से दिल ही दिल में घुटते रहोगे।
खुद भी गुमसुम रहोगे और हमको भी परेशान ही करोगे।

जिंदगी का क्या भरोसा आज है कल नहीं, ऐतबार करो।
जीना है तो हर पल को जिंदादिली से खुशी संग जी लो।
 
तुम्हारे चेहरे की हंसी ही तो मेरे जीने का एक सहारा है।
खता हुई हो तो माफ करो हमें, खुद को ना यूं सजा दो।

गम के साए तो तुम्हारी खुशियों का शिकार करेंगे ही।
दिल में बातें रखने से दूरियां बढ़ती हैं ना ये सितम करो। #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक सहायक
#जो कहना है हमसे कहो
#yqbaba
#yqdidi
#कोरा कागज़

DR. SANJU TRIPATHI

गरीबी

गरीबी गरीबों के लिए इस दुनियां में, किसी भी अभिशाप से कम नहीं होती है।
ये बड़ी ही बेदर्दी बेहया सी और बेमुरव्वत होती है गरीबी भी बड़ी गजब होती है।

कभी फुटपाथों पर, कभी टूटी झुग्गी-झोपड़ियों के साए में पलकर बड़ी होती है।
किसी के नसीब में कपड़े नहीं होते, तो किसी को छत कभी नसीब नहीं होती है।

रोता है भूखा पेट तो झुक जाता है सर दूसरों के सामने, इसे कोई हया नहीं होती है।
आंखें बिना आंसुओं के रोती हैं सूख जाते आंसू सब,यह गरीबी बड़ी जालिम होती है।

खुशियों को बहा ले जाती है,कष्टों के आंधियों के तूफानों में रहम भी नहीं करती है।
बचपन छिन जाता है, तरसते हैं किताबों के लिए, मजबूरी जाने क्या-क्या कराती है।

रोती है ममता, तड़पता है पिता भी पर बच्चों के भविष्य को खुद दांव पर लगाते हैं।
भीख मांगते नंगे पांव, फटे पुराने कपड़ों में बदहाल से भटकते हाथ फैलाते रहते हैं।

-"Ek Soch"

 #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#yqdidi
#yqbaba
#साहित्यिक सहायक
#गरीबी

DR. SANJU TRIPATHI

#sanjaysheoran #ritiksheoran #yqbaba #yqdidi #साहित्यिक सहायक #सुबह की एक कप चाय

read more

सुबह की एक कप चाय पिलाकर, हमको अपना दीवाना बना देते हो।
लगता है यूं जैसे चीनी की जगह, अपने प्यार की मिठास घोल देते हो।

चाय के पानी के साथ गमों को उबालकर, खुशी का दूध मिला देते हो।
चाय की पत्ती के रंगों जैसे, दिल की भावनाओं को रंगीन बना देते हो।

इलायची, अदरक की खुशबू की तरह हमारे जीवन को महका देते हो।
गर्म चाय की भाप तरह सारे दुःख-दर्द, गिले-शिकवों को उड़ा देते हो।

तुम अपने इश्क से भरकर, चाय को हमारे लिए अमृत बना देते हो।
कर देते हो सदा तरो ताजा हमें, जब भी चाय इश्क की पिला देते हो।

हाथों से चाय की प्याली देकर, तुम हमको अपना मुरीद बना लेते हो।
जिंदगी के लम्हों को चाय के साथ तेरी मुस्कान और निखार देती है।

मेरे संग बैठकर चाय इश्क की पीकर जिंदगी खुशनुमा बना देते हो।
सुबह-सवेरे चाय के साथ चेहरा दिखा कर मेरा पूरा दिन बना देते हो।

चाय में घुली चीनी के जैसे रहकर तेरे संग अपना जीवन गुजार देंगे।
आने ना देंगे कोई गम जिंदगी में गर्म चाय की भाप की तरह उड़ा देंगे।
-"Ek Soch"
 #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#Yqbaba
#Yqdidi
#साहित्यिक सहायक
#सुबह की एक कप चाय

DR. SANJU TRIPATHI

#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अखंड आर्यावर्त #घर की बड़ी बेटी

read more
घर की बड़ी बेटी हमेशा ही, बड़े होने का फर्ज निभाती है।
मां-बाप का गुमान होती, हर सुख-दु:ख में साथ निभाती है।

बनके रहती सदा ढाल सबकी, सारे कष्टों को दूर भगाती है।
घर के खर्चों को व्यवस्थित करती, संग-संग हाथ बंटाती है।

देती सदा बड़ों को मान-सम्मान, छोटों को प्यार सिखाती है।
कोई कुछ गलत करें तो, वह मां बनकर समझाती रहती है।

छोटों की बन अभिभावक, सदा मार्गदर्शन करती रहती है।
दुखों का साया दूर रखती, हर मुश्किल में साथ निभाती है।

घर की मान-मर्यादा सदा बढ़ाती, संस्कार सिखाती रहती है।
मां-बाप का संसार है बड़ी बेटी, उस पर जान लुटाते रहते हैं।
 #sanjaysheoran
#ritiksheoran
#साहित्यिक सहायक
#अखंड आर्यावर्त
#घर की बड़ी बेटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile