Find the Best meridiary Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouttu mera dil tu meri jaan i love you daddy, good morning meri jaan i love you, meri love life song, meri love story in hindi, meri diary se love shayari,
RATNESH KUMAR
आय अधिक हो तो महँगाई में भी सस्ताई नज़र आती है, आय कम हो तो सस्ताई में भी महँगाई नज़र आती है। जीवन का ऐसा आलम है, मित्रों! कि अब कठिनाइयाँ-हीं-कठिनाइयाँ नज़र आती हैं। ©RATNESH KUMAR #meridiary
Chandan Bharati
Deepak Kumar 'Deep'
कुछ लोगों को इज्ज़त रास नहीं आती ऐसे लोग रूपक होते है दो मुँह वाले साँप के! क्या कहें तारीफ़ में इनकी, ऐसे लोग सिर्फ़ जुते ढूँढते हैं अपने सर के नाप के!! ✍️ ©Deepak Kumar 'Deep' #meridiary
डॉ राघवेन्द्र
✍️आज की डायरी✍️ ✍️बेवजह...✍️ बेवजह बात को हमें अब बढ़ाना नहीं है । हालातों में ख़ुद को अब उलझाना नहीं है ।। सही सब हैं, समझने का नज़रिया गलत है । बेवजह किसी को अब समझाना नहीं है ।। जिंदगी चार दिन की है मुस्कुरा के जी लें । ज्यादा वक़्त इस जहाँ में अब बिताना नहीं है ।। जब किस्मत को ही मानना है दूरियों की वजह । बेवजह हाथ किसी को अब दिखाना नहीं है ।। बहुत अच्छा है तेरी महफ़िल में रुसवा हुए हम । बेवजह किसी को अपना अब बनाना नहीं है ।। ✍️ नीरज ✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #meridiary
डॉ राघवेन्द्र
✍️आज की डायरी✍️ ✍️पलकें भिगोना ठीक नहीं..✍️ कुछ कहो तुम भी यूँ गुमसुम सा रहना ठीक नहीं । हर बातों को खामोश निगाहों से कहना ठीक नहीं ।। मजबूरियों के साथ रिश्तों में ना दूरियाँ आ जाये । छोटी-छोटी बातों पर यूँ एतबार खोना ठीक नहीं ।। एक परिणाम ही जिंदगी की तस्वीर बदल देता है । इतनी जल्दी खुद पर से विश्वास खोना ठीक नहीं ।। जिंदादिली तब है जब हरपल मुस्कुराते रहो तुम । हालात कैसे भी रहें यूँ पलकें भिगोना ठीक नहीं ।। जीवन जीने की कला इस जहाँ से सीखो "नीरज"। अकेलेपन में इस ज़िन्दगी को जीना ठीक नहीं ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #meridiary
Amit Bharti Shrivastav
swati soni Satyaprem Upadhyay Ritu Tyagi Sheetal Anshu writer Sana naaz. #no #Am #nojohindi #nojato #nojolove #AmitBhartishrivtastav #vijayashreya #khubsurat #thought #meridiary
read moreडॉ राघवेन्द्र
✍️आज की डायरी✍️ ✍️सीख लिया मैंने...✍️ जबसे ज़िन्दगी में मुस्कुराना सीख लिया मैंने । समझना और समझाना भी सीख लिया मैंने ।। अब खौफ़ नहीं कौन क्या सोचता है मेरे लिए । जबसे ख़ुद को आजमाना सीख लिया मैंने ।। इस जहाँ में मिज़ाज बदलता देख लोगों का । महफ़िलों में आना -जाना सीख लिया मैंने ।। आज का दौर बस फ़रेबियों से भरा हुआ है । अब अपने से दिल लगाना सीख लिया मैंने ।। हर जख़्म को भरने का हुनर आ गया मुझमें । जबसे ख़ुद से मरहम लगाना सीख लिया मैंने ।। जान गया हूँ हर शख़्स के दो चेहरे हैं "नीरज"। शक़्लों को जबसे पहचानना सीख लिया मैंने ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #meridiary
Vats_Ki_Vani
The Confusion Diary मेरे ख्याल से प्यार वही है, जो कभी न मिला हो.! मिल जाने के बाद तो हर चीज आलू-टमाटर के भाव लगते हैं.! मैं ये नहीं कहता कि इश्क़ गलत हैं, मैं ये भी नहीं कहता कि इश्क़ सही है, जब इश्क़ का "स", प्यार का "प" और मोहब्बत का "ब" अधूरा है, तो फिर इश्क़ पूरा कैसे हो सकता है.! मैं ये नहीं कहता कि मैंने इश्क़ नहीं किया, मैं ये भी नहीं कहता कि मैंने इश्क़ किया, जब जिस्म की भूख हो तो इश्क़ कैसे पूरा हो सकता है। ©Vats_Ki_Vani #meridiary
डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव
✍️आज की डायरी✍️ ✍️ समझाई नहीं जाती....✍️ गुज़ार देता हूँ बड़े इत्मिनान से तमाम सफ़र को मैं । बस सफ़र-ए-जिन्दगी ही है जो बिताई नहीं जाती । बात तकलीफ़ की नहीं,जो जिन्दगी से मिला है मुझे । अपनों के बीच दर्द-ए-ग़म बस दिखाई नहीँ जाती ।। कौन कम्बख़्त चाहता है हर समय उदास रहने को । बस झूठी मुस्कराहट अब चेहरे पर लायी नहीं जाती ।। साथ छूटता गया उनका जो ख्वाब अपने से लगे थे । अब फ़िर वही सपनों की नगरी सजायी नहीं जाती ।। समझना मुश्क़िल है सुख-दुःख का फ़लसफ़ा क्या है । समझ जाओ भी मग़र औरों को समझाई नहीं जाती ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र श्रीवास्तव #meridiary
Chandan Bharati
#laफ्ज Sunane Ki Kala, Likhne Ko Prerit Karti Hai... सुनने की कला, लिखने को प्रेरित करती है... ©Chandan Bharati #Kala #chandanbharatiwrites #MeriDiary
#kala #chandanbharatiwrites #meridiary
read more