Find the Best लालबहादुरशास्त्री Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
Men walking on dark street निरंकुश हर सत्ता को जनता का जवाब जनता को पंगु बनाती फ्री का राशन, और फ्री विद फियर का भाषण नही, मेहनत के बुते कमाई हुई दाल रोटी, काम, मकान और रोज़गार चाहिए। हमें अनेकों धार्मिक स्थलों से ज़्यादा, महाविद्यालय और अस्पताल चाहिए, लघु परंतु प्रभावी व्यवसाय के साथ, अच्छी शिक्षा अच्छा शासन चाहिए। ये जात-पात ऊंच-नीच की जंग नही, मानवता एवं एकता का संग चाहिए, लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही नही, एक और लाल बहादुर शास्त्री चाहिए। ©अदनासा- #हिंदी #भाषण #लोकतंत्र #देश #शासन #Emotional #नेता #लालबहादुरशास्त्री #Instagram #अदनासा
अदनासा-
जय जवान जय किसान जय विज्ञान ओ भारत के सच्चे अग्रदूत हमारे श्री लाल बहादुर शास्त्री जी आप वास्तव में महान एवं अदभुत दूरदर्शी आदर्श नेता थे जो देश के हर जवान और किसान का अद्वितीय मेल करवा दिया निष्कर्ष वर्तमान में विज्ञान ने चंद्रमा पर तिरंगे को लहरा दिया ©अदनासा- #भारत #लालबहादुरशास्त्री #HBDShastriJi #लालबहादूरशास्त्रीजी #हिंदी #Instagram #Pinterest #Facebook #नेता #अदनासा
Ada
आपकी सादगी का कोई जवाब नहीं.. धरती माँ के लाल ऐसे, जहाँ तुम जैसा कोई इंसान नही.. सदा की सेवा इस देश की मिट्टी की तुमने, जहाँ लालच स्वार्थ का कोई रहा स्थान नही.. रही बागडोर देश की हाथ तुम्हारे, धरती माँ को रहा तब तक गर्व सदा.. काश ! एक लाल आज भी तुम जैसा होता कोई, जो माँ भारती की रखता लाज सदा.. बिकने न देता कभी इस मिट्टी को, लालच,भ्रष्टाचार से न बोझिल होती धरती कभी, न दुष्टों की होती फ़ौज यहाँ.. न वीर सपूतों की होती शहादत कभी… #लालबहादुरशास्त्री #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#लालबहादुरशास्त्री #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreVaghela Jateen
बने भले ही प्रधानमंत्री देशके जी गए जिंदगी सादगी से पहन कर खादी स्वदेशी कहलाए वे राजनेता होकर भी देशप्रेमी दिखलाए कर दिया समर्पित देश को जीवन अपना लेकर भारत के नाम को दुनिया में गुंजाया #yqdidi #yqbaba #जन्मजयंती #लालबहादुरशास्त्री #lalbahadurshastri #yqhindi
अनिता कुमावत
सुखे मरुस्थल में जैसे खिला कोई गुलाब हो आप !!!! लाखों सितारों के बीच चमकता आफताब हो आप !!!! नमन 🙏🙏🙏🙏 छोटा सा था कद , बहुत बड़ा था पद सादा जीवन उच्च विचार, सदा रही आपकी पहचान ...!!! 2 अक्टूबर का महत्व इसलिए भी अधिक है कि आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी होता है। सादा जीवन उच्च विचार की युक्ति को चरितार्थ करता हुआ उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा स्रोत है। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान कर्मयोगी को योरकोट परिवार नमन करता है। #लालबहादुरशास्त्री #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
छोटा सा था कद , बहुत बड़ा था पद सादा जीवन उच्च विचार, सदा रही आपकी पहचान ...!!! 2 अक्टूबर का महत्व इसलिए भी अधिक है कि आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी होता है। सादा जीवन उच्च विचार की युक्ति को चरितार्थ करता हुआ उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा स्रोत है। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान कर्मयोगी को योरकोट परिवार नमन करता है। #लालबहादुरशास्त्री #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreRitesh shukla
तुम थे भारतमाता के प्यारे लाल, तुम्हारी बहादुरी के किस्से सुने हैं हमने एक हजार। पाकिस्तान को धूल चटाई, भारत की गाथा फैलाई, बने बहादुर भारत के लाल, जय हों तुम्हारी हजार बार।। 2 अक्टूबर 1904 में जन्मे श्री लालबहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वह 9 जून1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद उन्हें उनकी बेदाग़ छवि के कारण प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 1962 में भारत पहले ही चीन के साथ हुए युद्ध में हार चुका था जिस के मद्देनज़र पाकिस्तान ने भारत को कमज़ोर आँकते हुए 1965 में भारत पर हमला कर दिया लेकिन शास्त्री जी क
2 अक्टूबर 1904 में जन्मे श्री लालबहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वह 9 जून1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद उन्हें उनकी बेदाग़ छवि के कारण प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। 1962 में भारत पहले ही चीन के साथ हुए युद्ध में हार चुका था जिस के मद्देनज़र पाकिस्तान ने भारत को कमज़ोर आँकते हुए 1965 में भारत पर हमला कर दिया लेकिन शास्त्री जी क
read moreSikandar ( Firaq Kherwari )
लाल बहादुर , तेरी शान । जय जवान , जय किसान । तूने दिया शास्त्री सोमवार का नारा । देश को हर स॔कट से उबारा । देश सेवा मे , दे दी जान । जय जवान , जय किसान । #लालबहादुरशास्त्री #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#लालबहादुरशास्त्री #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreAbid
आपका कद छोटा मगर सम्मान बोहोत बड़ा है 2 अक्टूबर का महत्व इसलिए भी अधिक है कि आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी होता है। सादा जीवन उच्च विचार की युक्ति को चरितार्थ करता हुआ उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा स्रोत है। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान कर्मयोगी को योरकोट परिवार नमन करता है। #लालबहादुरशास्त्री #yqdidi #YourQuoteAndMine #magentazone Collaborating with YourQuote Didi
2 अक्टूबर का महत्व इसलिए भी अधिक है कि आज ही के दिन भारत के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस भी होता है। सादा जीवन उच्च विचार की युक्ति को चरितार्थ करता हुआ उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए अद्भुत प्रेरणा स्रोत है। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान कर्मयोगी को योरकोट परिवार नमन करता है। #लालबहादुरशास्त्री #yqdidi #YourQuoteAndMine #magentazone Collaborating with YourQuote Didi
read moreMridul Kumar ojha
नमन बहादुर राजनीति के सच्चे शान्त सितारे आभा देख मिटा करते थे भारत के अँधियारे जिसको सत्ता मोह नहीं जन-जन का प्यारा था और किसानों बीच सदा ही उसका उजियारा था चकाचौंध से भरी राह पर जय-जवान गायक था जय-किसान कह भूख मिटाने का वह परिचायक था दीप्त भाल पर रहा समुन्नत मर्त्य लोक मेटा था वह सपूत था मातु भारती का सच्चा बेटा था।। #लालबहादुरशास्त्री #2october #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #naman #kumarmridul