Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आत्मनिर्भरता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आत्मनिर्भरता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआत्मनिर्भरता meaning in hindi, आत्मनिर्भरता का अर्थ हिंदी, आत्मनिर्भरता निबंध का सारांश, आत्मनिर्भरता पर कहानी, आत्मनिर्भरता पर श्लोक,

  • 15 Followers
  • 19 Stories

Chetna Vinay Tiwari

Soulmate (Yuhee)

नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

read more
सदियों से चली आ रही है 
अंदर के अंधकार को दूर कर 
खुद से मुलाकात हो 
एक आत्म मंथन से गुज़र 
आसमान आत्मनिर्भर का
देख यूँही बनाऊं तस्वीर नवीं  नमस्कार लेखकों🌸

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । 

आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। 

Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

Priyanka P

आर्थिक आत्मनिर्भरता ही पर्याप्त नहीं 
       श्रेष्ठ जीवन के लिए 
कर्म और विचार से आत्मनिर्भर बनिये

💐शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं💐 #yourquotes
#yourquotedidi
#आत्मनिर्भरता
#शिक्षकदिवस
#Teachersday

Nidhi Adhyaru

जब भी ज़िदगी मे हार मिले,
तब एक बार अपने पिछे खडे लोगो को देख लीजिए ।
उससे जो आत्मविश्वास मिलेगा वो लाजवाब होगा। #आत्मनिर्भरता #yqdidi #hindiquotes #yqbaba #yqquotes

Dr Upama Singh

नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

read more
अपना हर काम खुद करूं
आलस्य को दूर भगाऊं
आत्मविश्वास रख मन में
आत्मनिर्भर बन मैं अपनी 
एक अलग पहचान बनाऊं। नमस्कार लेखकों🌸

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । 

आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। 

Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

दि कु पां

नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

read more
हर किसी की तू है पहली और प्यारी महबूबा,
ना कोई चाहें  किसी पर निर्भर हो कभी जीना,
जो मिल जाए तू तो ज़रूरत अनुसार रंग भर अपने जीवन में, शुरू करें सब कोई जीना..   नमस्कार लेखकों🌸

आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियआत्मनिर्भरता । 

आत्मनिर्भर होने का अर्थ है सक्षम होना, अपने फैसलों को ले कर मंज़िल तक के सफ़र के लिए ख़ुद पर भरोसा होना। आत्मनिर्भर व्यक्ति ना केवल ख़ुद आगे बढ़ता है बल्कि दूसरों की भी अपने कर्म द्वारा प्रेरित करता है। 

Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और आत्मनिर्भरता के प्रति अपने विचार प्रकट करें।

Ek villain

#आत्मनिर्भरता की ओर आर्थिक #Pinnacle

read more
भारत के वस्त्र समेत तमाम स्थानीय उत्पादक आरंभिक सदियों से लेकर 18 वीं शताब्दी तक के आरोपी मनोवैज्ञानिक इस तरह प्रभावित जमाए रखें कि प्रत्येक आलखंड में पश्चिम बुद्धिजीवी किसी ना किसी तरह का विकल्प करते दिखाई दे रहे ऐसे नहीं थे जो भारतीय कला और शिल्प उद्योग से जुड़ी मान्यता को दर्शाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भरता भारत के लिए लोकल लोकल की अनिवार्यता पर बल दिया है जो आज का इतिहास के पन्ने मस्ती के पटल पर भारत के विकास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के उत्पादों का रोजगार में सफल हुआ है इसकी सफलता संभावना और भावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों को प्रेरणा लेने की सलाह दी है सांस्कृतिक विकास क्रम में भारत ने अपनी संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का विकास तो किया ही है साथ ही ज्ञान विज्ञान कला तथा उधमी की एक शैली का विकास किया है जो भारत के विशिष्ट पहचान बनी है लेकिन पहुंची राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं कला की इतनी मजबूत आधार रखी है कि भारत में नागरिकता हासिल तक ले जाने में सफल

