Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पथ_भूला_परदेशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पथ_भूला_परदेशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपथ्य का अर्थ है, पथिक क्या है, आगाज़ दिल को पथर, पथरी की दवा, दवा पथरी की,

  • 1 Followers
  • 27 Stories

पथ भुला परदेशी

पथ भुला परदेशी

अराधना कर ,साधना कर।
नौ रूपों के दर्शन कर ।।
मौन व्रत धारण कर
अपनी मेहनत लगन से कर
विश्वास कर, अब विश्वास कर
हर पड़ाव को बस पार कर
अरधाना कर साधना कर।।

ज्ञान दर्पण की ज्योति जगेगी
अगर हो मेहनत ,तो हर चुनौती छोटी लगेगी
तू खास झलकियां की वजह रहेगी
नदिया तो छोड़ो ,सफलता की वितरिका बहेगी ।।
है अरधाना है विश्वास 
है साधना हैं देवियम विश्वास

©पथ भुला परदेशी #देवी 
#पथ_भूला_परदेशी 

#Navraatra

पथ भुला परदेशी

हास्य व्यंग बाण चलाया
करोड़ो को अपना कायल बनाया
हम सबके दिलों में, जिंदा
आज उड़ गया वो हँसी का परिंदा 
हर कला को लेकर खुश कर देते
वो हस्ती ,वो हंसी की मस्ती 
वो  खिलहाता चेहरा
वो तालियों की बौछार का अवसर सुनहरा
याद रहेगी हमेशा एक आरजू
मिस यू राजू श्रीवास्तव

©पथ भुला परदेशी #पथ_भूला_परदेशी 

#RIPRaju

पथ भुला परदेशी

पता नहीं मेरे साथ क्यों होता है 
मै सब के लिए क्यों रोता हूं
इस दुनियां अपना कोई नहीं होता है

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 

#Childhood

पथ भुला परदेशी

पथ भुला परदेशी

हर शख्स को पसंद आऊंगा उस दिन
तुम सबके कंधों पर लेटकर जाऊंगा जिस दिन

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 
#प्रेम ।
#सादर_आभार 
#candle

पथ भुला परदेशी

मत भटक ए बंध्या ज़माना जालिम
थोड़ा हंसने से चरित को कह दे कालिम
पराए छोड़ तुझे अपने भी देगे दुखत
फ़िर शांत भाव में खुद को समझेगे भुगत
ज्ञानी पुरुष खुद को समझता 
खुद के पैरों की लपटे को औरो के लगा देते
अपने दामन के छीटे साबुन से धो लेते

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 


#PARENTS

पथ भुला परदेशी

ऐतिहासिक तथ्य
बालोतरा से 20 किमी दूर पिपलिया पर्वत से पश्चिम दिशा की ओर एक बुड़ीवाडा  गांव हैं ,इस गांव का नाम बुड़ीमाता नाम से चारण कुल की एक सती देवी के नाम पर पड़ा। कुछ पौराणिक एवं लोकमान्यता के अनुसार यहां पर एक बार भयंकर संकट आया था और उस समय यहां चारण कुल की देवी  ने रक्षा की थी। बुड़ीमाता का थान 400 मीटर दूर तालाब के तट पर स्थित है। यहां पर अक्षय तृतीया के दिन पूरे गांव के लोग अपने घर से जल और मीठा चूरमा लेकर आते हैं फिर देवी को भोग लगाते हैं,उस भोग को वापस घर नहीं ले जाते हैं
- पथ भुला परदेशी

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 
#माता

पथ भुला परदेशी

उदासी का मर्म हर पल मेरे साथ
 हर दुःख ने पकड़ा है मेरा हाथ
विश्वाश है मुझे खुदा से भी ज्यादा सब पर
अगर विष भी देंगे तो अमृत सा पी लूंगा
दोस्त हो मेरे ,भगवान से भी लड़ लूंगा
ज़रा सा मांगोगे तो आसमान झुका दूंगा
विश्वाश नहीं है मुझ पर , 
तो कमिया मेरी ढूंढ़ लूंगा
मुस्कान को हवा लग गई मेरी उदासी की
क्योंकि
उदासी का मर्म है मेरे साथ
उदासी को हराऊ या खुद हार जाऊं 
उदासी का साथ छूटता नहीं,
तो फिर दुनियां से अलविदा ही जाऊं
रो कर कब तक गुजारे यह छैली
हर वक्त नज़र लग गई मैली

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 

#Suicide

पथ भुला परदेशी

इस मुस्कान के लिए कई दर्द छुपाने पड़ते है 
हर खुशी में चेहरे पर झूठी मुस्कान लानी पड़ती हैं। 
मन का दर्द मन ही जाने
 कोई हाल पूछे ,तो बनाने पड़ते बहाने
 कोई रो कर ,कोई लिख कर 
कोई गुस्सा करके ,कोई दोस्तों को बता कर कर लेते हैं
 थोड़ा मन को हल्का 
दर्द मन का हो भारी
 घर पर हो ही जाता तू- तू मै- मै 
थोड़ी दैर लगता , छोड़ जाऊं दुनिया
 फ़िर विचार आता कैसी रहेगी इनकी दुनियां 
रहता मौन कुछ देर , धेर्य बना फुनिया
मैं ठहरा उन कुछ लोगों की यादों के झरोखे में
ज़रा याद आते तो फिर अकेला रो जाता 
    @पथ भुला परदेशी

©PREM JANGIR #पथ_भूला_परदेशी 
#yqdidi 
#दर्द_ए_दिल 
#अपनों 
#अपनी 
#MusicLove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile