Find the Best बारूद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutफिल्म बारूद के गाने, बारूद लईका के माई, बारूद का आविष्कार, बारूद meaning in english, बारूद दिल पंजाबी सॉन्ग,
Azaad Pooran Singh Rajawat
"बारूद के धमाकों से कहीं अधिक तेज होती है मेरे दिल से निकली मोहब्बत की आवाज रात के अंधेरे को ही नहीं जिंदगी के अंधेरे को रोशन कर देती है मेरे दिल से निकली मोहब्बत की आवाज बारूद के धमाकों से कहीं अधिक तेज होती है मेरे दिल से निकली मोहब्बत की आवाज।" रचनाकार:- आजाद पूरण सिंह राजावत बैनाड़ रोड, जयपुर, राजस्थान। ©Azaad Pooran Singh Rajawat #बारूद के धमाकों से कहीं अधिक तेज होती है#
#बारूद के धमाकों से कहीं अधिक तेज होती है#
read morePawan Thakur
हौसला #बारूद रखते हैं, वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं। हस्ती तक मिटा दे दुशमन की, हम फौजी है# फौलादी जिगर रखते हैं।। जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩 ©Pawan Thakur #army #Indian #India #Love #proud #Nojoto #Armylover
#army #Indian #India Love #proud #Armylover
read moreDeepaksaini
हौसला #बारूद रखते हैं #वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं…. #हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं। #जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩 ©Deepa Saini ARMY LOVER
ARMY LOVER
read moreरजनीश "स्वच्छंद"
मेरी प्यासी कलम।। कलम घूमती प्यासी थी, दवात भरी रोशनाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। कौन जला था, कौन बचा था, कौन तटस्थ मूक-द्रष्टा था। किस मुख बदली, किस मुख बारिश, कौन बैठ पार्श्व गरजता था। शोर जो कानो तक ना पहुंचा, चीर हृदय वो जाता था। लील रहा जो सूर्य था मुख में, वो दानव या बिधाता था। उन्मुक्त कलम लिख पाती कैसे, मोहपाश ने जकड़ा था। विकर्ण बना था मैं रण में, अंतर्मन चलता झगड़ा था। किसने किया था नंगा मुझको किसने लाज बचाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। बेधड़क कलम तब चलती थी, जब तक जग से अनजाना था। वो बचपन का अल्हड़पन, जब तक ना हुआ सयाना था। आज जो दुनिया देखी है, कलम कांपती शब्दों से। वो इसकी क्या सुन लेंगे, जो अनभिज्ञ रहे प्रारबधों से। खुली आंख जो सोया है, उसको क्या घड़ी जगाएगी। जो बदली गरजती विचर रही, कब बूंदों की झड़ी लगाएगी। तम की बदली घनघोर रही, कब रौशनी छाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। उनकी कहानी कौन लिखे, जो शिथिल मौन से दिखते हैं। प्रत्यक्ष परोक्ष में भेद नहीं, जो निमित गौण से दिखते हैं। किन शब्दों का चयन करूँ, कि कलम भी किसपे दम्भ भरे। किस यज्ञ-जोत की करूँ अर्चना, जो रौशन जग अविलम्ब करे। किस माथे जा तिलक करूँ, जा किस भुज मैं प्राण भरूँ। किस विधा में कलम चले ये, किस विधि लेखन-त्राण करूँ। दिनकर मुझको मिला नहीं जिसने अलख जगाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। ©रजनीश "स्वछंद" मेरी प्यासी कलम।। कलम घूमती प्यासी थी, दवात भरी रोशनाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। कौन जला था, कौन बचा था, कौन तटस्थ मूक-द्रष्टा था। किस मुख बदली, किस मुख बारिश,
मेरी प्यासी कलम।। कलम घूमती प्यासी थी, दवात भरी रोशनाई थी। बिन माचिस बिन बारूद के इसने आग लगाई थी। कौन जला था, कौन बचा था, कौन तटस्थ मूक-द्रष्टा था। किस मुख बदली, किस मुख बारिश,
read moreकपिल
आज क्या लिखूं निशब्द हूँ मैं इस घिनौने कृत्य से स्तब्ध हूँ मैं निराश हूँ आज अपने हिंदुस्तानी होने पे निराश हूँ आज पुलवामा में अपने जवानों के एक कहानी होने पे सुबह तक जिनके कंधो पे तिरंगा था शाम ढले उनका ही शरीर चीथड़ों में आधा नंगा था कैसे देंगे हम जवाब इन जवानों के परिवार को इस शहादत का बदला तो लेना होगा सरकार को वो अकेला लड़ ना पायेगा हमें भी वार करना होगा इन कुत्तो के सर काटने को अब हमें ही तलवार बनना होगा ""तुम राख हो चले हो मेरे जवानों वो उसी राख़ से बारूद बनायेगा कसम है तुम्हारे खून के एक एक कतरे की वो उसी बारूद से एक एक आतंकी को ज़िंदा जलायेगा"" ©कपिल #NojotoQuote श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि
read moreParul Sharma
#स्वतंत्र #जयहिन्द #वंदेमातरम् चलो अपनी असलह रूपी कलम को बारूद से लबरेज कर लें,और दाग दें दुश्मनों और गद्दारें के तन पर कि शब्दों के बम रूपी गोले लहूलुहान कर दें,ध्वस्त कर दें उनके नापाक इरादों को। सुना है............
#स्वतंत्र #जयहिन्द #वंदेमातरम् चलो अपनी असलह रूपी कलम को बारूद से लबरेज कर लें,और दाग दें दुश्मनों और गद्दारें के तन पर कि शब्दों के बम रूपी गोले लहूलुहान कर दें,ध्वस्त कर दें उनके नापाक इरादों को। सुना है............
read moreParul Sharma
खुद को जलाकर दूसरों राख कर देना। तुम्हें ही मुबारक हो बारूद से आग होना। पारुल शर्मा #कुछ_लोग_ऐसे_भी #2liner #nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi# #कवि#life#notojohind#शायर#कवि#life#जीवन#आग#बारूद#मुबारक#राख#जलाना
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited