Find the Best सूखेफूल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Flame Boi DIL SE.....
तेरे इंतजार में मेरे हाथों के फूल मुर्झा गए तुम तो कहते थे तुम्हें सूखे फूल पसंद नहीं.. 😔 ©Flame boi #intejar #fool #सूखेफूल#इंतजार
Swati kashyap
सूखे पत्तों की खड़खड़ाहट दास्तां बयां करती है मुरझाए फूलों की रंगत भी गुलशन को देखा करती है.. जिस माली ने सींचा था बड़े प्यार से दुलार से उस माली का उस डाली का तिरस्कार झेला करती है.. तू नहीं रहा अब हिस्सा इस गुलशन का किस्सा खिलती कलियां सभी अब ये कहा करती है.. ©Swati kashyap #सूखेफूल
Babita Buch
मैं सूखा फिर भी आज भी महत्व है मेरा किसी को आशिर्वाद रुप में तो किसी के प्यार की निशानी बन कर किताब में कभी मिठाई के स्वाद बढने के रुप में आज भी मेरी एहेमीयत है ©Babita Bucha #सूखेफूल
Shubhi
सूखे फूल आज डायरी में एक सुखे फूल पर नजर गई... होंठ मुस्कुराए और आंखें भी नम हो गई... एक पल में वो तमाम खुबसूरत लम्हें जीवंत हो उठे... और मैं यादों के समंदर में डुबती चली गई... #डायरी #सूखेफूल #यादें #Nojoto✍✍✍
ankit saraswat
सूखे फूल वो सूखे फूल तेरी किताब में, आज भी मुझे याद तो करते होंगे। पूछते होंगे कुछ तो अकेले में, मुझसे मिलने की फरियाद करते होंगे।। #अंकित सारस्वत# #सूखेफूल
विकास जैन (देव)
सूखे फूल किताबो में सदियो से दफन सूखे फूलों में तेरे प्यार की खुशबू, वो अहसास, अभी ताजा है मैं अपऩी दुनिया में, तू अपनी दुनिया में है गुम पर उस शहर में हमारी दास्तां अब भी ताजा है #सूखेफूल
Arzooo
सूखे फूल मेरे इतने भी करीब न आओ के फिर तेरे जाते हुए मेरा दिल माचल पड़े ।। बडी मुश्किल से समेटा है मैंने खुद को तेरे जाते हुए न हम फिर बिखर पड़े ।। बेहतर है अन्जान रहो न नाम दो मोहब्बत का जुदाई के वक़्त लब से न कोई आह निकल पड़े ।। मेरे दोस्त मेरे हमदम मुझे आदत है तन्हाई की कुछ दिन के तेरे शोक से मेरी आदत में न ख़लल पड़े ।। सूखे फूल सा एक खत मिला है किसी किताब से नाम पढते ही अश्क मेरी आंखो से छलक पड़े ।। मै ख़ौफ़ज़दा हूं बस इस खयाल से हसरत तुम जाने का इरादा करो और मेरा दम निकल पड़े #सूखेफूल
Jahnvee
सूखे फूल उन स्मृतियों जैसे हैं जो एक सदी गुज़र जाने के बाद भी महकती हैं अपना अस्तित्व नहीं खोती हैं जीवन की किताब में सहज कर रखे गए ये फूल कभी मुरझाते नहीं हैं आखरी अध्याय के आखरी पृष्ठ पर जब जीवन आखरी सांस ले रहा होता है ये सूखे फूल जैसी स्मृतियां मन को आनंदित करने में उतनी ही सक्षम होती हैं जितनी पहले थीं... #सूखेफूल #memories #NojotoHindi #Nojoto
Diwan G
सूखे फूल सूखे फूल की ये दास्तां,गुजरे वक्त की कहानी है, किसी ने प्यार से दिया, किसी ने प्यार से लिया। पन्नो के बीच में छुपी,एक खामोश सी कहानी है। किसी ने इजहार किया, किसी ने इकरार किया, उस मासूम से प्यार की,ये बिखरी सी निशानी है। कौन किसका रह गया, कौन अलविदा कह गया, फूल भी छुपा सा रह गया,ये दिल में छुपी कहानी है।। Diwan G बिखरे मोती। #सूखेफूल #मासूम #यादें #प्यार