Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गोपी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गोपी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअहम और गोपी की शादी, गोपी की इच्छा क्या थी, अहम और गोपी का डांस, गोपी की कॉमेडी, मीरा ने गोपी को,

  • 11 Followers
  • 206 Stories

धाकड़ है हरियाणा

#गोपी जावला भजन गायक #माँ अम्बिका आश्रम कोट रोड़ भिवानी

read more

Udit Narayan Mishra

शुभ'म

करताल-झाल-चौताल बजाए,
गाए कबिरा-लगाए अबिरा,
सखि ऊ किशन-सजन कब लौटिहं रे ??

ई मन मुस्कात-ऊ गगन हरिसात,
उईं उनकै रूप मन में मचावे उत्पात,
सखि ऊ किशन-सजन कब लौटिहं रे ??

गईल-गईल कए माघ गईल,
बीतल भईल ऐसस कईयों फाग,
सखि ऊ किशन-सजन कब लौटिहं रे ??

जन बरसान में बरसावे आँखी से पानी,
मथुरा में नाही खेले,वृन्दावनओं मे देखले बानी
सखि ऊ किशन-सजन कब लौटिहं रे ??

©Sp"रूपचन्द्र"✍ #गोपी, #अवधी ,#ब्रज ,#भोजपुरी

#holi2021

RadhakrishnPriya Deepika

"वल्लभ" आप सभी ने ये नाम तो सुना होगा लेकिन वल्लभ श्री कृष्ण जी नही बल्कि राधा जी थी राधा जी कृष्ण बनकर कृष्ण के जीवन को जीना चाहती थी इसलिए राधा रानी ने वल्लभ जी के स्वरूप में कृष्ण जी के जीवन को जिया था और कृष्ण जी ने एक गोपी बनकर राधा के जीवन को जिया था। श्री राधावल्लभ की जय हो🙏💞 #राधा #कृष्ण #वल्लभं #गोपी #लीलाएं Kaju Gautam Vasudha Uttam Priya dubey Siya Pandey Hiyan Chopda

read more

अनजानी

रतनेश पाठक_ Protest Writer

nojoto #nojohindi #poem #Quotes #HAPPYKRISHNAJANMASHTAMI मोरी तो बस इक ही राधा तोरे बिन रह जाऊँ आधा ना मोरी कोई रुक्मणी ना कोई गोपी और बाला

read more
Happy Janmashtami हे कृष्णा मोरी तो बस इक ही राधा 
तोरे बिन रह जाऊँ आधा 
ना मोरी कोई रुक्मणी 
ना कोई गोपी और बाला 
ना मैं कोई कृष्ण कन्हैया 
ना ही कोई गोपाला 
ना जानु मैं बंसी बजाना
ना ही जानु स्वांग रचाना
जानु तो बस इतना कान्हा 
मोरी तो बस इक ही राधा 
मोरी तो बस इक ही राधा
सुन मोरे ओ कृष्ण कन्हैया 
ओ मोरे हाँ बंसी बजाईया 
रूठ गयी है राधा मोरी 
चंचल चितवन नंदन गोरी
कैसे उसे मनाऊ मैं 
हाँ अपना उसे बनाऊ मैं  
कुछ तो स्वांग रचा जा मोहन
राधा मोरी बना जा मोहन
बिन राधा मैं रह ना पाऊँ
कैसे ये जीवन मैं बिताऊँ
इतना करम तो कर दे कान्हा
उस संग मिलन तो कर दे कान्हा 
कि मोरी तो बस इक ही राधा 
तोरे बिन रह जाऊँ आधा
ना मोरी कोई रुक्मणी 
ना कोई गोपी और बाला
मोरी तो बस इक ही राधा
मोरी तो बस इक ही राधा  ............ 
☝️ मेरी कलम कुछ कहती है☝️
☺️ रतनेश पाठक ☺️ #nojoto #nojoHindi #poem #quotes #happykrishnajanmashtami 

मोरी तो बस इक ही राधा 
तोरे बिन रह जाऊँ आधा 
ना मोरी कोई रुक्मणी 
ना कोई गोपी और बाला

Deepak Sisodia

#Krishna

read more
गोपिन माध्य में ग्वाला गिरधर 
मधुर मनोहर मोहन मधुकर 

रात प्रहर प्रभु चंद्र सो शीतल 
भोर भयो प्रभु उदित दिवाकर 

नृत्य करेहु गऊ गौ संग ग्वाला 
गोपिन्ह ताल दे नाचै नटवर 

जित जित गोपी उत उत ग्वाला 
व्याप्त है सर्व में रूप सुधाकर 

राधा गोपी ग्वाल है कृष्णा 
प्रेम मगन सब लोक चराचर 

पृष्ठ पलक कर मोरे कन्हैया 
नयना रूप रचै मुरलीधर #krishna

हिमपुत्री किरन पुरोहित

आज है विश्व संगीत दिवस विश्व संगीत दिवस की ढेरों शुभकामनाएं #धुन #Music #musicday #Radha #Krishna #kiranpurohit #lovequots #कृष्ण #गोपी

read more
धुन मोहिनी धुन पर मोहना,
जाती गोपी दौड़ 
मगन प्रेम धुन में बनीं, 
पुनः न आए बौड़
💚💛💜 आज है विश्व संगीत दिवस
विश्व संगीत दिवस की ढेरों शुभकामनाएं

 #धुन #music #musicday #radha #Krishna #kiranpurohit #lovequots #कृष्ण #गोपी

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 40 - बतंगा 'यह तो बतंगा है।' कन्हाई ने कहा और सखाओं की ओर दौड़ गया। नन्हें से नन्द-नन्दन को नाम रखना बड़ा अच्छा आता है। यह गायों, वृषभों, बछड़े-बछड़ियों का, कपियों का, श्वानों का, पक्षियों का, कौओं तक का बडे प्यार से नामकरण करता है, लेकिन कन्हाई अभी है ही कितना बड़ा कि इतने सारे नामों को स्मरण रख सके। कल जिसका नाम इसने उज्जवल रखा, आज उसी को सुबोध कहने लगेगा। अटपटे नाम तो गोपियों के - अपने को खिझाने वाली गोपियों के रखता है - नित्य नये नाम। अब आज इस गोपी का नाम इसने बतंगा रख दिया।

read more
।।श्री हरिः।।
40 - बतंगा

'यह तो बतंगा है।' कन्हाई ने कहा और सखाओं की ओर दौड़ गया।

नन्हें से नन्द-नन्दन को नाम रखना बड़ा अच्छा आता है। यह गायों, वृषभों, बछड़े-बछड़ियों का, कपियों का, श्वानों का, पक्षियों का, कौओं तक का बडे प्यार से नामकरण करता है, लेकिन कन्हाई अभी है ही कितना बड़ा कि इतने सारे नामों को स्मरण रख सके। कल जिसका नाम इसने उज्जवल रखा, आज उसी को सुबोध कहने लगेगा। अटपटे नाम तो गोपियों के - अपने को खिझाने वाली गोपियों के रखता है - नित्य नये नाम। अब आज इस गोपी का नाम इसने बतंगा रख दिया।

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 16 - ऊधमी मैया यशोदा का लाल ऊधमी बहुत है। कब क्या ऊधम करेगा, कुछ ठिकाना नहीं रहता। इससे कुछ खटपट किये बिना रहा नहीं जाता है और लड़कियों को चिढाने, तंग करने का तो जैसे इसे व्यसन है। लडकियाँ भी तो ऐसी हैं कि इससे दूर नहीं रह पाती, किन्तु इसमें बेचारी लड़कियों का क्या दोष है। यह भुवनमोहन है ही ऐसा कि इससे दूर तो पशु-पक्षी भी नहीं रह पाते, मनुष्य कैसे दूर रहेगा। गोपकुमार प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व ही नन्दभवन आ जाते हैं। जागते ही उन्हें कन्हाई के समीप पहुँचने की धुन चढती है। मातायें

read more
।।श्री हरिः।।
16 - ऊधमी

मैया यशोदा का लाल ऊधमी बहुत है। कब क्या ऊधम करेगा, कुछ ठिकाना नहीं रहता। इससे कुछ खटपट किये बिना रहा नहीं जाता है और लड़कियों को चिढाने, तंग करने का तो जैसे इसे व्यसन है।

लडकियाँ भी तो ऐसी हैं कि इससे दूर नहीं रह पाती, किन्तु इसमें बेचारी लड़कियों का क्या दोष है। यह भुवनमोहन है ही ऐसा कि इससे दूर तो पशु-पक्षी भी नहीं रह पाते, मनुष्य कैसे दूर रहेगा।

गोपकुमार प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व ही नन्दभवन आ जाते हैं। जागते ही उन्हें कन्हाई के समीप पहुँचने की धुन चढती है। मातायें
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile