Find the Best बहु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउनके आगे बहु काले की, उनका बहु काले की, काले की बहु भाजगी, काले की बहु, काले की बहु सोंग,
Kirti Pandey
बेटी बेटी होती है, बेटी मानी हुई बहू, बेटी नहीं बन सकती।। समाज का नियम, यही कहता है, बेटी के आगे बहू की क्या ही क्षमता है।। ©Kirti Pandey #बेटी #बहु #ससुराल #niyam #Nojoto #Hindi
Parul (kiran)Yadav
#बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी , पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है , दोनों हाथों में दोनों घरों की डोर को थाम कर .सामंजस्य बैठाना पड़ता है ,..... ©Parul (kiran)Yadav #Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
#Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
read moreI_surbhiladha
बहू का किरदार " कुछ सपनों को छोड़कर वह नादान सी बेटी..!! सर पर बहू का किरदार ओढ़ते ही ... न जाने कैसे वह ज़िम्मेदार बन जाती है...।। जिस आंगन की बेटी रौनक होती है उस आंगन की शान बन जाती है बहू... बेटी अपने पापा की राजकुमारी होती है... उस घर की सम्मान होती है बहू..।। बहू के हृदय में ससुराल के प्रति खटास पैदा न होने दो.. उस के साथ एहसास प्यार से बर्ताव किया करों... की जो कमी कभी उसे मायके में लगी हो .. वह कभी यहां न लगे ... क्योंकि वही इस घर का नया भविष्य है..।। वह बहू भी बेटी बन जाती है... जब उस को अपनो सा प्यार ससुराल में ही मील जाए।। ... ©I_surbhiladha #bahukakirdaar #बहुकाकिरदार #बहु #daughterinlaw #isurbhiladha #Inspiration #nojato #motivate #bahu
Parwana ansari
वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है बहु सुनती नही कहना उसका लगाकर बेटो से आस बैठी है बेटा उलझा हुआ है काम में बहु पड़ोसन के पास बैठी है बहु_ हमारा कुछ हो नहीं सकता जब तक कमबख्त सास बेटी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है वक्त निकालो पूछो खेरियत मां की तुम बिन मां बनकर लास बेटी है तू खुसनासीब है पर वाना जो तेरी मां तेरे पास बैठी है मां का दर्द पूछो उन बिलखते बच्चो से जिनकी मां दम भर न पास बैठी है न लग दुनिया को जन्नत बनाने में तेरी जन्नत तो तेरे पास बैठी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है ©Parwana Ansari #मां #ममता #अम्मी #जननी #उदास #पोती #बेटा #बहु #सास #जन्नत
Sonam kuril
गुरुर किस बात का हैं लोगों को, की बेटा बुढ़ापे का सहारा बनेगा, जमाना भूल जाता हैं, बेटा तो बस नाम का हैं, असलियत तो ये हैं जनाब, बुढ़ापे का सहारा बहु या बेटी ही होती हैं | ©Sonam kuril #बुढ़ापे_का_सहारा #बहु #बेटी
Pankaj Singh Chawla
"गृह प्रवेश" औंदी जद वारी नवी बहु दे गृह प्रवेश दी, बड़ी धूम-धाम नाल कराया जांदा ए, लष्मी दा रूप बन आयी आ नवी बहु, आरती उतार कलश पूजा कर पैरा दी छाप उतारी जांदी आ, शगुणा नाल झोलियाँ भरिया जांदिया ने, हर किसी नु चहिदी बहु दे रूप विच लष्मी, फिर क्यू कूख विच धिया मारिया जांदीया ने, क्यों ओह लष्मी दा रूप नही जिसनू तुसी बहु बना के ल्यान्दे ओ, क्यों किसी धी-रानी दे जन्म ते खुशिया क्यों नई मनाउंडे ओ, क्यों उसदी आरती उतार कलश पूजा करनी भूल जांदे ओ, क्यों उसदा गृह प्रवेश कर उसदे पैरों दी छाप नही लेंदे ओ, आज दी धी ही कल किसे दी बहु बनूगी, आज ओह लष्मी दा रूप ले के ताड़े घर आऊँगी, आप जी दे घर नु मंदिर बनाऊँगी, सिर्फ बहु दा गृह प्रवेश न करो लोकों, जिस धी-रानी ने जन्म ले के घर औना उसदा वी गृह प्रवेश कराओ, न मारो धीया नु कूख विच जन्म लेन दा उसनु वी अधिकार है, जे आज जन्म नही लेन देओगे धी-रानी नु ते कल बहु किथो लाओगे, अपने पुत्रा दी फ़ौज बना के उन्हा दा विआह किथो रचाओगे, उन्हा दा की फिर आचार पाओगे।। "गृह प्रवेश" आज बहु का गृह प्रवेश तो हर कोई करवाना चाहता है, लेकिन बेटी का कोई नही चाहता, बेटी को कोख में मारा जा रहा है, अगर बहु लष्मी का रूप है तो क्या वो बेटी लष्मी का रूप नही, बहु की पूजा कर गृह प्रवेश जताया जाता है बेटी का क्यों नही, आइये मिलकर एक नई रीत चलाये, बेटी को भी सम्मान के साथ गृह प्रवेश कराए,
"गृह प्रवेश" आज बहु का गृह प्रवेश तो हर कोई करवाना चाहता है, लेकिन बेटी का कोई नही चाहता, बेटी को कोख में मारा जा रहा है, अगर बहु लष्मी का रूप है तो क्या वो बेटी लष्मी का रूप नही, बहु की पूजा कर गृह प्रवेश जताया जाता है बेटी का क्यों नही, आइये मिलकर एक नई रीत चलाये, बेटी को भी सम्मान के साथ गृह प्रवेश कराए,
read moreek musafir
हां वह लड़की है , बहू है अपने मन की करती है ....! क्यों ना करें अपने मन की ? कभी तुमने उसके मन का कुछ कर के दिखाया है ???? ©ek musafir #बहु #लड़की_है ,,#गूगल #google #नोजोटाे #Nojoto2liner #Journey
Madhuri Saini
नौकरी वाली बहु -1 नीता खुश थी कि उसे ऐसा ससुराल मिला जो उसे नोकरी करने पर मनाही नही कर रहा। शादी के कुछ महीनों बाद जब उसकी जॉब लगी तो सब बहुत खुश थे। वह सुबह सूरज निकलने से पहले उठती और आधी रात तक सो पाती। कहने को घर मे ज्यादा काम नही था लेकिन नीता की दिनचर्या में फिर भी 5 मिनट का आराम नही था। सुबह उठकर झाड़ू पोछा, सफाई, रोटी सब्जी,कपड़े सब करती लेकिन फिर भी कोई ना कोई शिकायत हर किसी को रहती। घर के लोगो के दिन के खाने का ख्याल भी रखती औऱ इसी चक्कर में वो कभी अपना नाश्ता खाना भूल जाती तो कभी लंच ले जाना भूल जाती। पूरा दिन काम करके सोचती घर जाएगी तो दो घड़ी सुकून की मिलेगी लेकिन घर मे तो कहानी एक नया ही मोड़ लेती। जब घर आती तो अपने कमरे में लोगो की महफ़िल लगी हुई होती, सब आराम करते और वो उनकी आज्ञा का पालन । ©Madhuri Saini #बहु #parent
अरफ़ान भोपाली
बेटी दामाद साथ में खाना खाए तो कितनी मोहब्बत है और बेटा बहू साथ में खाना खाए तो तावीज़ का असर है ©अरफ़ान भोपाली #Music #बेटी #दामाद #बहु #बेटा #लड़का #लड़की #nojoto #nojotohindi #nojotowriters
#Music #बेटी #दामाद #बहु #बेटा #लड़का #लड़की nojoto #nojotohindi #nojotowriters
read more