Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्टोरीज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्टोरीज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about'रोमांटिक लव स्टोरीज तो रीड', 'लव स्टोरीज तो रीड', 'आई हेट लव स्टोरीज़ i hate luv storys', लार्ड कृष्णा स्टोरीज इन हिंदी, स्टोरी मीनिंग इन हिंदी,

  • 5 Followers
  • 6 Stories

Awnish Kumar Mishra babaji

Priya Kumari Niharika

#myvoice #स्टोरीज #कोट्स #मोटिवेशन Raju devgn A. R. Zaidi khadiya naga bhaihani vazid malik Smily Anish Raaz

read more
एक गांव मे एक बूढी महिला और उसके बेटे बहु रहते थे और साथ 
मे उनका एक नन्हा सा बालक भी था, जो उस बूढी महिला का 
पोता था, उसके बेटे बहु बुढ़िया को सताया करते, नौकर को 
निकल कर उनसे जबरन काम करवाया करते, साथ ही उन्हें रुखा -सूखा 
भोजन देते और हमेशा उन्हें ताना दिया करते, परन्तु जब पेंशन उठाने 
के दिन नजदीक आते तो उनके साथ भली भांति पेश आते, और 
उनकी इच्छानुसार पकवान बनाकर खिलाते, उनके लिए बुढ़िया, महज 
सोने की अंडे देने वाली मुर्गी थी. बुढ़िया को सब समझ मे आता परन्तु 
वो मजबूर थी क्युकि वो बीमारी से भी लाचार थी और  न ही कहीं जाने 
का मार्ग था, बुढ़िया परेशान तो हमेशा रहती पर अपने पोते के साथ 
खेलकर उसे खूब आनन्द आता, उसका पोता कभी अपनी दूध की 
ग्लास उन्हें दे देता, तो कभी अपनी हाथो से दवा खिलता, और कभी 
उनके पैरों को प्रणाम कर, कहता -" दो न दादी मुझे आशीर्वाद,कि मैं 
बड़ा होकर तुम्हें, पापा की स्कूटी से घुमाने ले जाऊ", दादी खिलखिलाती,
 और कहती -"अले बेटा पहले तू सिख तो जा, नहीं तो दोनों गिल जायेंगे"
कभी वो दादी को डांटकर पढ़ाता तो कभी चिढ़ाता, कभी वो नहीं
 खेलना चाहती तो कभी उनका चश्मा तो कभी उनकी लाठी छीपा देता
 और पूछने पर कहता - "दादी मेली, मैं नहीं कुछ भी छुपायों, और अगल 
आप मेले साथ खेलोगे ना तो शायद आपको वो मिल 
जाये जो शायद गायब हुआ है, दादी और पोते ऐसी ही शरारत करते रहते.
                       एक दिन बुढ़िया काफ़ी बीमार थी, तो वो ऊपर की ओर 
देखती हुई भगवान से कह रही थी कि हे भगवान मुझे अपने पास बुला
 क्यू नहीं लेते, बुला लो ना प्रभु, आखिर कब सुनोगे तुम मेरी बात,  
तभी उनके पोते ने उनकी सारी बात सुन ली, तब उसे समझ नहीं आ रहा 
था की वो ऊपर देखता है तो तो भगवान गायब क्यू हो जाते है और 
बात भी नहीं करते, और दादी से बात करते है, तो वह सोचता है दादी 
से बात कर रहे ना,  भगवान जी, तो वह दौड़कर दादी के सामने जाकर 
खड़ा होकर ऊपर निहारने लगता है,कभी वो टार्च जलाकर देखता, तो कभी दूरबीन से फिर भी भगवान नहीं दीखते, तो
 वो सोचता है की मैं दादी को सताता हूँ ना, इसलिए भगवान जी मुझे दिख नहीं रहे, तभी दादी उससे पूछती है, 
क्या देख रहा टार्च और दूरबीन से, एरोप्लेन है क्या?
नहीं दादी. दादी नहीं समझ पाती की वो क्या कर रहा है, तब वो सोचता है, भवान जी देखे चाहे नहीं देखे मुझे,  
जैसे तुम दादी को सुन सकते है तो मुझे भी सुन सकते हो ना, फिर वो सोचता है कि यदि मैं धीरे बोला तो पता नहीं 
उन तक मेरी आवाज पहुंच भी पायेगी  या नहीं, फिर उसकी दादी भगवान से वही कहती है, तो वह डर जाता है, 
कि कहीं दादी के बार -बार कहने पर भगवान जी उनकी बात मान न ले, 
दादी तो उनके पास चली  जाएगी तो, मेले साथ खेलेगा कौन?, ये सोचकर 
वो झटपट तेज आवाज मे कहता है -"भवान जी मेली दादी जो भी बोली है ना,  
मत सुनना, वे भवान जी मत चुनना, मैं बमाशी नय करूँगा, 
ये सब उसके मम्मी पापा चुपके से सुन लेते है, इतना सुनकर उन्हें अपनी 
गलती का पछतावा होता है फिर वे अपनी माँ से माफ़ी मांग लेते है, साथ ही 
उनके साथ अच्छा व्यवहार रखते है #myvoice #स्टोरीज #कोट्स #मोटिवेशन  Raju devgn A. R. Zaidi khadiya naga bhaihani vazid malik Smily Anish Raaz

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज #कोट्स #विचार AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

read more
एक व्यक्ति जब 'इन्कमटैक्स अफसर' ,  जो उनकी
 होने वाली पत्नी थी, उनसे दो बार मिले, एक बार घर और 
दूसरी बार उनके कार्यालय मे, तो उन्होंने उनका दो रूप देखा 
पहली बार वो बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह विन्रम थीं, दूसरी बार वो 
पत्थर की भांति काफ़ी सख्त मिली, अगली बार जब 
वे फिर मिले तो उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा कि वे बाहर 
काफ़ी सख्त और घर मे एकदम विन्रम मिली, क्यू? 

तो उस इन्कमटैक्स अफसर ने क्या कहा गौर कीजियेगा -

" मैं वहां सदैव सख्त ही मिलूंगी, जहाँ मेरा कार्यालय है 
क्युकि पेशा ही मेरा खतरनाक है, जहाँ मेरे कई शत्रुओ
की नजर मुझपर होती है, वैसी परिस्थिति मे मेरा विन्रम व्यवहार 
मुझे खतरे मे डाल सकता है, क्युकि वे मेरी विन्रमता का लाभ उठाकर
 मुझपर दवाब डालकर अपने अवैध कार्यों मे मुझे हस्ताक्षेप 
करने के लिए विवश कर सकते है, और मेरे घर मे 
मेरे शत्रु नहीं, अपने रहते है और अपने कभी अपनों पर दवाब 
डालकर उन्हें विवशकर उनका लाभ नहीं उठा सकते, साथ ही 
विन्रमता से अपनों का काफ़ी स्नेह अर्जित किया जा सकता है 
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे अपने तो मुझसे
 भली भांति परिचित है, तो भला मैं उनसे
 अपना वास्तविक स्वरुप कैसे छुपा सकती हुँ "

व्यक्ति : निशब्द !

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज  #कोट्स #विचार  AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

Priya Kumari Niharika

#Maha_shivratri #SunSet #Happiness #SAD #Poetry #myvoice #स्टोरीज #कोट्स Ankit Lawaniya रोहित तिवारी । Shikha Sharma Waffa की तलाश ...Waffaon के साथ... A दिल... मुझको तू चाहिए tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह)

read more
विष का प्याला धारण करके सुख का निवाला देते हैं।
 अंधकार में हो गर हम तो वही उजाला देते हैं।
 बाय अंग में उमा बिराजे, गले नाग की माला साजे।
 कर में उनके डमरु बाजे, भूत प्रेत संग भोले नाचे।
 संपूर्ण जगत में हर्ष है तुमसे, सफलता और उत्कर्ष है तुमसे।
 वर्षों से मेरे नैन है बरसे, तेरे ही दर्शन को तरसे।
 जटा में सिमटा अनुपम गंग
 रहते नंदी गणप्रीत के संग 
 भस्म रमाए  रहते तन पर, स्वयं में रहते हरदम मग्न 
 गांजे की फूँक भी भरते हैं  पर सर्वप्रिय है उनको भंग।
 अकमन धतूरे में मिल जाता शिव शंभू का अनुपम गंध
 भगवा रंग के ध्वजा मे मिलता प्रतिबिंब तेरा हमें हर क्षण
  कैलाश पति कैलाश में बसते कभी ना होते ताप से तंग।
 भूल क्षमा करते अविनाशी  केवल देते अपराध का दंड।
अथाह प्रेम संतानों से करते, करते दूर जग का हर द्वंद।
 जो सुख ना दे पाता यंत्र, अखिलेश्वर देते हैं उसका मंत्र।
 जप  लो उनका नाम प्रेम से, ह्रदय में कर लो उन्हें बंद। 
सफलता की गति बढ़ेगी जो वर्षों से पड़ी थी मंद।
 मंजिल तक पहुंचाएंगे शिव करना बस जीवन भर यत्न।
 हृदय में धारण कर उनको, वो जगत के हैं अनमोल रत्न।

©✍️verma priya #Maha_shivratri #sunset #happiness #sad #poetry #myvoice #स्टोरीज #कोट्स  Ankit Lawaniya रोहित तिवारी । Shikha Sharma Waffa की तलाश ...Waffaon के साथ... A दिल... मुझको तू चाहिए  tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह)

kavi Shakti Singh chouhan

शायर https://www.youtube.com/channel/UCfruXcczMzdwCM2cSPq7VMAquotes #Music #स्टोरीज #Music #Love #SAD Rashima Sukh Priya Vani Princess Deepika Dubey Sneha Singh

read more
अच्छा हुआ टूटे हुए दिल ने शायर बना दिया वरना लोग तो आज भी अनपढ़ जाहिल गवार ही 
कहते शायर https://www.youtube.com/channel/UCfruXcczMzdwCM2cSPq7VMA#quotes #music  #स्टोरीज #music #love #sad  Rashima Sukh Priya Vani Princess Deepika Dubey Sneha Singh

Vicky 701

प्यार वो नही जो चंद मिनटों में खत्म हो जाये .... प्यार तो वह है जो उम्र भर करते रहने में ज़रा भी कम न हो #love #couple #cute #adorable #instapic #kiss #kisses #hugs #forever #girlfriend #boyfriend #gf #bf #bff #together #photooftheday #happy #me #girl #boy #beautiful #instalove #loveher #lovehim #pretty #fun #smile #स्टोरीज #poem #shayari


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile