Find the Best सावन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसावन कितने तारीख से चालू है, सावन कितने तारीख को चल रहा है, नैना घर है सावन का lyrics, सावन कितने तारीख को चढ़ रहा है, सावन कितने तारीख को है 2020,
Rakesh frnds4ever
White काश ,,,,,, !!!!!!! कभी जो तुम मेरी होती ,,,,,,,,,,,,तो,,,,,,,,,,, होली ना मेरी बेरंगी/फीकी होती काश कभी जो तुम मेरी होती जगमग हर दिवाली होती,,,, ,,,,, " तेरे संग खेली होली ,,,,,तेरे संग थी दिवाली,,, ,,,,,,मेरे अंगनों की छाया,,,, ,,,,,,,,तेरे संग सावन आया,,,,,""" ,,,,,,,,,,,,,,,,,, १ ,,,,,,,,,,,,,,,, ©Rakesh frnds4ever #काश ,,,,,, !!!!!!! #कभी जो #तुम मेरी होती ,,,,,,,,,,,,तो,,,,,,,,,,, #होली ना मेरी बेरंगी/फीकी होती
अखिलेश त्रिपाठी 'केतन'
सावन डमरू घनाक्षरी (अमात्रिक छन्द) सरसत उपवन , हरषत जन जन , बरसत जब घन , गरज गरज कर । लख कर जलधर , हरषत हलधर , हरषत जलचर , नभचर थलचर । परत चरन जब , बहनन तब तब , बरसत नवरस , मनहर घर घर। सकल जगत जय , जय जय उचरत ,जपत कहत सब , बम बम हर हर। ©अखिलेश त्रिपाठी 'केतन' #रक्षाबंधन #सावन #शिवजी
Bindu Sharma
White गुज़रो किसी भी गली से, गुज़रो किसी भी गली से बस हरियाली और जल ही नज़र आता है .... हर हर महादेव की है गूंज हर जगह यह सावन का महीना है मेरे भोलेनाथ जी को बहुत भाता है ©Bindu Sharma #सावन #सावन_का_महीना #भोलेनाथ
आगाज़
White धूप किसी बंध्या-सी जिस पर सेंदुर बरक चढ़ाकर, अपना दूध हीन आंचल फैलाकर रो रही है, भारी मन से गाना पड़ता संध्या हो रही है। क्षितिज थाल में नखत-दिया ले खड़ी कुरूपा मौन, चांद सरीखा साजन उसको दे इस युग में कौन, जबकि धरा उसकी विधवा माँ बूढ़ी और गरीबिन, किसी पहाड़िन जैसी तम का बोझा ढो रही है, भारी मन से गाना पड़ता संध्या हो रही है। ©आगाज़ #सावन aditi the writer amit pandey
#सावन aditi the writer amit pandey
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White फन पर पृथ्वी भार है, महादेव शृंगार । करते नाग उपासना, आया है त्योहार ।। पुष्प दुग्ध नैवेद्य से, पूजन करते नाग । विषधर दर्शन दे गए, जाग उठे हैं भाग ।। नाग पंचमी आ गई, आया सावन मास । कंठहार शिव का बनें,हर लेते भव त्रास ।। सिंहासन हरि का बनें, शेषनाग है नाम । नाग देव रक्षा करें, रहते बाबा धाम ।। गाँव सपेरा आ गया, बीन बजाता आज । नाच नचाता नाग को, पूरण हो मन काज ।। बने आस्तीन सांप जो,सदा बदलते रंग । रहते हर पल साथ हैं,अंतर है बदरंग । ©बेजुबान शायर shivkumar #nag_panchmi2024 #NagPanchami #नागपंचमी नाग पंचमी फन पर पृथ्वी भार है, #महादेव शृंगार । करते नाग उपासना, आया है #त्योहार ।।
#nag_panchmi2024 #NagPanchami #नागपंचमी नाग पंचमी फन पर पृथ्वी भार है, #महादेव शृंगार । करते नाग उपासना, आया है #त्योहार ।।
read moreDeepika
गर्म पकौड़ी, ऐ गर्म पकौड़ी! तेल की भुनी, नमक मिर्च की मिली, ऐ गर्म पकौड़ी! मेरी जीभ जल गयी, सिसकियां निकल रहीं, लार की बूंदें कितनी टपकीं, पर दाढ़ तले दबा ही रक्खा मैंने। कंजूस ने ज्यों कौड़ी, पहले तूने मुझको खींचा, दिल लेकर फिर कपड़े-सा फींचा, अरी, तेरे लिए छोड़ी, बम्हन की पकाई, मैंने घी की कचौड़ी। ~~निराला~~ ©Deepika #GingerTea #Pakodi #गरम #monsoon #सावन हिंदी कविता कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता
#GingerTea #Pakodi #गरम #monsoon #सावन हिंदी कविता कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता
read moreSKgujjarchauhan
हरियाली तीज 🙏 #हरियालीतीज #सावन #हरियाली #तीज #एसकेहरियाणा #शायरीदिलसेनिकलीहुई हिंदी भक्ति गाना भक्ति भजन हर हर महादेव भक्ति संगीत भक्ति ऑडियो गाना
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White सावन____ सावन की हर बूंद ये, कहती है कुछ बात । भीगूँ इसके साथ में, ऐसी ये बरसात॥ ऐसी ये बरसात, प्रेम की करती बातें। रिमझिम करती शोर, नहीं फिर कटती रातें ॥ उड़ जाती है नींद, देख बरखा मनभावन। घिर-घिर आते मेघ, झूम के आया सावन॥ ©बेजुबान शायर shivkumar #सावन ____ सावन की हर #बूंद ये, कहती है कुछ बात । #भीगूँ इसके साथ में, ऐसी ये #बरसात ॥ ऐसी ये बरसात, #प्रेम की करती #बातें । #रिमझिम करती शोर, नहीं फिर कटती #रातें ॥