Find the Best प्रारब्ध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्रारब्ध का अर्थ,
Deepa Didi Prajapati
हे प्रकृति बेशक असंख्य उत्तर होंगे मेरे एक प्रश्न के आपके पास, लेकिन निर्दोषों - सज्जनों को बेवजह सताया देख, आपका प्रारब्ध रूपी खेल अनुचित है। अपने होने का एहसास कराने का कैसा तरीका है यह? ©Deepa Didi Prajapati #प्रकृति #प्रारब्ध
Deepa Didi Prajapati
परमपिता परमात्मा के, जो देवी - देवता रूपी कार्यकर्ता हैं क्या उनमें भी कुछ ईमानदार और कुछ रिश्वतखोर होते होंगे? सज्जनों - दुर्जनों की स्तिथि देखकर तो यही लगता है। कंस सम लोगों के कारण कुछ मासूम कृष्ण और कन्याएं बाल्यकाल से ही प्रारब्ध के नाम पर दुःखों से घिर जाते हैं। ©Deepa Didi Prajapati #ईश्वर #देवी- देवता #प्रारब्ध
Deepa Didi Prajapati
उन अवगुणों ने भी मुझे ,कृतकृत्य कर दिया जिन्हें संवारने हेतु ,मुझे मेरे सद्गुरु का सानिध्य मिल गया। प्रारब्ध कटने लगे, सद्कर्मों का पुष्प खिल गया। ©Deepa Didi Prajapati #प्रारब्ध _के_कर्म#काटते_हैं_सद्गुरु
#प्रारब्ध _के_कर्मकाटते_हैं_सद्गुरु
read moreR K Mishra " सूर्य "
प्रश्न का जवाब प्रश्न कहां होता है काटता वही है व्यक्ति जो बोता है प्रारब्ध बहुत कुछ होता है लेकिन प्रबल पुरुषार्थ ने सदा इसे रोका है प्रश्न का जवाब...... प्रारब्ध का कभी पौरुष नहीं होता ये सदैव ही सबको देता धोखा है हर दुःख का कारण बनता है ये और दिशा दिखाता यह लोचा है प्रश्न का जवाब...... वर्तमान में होता असीम ताकत ये आध्यात्मिक बल का पुरोधा है रोकर जीवन क्यों काट रहे "सूर्य" पाया वही जो तप का बीज रोपा है प्रश्न का जवाब...... ©R K Mishra " सूर्य " #प्रारब्ध#पुरुषार्थ Rama Goswami Puja Udeshi Sethi Ji अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
#प्रारब्ध#पुरुषार्थ Rama Goswami Puja Udeshi Sethi Ji अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
प्रारब्ध की बात है, उपलब्ध हो न हो। तुम्हें पाके ये मरता - बुत, स्तब्ध हो न हो। जैसे सांप सूंघ गया हो, आस्तीन तो है, तुम क्या हो - सांप ! दूध पिलाना,नाग- पंचमी, तुम पर मन यूं लुब्ध हो न हो। ©BANDHETIYA OFFICIAL #प्रारब्ध ! #kitaabein
Divya Thakur
कैसे एक घटना पूरे घटनाक्रम को जन्म देती है और कई घटनाक्रमों के समूह एक पूरे जीवन को इच्छा और कर्म कैसे सारा खेल रच देते हैं! ©Divya Thakur #विस्मय #प्रारब्ध #जीवन
Sunil Zarikar
नियतीचा खेळ वेगळाच असतो.. कितीही चारीत्रवान, कर्मयोगी असला तरी तो नियती समोर हारतो.. देवही नियती समोर हारतो तर आपण काय करू शकतो.. माणूस म्हणून फक्त प्रयत्न करायचे सोडुन नियती बदलण्यात स्वतःला व्यस्त करतो.. सुप्रभात लेखिका आणि लेखाकांना आजचा विषय आहे नियती. आणि नियती म्हणजे प्रारब्ध,प्राक्तन... चला तर मग या विषयावरुन आज लिहा. #नियती #प्रारब्ध #collab #yqtaai Best YQ Marathi Quotes
Krish Vj
उन्माद के उन क्षणों में हम भूल जाते है पल भर के लिए नियति और प्रारब्ध अपने जो एक मित्र की भाति हमराह बनकर चलती है, अंत समय तक, जब तक हम अपने कर्मों के बंधन से मुक्ति प्राप्त नही कर लेते है!! #प्रारब्ध #प्रारब्ध_या_नियति #नियति #विधि #jivan
#प्रारब्ध #प्रारब्ध_या_नियति #नियति #विधि #jivan
read moreKrish Vj
टूटा हूँ अभी अभी पिघला है गुरूर मेरा थक कर बैठ गया जो चलता रहा एहसासों संग उम्र भर!! वक़्त की बेरुखी कहूँ या ख़ुद गर्जी मेरी ही दर दर भटकता हूँ पाने को तरसता हूँ वज़ूद ख़ुद का मैं!! सिमट गया हूँ मैं दायरा था समन्दर सा बिखर गया हूँ मैं जैसे टूट गया एहसास का फल अपने वज़ूद से!! क़िस्मत का दोष नही नियति है, कर्मों का है यह कैसा? बंधन लिप्त हुआ पीड़ा की निःस्वार्थ भक्ति में!! #पीड़ा #dard #karma #नियति #प्रारब्ध #ahsaas #feelings