Find the Best कड़वासच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
writer Sunita.
कड़वा सच! हाथ की लकीरों पर हमने चलना छोड़ दिया, अटूट विश्वास करने वालों पर विश्वास करना भी छोड़ दिया। ©writer Sunita. #कड़वासच #Nojoto #No_1trending #No_caption #NO1_Trending #nojotoviral.
Disha Shantanu Sharma
चलो नवरात्रि आ गए कम से कम नौ दिनों तो लड़कियों को इज्जत बख्शी जाएगी #Yqquotes #yqdidi #yqbaba #yqhindi #lifequotes #नवरात्रि #कड़वासच
Rahul Saraswat
क्रिकेट के मैदानों से होकर तिरंगा तस्वीरों में उतर आया है अंदाजा हो 'राहुल' तारीख-ए-देशभक्ति लोगों को फिर याद आयी है #कड़वासच#yqdidi#yqbaba
@RKSanjeevSuman
कड़वा सच सच कहना सब को आता है, पर सच सुनना किसी को नहीं आता है..!! ©Sanjeev Suman #कड़वासच #Nojoto
Shivani Tamta
दिल का दिल से कैसा रिश्ता। यहां तो सिर्फ पैसे से पैसों का रिश्ता है ©Shivani Tamta #कड़वासच
Pratibha Dwivedi urf muskan
*प्रतिभा उवाच* जब योग्य उम्मीदवारों को फालतू के नियम बनाकर अयोग्य घोषित करेंगे तो ऐसा ही होगा , बेरोजगारी बढ़ेगी , भुखमरी बढ़ेगी , और देश का वो जनमानस वर्ग भूखा मरेगा या गलत तरीके से धन कमाने लगेगा जो इज्जत की नौकरी करके अतीत में अपना और अपने परिवार का पेट पालता था.. उदाहरण के लिए 2009 में जो एम. एड. डिग्री ले चुके हैं और 6-7 वर्ष का बी.एड.प्रोफेसर के पद पर स्थानीय कॉलेज में पढ़ाकर शिक्षण का अनुभव भी कर चुके हैं, लेकिन नये नियम के अनुसार अब उनके लिए पी.एच.डी. या नेट होना अनिवार्य है ,, तो उनका क्या होगा जो ओवर एज हो चुके हैं । उनके पढ़ाये विद्यार्थी आज दक्ष शिक्षक बन चुके हैं और बीते कल के प्रोफेसर अब उस नौकरी के अधिकारी ही नहीं रहे, जो वो 6-7 साल कर चुके हैं , उनके अनुभव की कोई वैल्यू नहीं ,, पहले वही अथराइज्ड प्रोफेसर थे ,, अब ओवर एज हो चुके बेरोजगार हैं ,,हाथों से नौकरियाँ छीनने वाले नौकरी देने की बात करते हैं बोलो,,,अरे अभी क्या भविष्य देखिए बहुत अंधकारमय है .. पढ़े-लिखे कंगालों की बाढ़ आयेगी अब देश में और ऐसे ही लोग कालांतर में शातिर अपराधी भी बनेंगे,, और इसके ज़िम्मेदार वो फालतू के सरकारी नियम होंगे ,, जो 40% वाले को योग्य और 90% वाले को अयोग्य समझते हैं ,, सिर्फ जाति के आधार पर, और सो काल्ड डिग्री के आधार पर,, *अरे देश समृद्ध तभी होगा जब हर उस हाथ में यथोचित रोजगार होगा जिसके वो काबिल है । और हर विभाग की नौकरियों से अधिकतम आयु सीमा का बंधन हमेशा के लिए समाप्त होगा , अन्यथा पढ़ा लिखा भिखमंगा , और शातिर अपराधी भारत देखने के लिए तैयार रहिए ।* लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश ( 26 अप्रैल 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #कड़वासच #प्रतिभाउवाच #प्रतिभा #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो POOJA UDESHI Vidushi Sarita Gupta Neha Tiwari Neha Poonita Sharma
#कड़वासच #प्रतिभाउवाच #प्रतिभा प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो POOJA UDESHI Vidushi Sarita Gupta Neha Tiwari Neha Poonita Sharma
read moresûmìt upãdhyåy(løvë flūtê)
👍जिंदगी का एक कड़वा सच जितना झुकोगे उतना ये दुनिया झुकाएगी तो कभी झुकना मत मेरे दोस्त यहां सरीफों का जमाना नहीं मार जाएंगे लेकिन किसी के आगे jhukenge नहीं ये मंत्र मान लो🤘🤘 जय श्री कृष्णा🙏🙏 ©sumit upadhyay झुकना मत ये याद रखना राधे राधे 🙏🙏 #जिंदगी #कड़वासच
Sheel Sahab
झूठ बोलकर मीठा बनने से अच्छा है.. कि आप.. सच बोलकर कड़वे बन जाओ, लोग आप पर ज्यादा भरोसा करने लगेंगे. #कड़वासच #nirmalattri #pratibhatiwari #ravinandantiwari #arunshuklarjun #alkatandon
Adv. saras shivanujaa
(दर्द एक लड़की होने का) माता पिता का लड़के से प्यार और लड़की से, दुर्व्यवहार इस दुनियां में कब तक चलेगा???? अाज भी भेद भाव किए जाते हैं, लोग समझ रहे हैं कि वो बहुत मॉडर्न भारत में रहते हैं। पर्दा प्रथा में आज भी कई लड़कियों की जान चली गई, लड़की से कहते है सब की घूंघट नहीं किया क्यों , तू अब इतनी बेशरम हो गई। घर के है भेड़िए उसकी आबरू खेलते हैं, अरे कल ही के अखबार में पढ़ा मैने, कैसे भाई सगी बहन की इज्जत उतारते हैं। मन कटुता से भर गया है कैसी ये नफ़रत की खाई है, बेटी से कहते है सब तू पराए घर से अाई है। इन दुष्टों पर अब तू ही मां प्रहार कर??? घोर कलयुग छाया है अपनी बेटियों की पुकार सुन। कानून तो अंधा है कैसे उस पे विश्वास करू, चार दिन में छूटा आरोपी फिर से एक बेटी को जलाने, कैसे में कहूं मैं हे ! धरती माता कि मै भी आजाद हूं। (Saras.k27jl) #कड़वासच
Shubham malik real
फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर कलम का आशिक़ हूं कलम का गुरूर वक्त मिले तो पढ़ना जरूर बुरा लगे तो दरकिनार के देना अच्छा लगे तो आगे भी पढ़ना हजूर बस फुरसत मिले तो पढ़ना जरूर #कड़वासच