©Ek villain #आत्मनिर्भरता की ओर आर्थिक

#Pinnacle

Ek villain

#आत्मनिर्भरता खुद के ऊपर होनी चाहिए Love

read more
हमें अपना काम स्वयं ही करना चाहिए किसी पर आश्रित रहना अच्छी बात नहीं है किसी के भरोसे रहने पर मन में संदेश बना रहता है मन में संदेश एवं चित्र नूतन होना मानव जीवन के उत्थान में बाधक है मनुष्य को परमात्मा ने दिमाग हाथ पैर किसी पर आश्रित रहने के लिए नहीं दिया बल्कि उनका प्रयोग कर कर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दिया है नहीं करने वालों के लिए हर काम कठिन है और असंभव होता है करने वालों के लिए हर कार्यशाला एवं संभव है किसी पर आश्रित होने का अर्थ केवल व्यक्ति आलसी कमजोर और गैर जिम्मेदारी ऐसा व्यक्ति कभी आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास ही नहीं बन सकता स्वयं पर भरोसा करना स्वयं के पैरों को मजबूत करना दूसरों पर आश्रित ना होना स्वयं के पैरों को कमजोर करना है कर्म योग हर कार्य में सफल होता है क्योंकि उससे चुनौती से लड़ना सिखाया है चुनौतियों से भागने वालों से हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए ऐसे लोग धरती पर बोझ बन कर जीते हैं यह जीवन का रहता का प्रदर्शन करने के लिए नहीं बल्कि बहादुर परिश्रम विवेक हिना बनने के लिए मिला है व्यक्ति स्वयं का इतिहास रचते हैं और युग की धारा को मोड़ने में कारगर सिद्ध होते हैं हर व्यक्ति को आना चाहिए स्वयं की जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहिए और

©Ek villain #आत्मनिर्भरता खुद के ऊपर होनी चाहिए

#Love

Ek villain

#आत्मनिर्भरता का सबक सीखने वाला युद्ध #VantinesDay

read more
यूक्रेन पर अपने हमले को रोकने विश्व सैन्य अभियान का नाम दिया राष्ट्रपति पुतिन को पूरा भरोसा था कि जिससे उनकी सेना ने कर्मियों को जीत लिया वैसे ही यूक्रेन को भी 3 दिन में ध्वस्त कर देगी उनके एक लिए अफसोस जनक रहा है कि महीने भर तक भारी भरकम सैनी हमले के बावजूद यूक्रेन के प्रमुख शहरों में रिपीट नहीं बन पाई यहां तक कि रूस ने हाई पर सैनिक में शाम तक का सहारा लिया लेकिन यूक्रेन के सैन्य बल नागरिकों और राजस्थान में मजबूती से प्रतिरोध किया शास्त्र कारागार की वजह देशभक्त और लोकतंत्र के प्रति उन्हें प्रेम में उनकी शक्ति प्रदान की जो से स्थान और संस्था मानव जीवन पर आघात से भी आ प्रभावित है अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता थॉमस सेलिंग के अनुसार कोई टकराव वास्तव में नीति नीतियों के बीच राजनीतिक मुकाबला होता है जो अपनी पसंद के विकल्प को लेकर उसकी कीमत पर और फायदों को तोलता है पूरे विश्व यूक्रेन युद्ध की विभीषण के ऊपर देशी बना हुआ है सहानुभूति को शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया जा रहा है

©Ek villain #आत्मनिर्भरता का सबक सीखने वाला युद्ध

#VantinesDay

Ek villain

#आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता #LostInSky

read more
आर्थिक चुनौतियों का सामना शीर्षक से लेख अपने आलेख में संजय गुप्ता ने रूस युद्ध सिगरेट पर हमले से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक व्यवस्था का यथार्थ मिलन किया करो ना महामारी से त्रस्त सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को रूस और यूक्रेन के मध्य छिड़ी जंग से अब तबाह कर दिया गया रूस पर अमेरिका के सहयोगी देशों का द्वारा प्रतिबंध लगाना कच्चे तेल के दाम पर भारी वृद्धि से भारत समेत तमाम देश में गाय की मार झेल रहे हैं ऐसे में तमाम देश में व्यवस्था चलने और आम जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए सरकारों के पसीने छूट रहे हैं भारत जैसे देश में आम लोगों को पेट्रोलियम उपयोगकर्ताओं को राज्य सरकारों को मिलकर व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करना चाहिए जिससे बढ़ती महंगाई की मार से आम जनता को बचाया जा सके अभियान को बढ़ावा देकर देश को आना चाहिए

©Ek villain #आत्मनिर्भरता से निकलेंगे रास्ता

#LostInSky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile