Find the Best स्वरचितविचार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Pratibha Dwivedi urf muskan
*शिक्षक/लेखक* *शिक्षक से भी ऊँचा होता है लेखक क्योंकि लेखक स्व विचारों को लेखन के माध्यम से प्रसारित करता है जबकि शिक्षक लेखक के लिखे विचार को अपनी वाक कला के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाता है । लेखक किताबें गढ़ता है शिक्षक किताबें पढ़ता है । इसलिए सर्वप्रथम विचार जिसके मस्तिष्क में आया जिसने विचार को प्रेषित किया वही श्रेष्ठ है वही उच्च है ।* लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 24 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #लेखन #शिक्षक #विचारक #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटोहिंदी #diary Ruchi Rathore Ankita Tantuway pooja 9080 sharma insta Pooja Udeshi rasmi
#लेखन #शिक्षक #विचारक #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटोहिंदी #diary Ruchi Rathore Ankita Tantuway pooja 9080 sharma insta Pooja Udeshi rasmi
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*डिग्री और ज्ञान* डिग्री हासिल करना और ज्ञान अर्जित करने में बहुत फर्क है। डिग्री बिकाऊ होती है, ज्ञान नहीं पैसे वाला डिग्रीधारी बन सकता है और जिज्ञासु ज्ञानवान .... जरूरी नहीं हर फील्ड का ज्ञान स्कूल या कॉलेज में दाखिले के बाद ही मिले अगर आप में जिज्ञासा है पढ़ने, सीखने का शौक है तो आप किताबों की मदद से भी ज्ञानी बन सकते हैं । और आज की दुनियाँ में हर व्यक्ति को हर तरह का औसत दर्जे का ज्ञान होना ही चाहिए, लेकिन ज्ञान अप्लाई तभी करें जब आप स्वयं उस ज्ञान का अनुभव कर लें .... अगर आपमें इतनी भी अकल नहीं है तब जरूर विशेषज्ञ की सलाह लें किंतु फिर भी लकीर के फकीर नहीं बनना चाहिए क्योंकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है कोई भी ज्ञान हो देश काल परिस्थिति के अनुसार बदलाव तो होता है। और एक बात डिग्री फेल हो सकती है किन्तु ज्ञान और अनुभव कभी व्यर्थ नहीं जाते । एक अनुभवी और ज्ञानी किसी भी फील्ड में सिद्ध हस्त हो सकता है किन्तु डिग्रीधारी व्यक्ति जरूरी नहीं अपने ही फील्ड का जानकार हो । इसलिए डिग्रीधारी से ज्यादा भरोसा अनुभव और ज्ञान पर करना चाहिए । इसलिए वकील से ज्यादा जानकार अपराधी होता है । फैशन डिजायनर्स की अपेक्षा दर्जी ज्यादा कुशल होता है । इंजीनियर से ज्यादा मिस्त्री कुशल होता है । डिग्री केवल नौकरी दे सकती है किन्तु ज्ञान आपका चहुँमुखी विकास कर सकता है । इसलिए योग्य शिक्षक पत्रकार और लेखक हर तरह का रूट लेवल का ज्ञान रखते हैं , सिर्फ अध्ययन के बल पर । इसलिए स्वाध्याय करें और ज्ञानी बनें , लकीर के फकीर नहीं डिग्रीधारी पर नहीं ज्ञानी विशेषज्ञ पर भरोसा करें । लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश भारत (24 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #डिग्री #ज्ञान #अनुभव #विशेषज्ञ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #Motivation Ruchi Rathore Pooja Udeshi rasmi Ruchi kishore Anshu writer
#डिग्री #ज्ञान #अनुभव #विशेषज्ञ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #Motivation Ruchi Rathore Pooja Udeshi rasmi Ruchi kishore Anshu writer
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*सबक जो भूल रहे हैं* *कोरोना काल ने सिखाया है रिश्तों में अपनापन रखो और नौकरी वहांँ करो जहाँ परिवार के साथ रह सको *लेकिन कुछ मूर्ख लोग अभी भी कुत्ते की दुम की तरह टेढ़े ही हैं..... परिवार से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं ....सोचो परिवार वालों की या आपकी जब तबियत खराब हुई... और छुट्टी नहीं मिली..तो देखभाल कौन करेगा???? क्या फोन पर एक ग्लास पानी पीने भेजोगे या पीने मंगवाओगे??? जो इकलौते सपूत हैं माता पिता की उन पर जिम्मेदारी है ऐसे में जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर कब तक नौकरी के सुख भोगोगे??? नौकरी सरकारी हो तो मजबूरी हो जाती है कि कैसे बार बार आयें जायें कितनी छुट्टी लें .. *लेकिन प्राइवेट नौकरी है तो स्थानीय करने में ही फायदा है..मान लो दूसरे शहर में दस साल तक नौकरी निर्विघ्न कर ली जब सब कुछ सेट हो गया फिर अचानक बूढ़े मां-बाप की तबियत खराब रहने लगे तब क्या बुढ़ापे में मां बाप को तरसाओगे मिलने के लिए?? सेवा के लिए??या नौकरी छोड़ कर आ जाओगे उनकी देखभाल के लिए?? फिर ओवर एज में कौन नौकरी देगा?? नये सिरे से कर पाओगे शुरुआत?? एक बात ध्यान रखो प्राइवेट नौकरी में टिके रहना महत्वपूर्ण होता है उसी पर प्रमोशन और इंक्रीमेंट निर्भर करते हैं तो बहुत सोच समझकर ही नौकरी की जगह चुनना जिसमें तालमेल बना रहे.... *वरना घर के रहोगे ना घाट के*..... क्योंकि मेलजोल न रहे,तो सगे भी अजनबी हो जाते हैं और भावनायेँ मर गईं तो .... कितने भी पैसे कमा लो , खूब एशो-आराम कमा लो अपनी अहमियत हमेशा के लिए खो दोगे परिवार वालों की नजर में। *और मिलेंगे सिर्फ ताने कि जब जरूरत थी तब तो दर्शन भी दुर्लभ थे।* एक और विशेष बात *अगर समय पर बीमार माता पिता की सेवा नहीं कर सकते तो उनकी वसीयत में अपनी भागीदारी भी मत लेना.. उस समय भी छुट्टी लेकर मत आना ये जानने कि वसीयत में तुम्हारा हिस्सा कितना है ।* लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत (06 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #परिवार #नौकरी #अपना #पराये #diary Anupriya Aarchi Advani Saini Ayushi Agrawal bhumika rani Sonika Pal
#प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #परिवार #नौकरी #अपना #पराये #diary Anupriya Aarchi Advani Saini Ayushi Agrawal bhumika rani Sonika Pal
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*सुनो तो कहें* दुनियाँ भर के बेटे-बेटियो बहूओ-दामादो भाई-भाभियो दीदी -जीजाजियो अगर आप अपने माता-पिता सास-ससुर को त्योहारों पर भी आमने सामने दिखकर , गले मिलकर , चरण छूकर अपने पन का सुख नहीं दे सकते तो तुम्हारा होना न होना बराबर है.... बुजुर्गो को यही अपनापन चाहिए ,आपका उनके प्रति लगाव चाहिए , आपकी उनके पास उपस्थिति चाहिए और कुछ भी नहीं.... तो क्यों साँसों के चलते फोटो बन गए और अपने बुजुर्गो को बना रहे हो .... अगर आपके माता-पिता जीवित हैं तो रोजगार का साधन उनके पास रह सको ऐसी जगह ढूंढ़ो वरना पैसों के चक्कर में उनका आशीष न गवाँ देना ,याद रखो.. *पैसे और परिवार दोनों जरूरी हैं खुशहाल जीवन के लिए* दूर के ढोल नहीं पास की शहनाई बनो । परिवार न भीख में मिलता है ना पैसों से खरीदकर मिलता है..इसकी कदर करो । *बात चुभती है तो चुभ जाए इसलिए ही लिखा है।* *अगर बात समझ में आ गई तो समझ लेना आपके दिलो-दिमाग का सूरज उत्तरायण हो गया* *हैप्पी मकर संक्रांति* लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 15 जनवरी 2023 ) #हैप्पीमकरसंक्रांति #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो Rashmi vyas Neha Tiwari rasmi Anupriya Vidushi Sarita Gupta
#हैप्पीमकरसंक्रांति #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो Rashmi vyas Neha Tiwari rasmi Anupriya Vidushi Sarita Gupta
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*हैप्पी मकर संक्रांति* रिश्तों को अपनेपन की चाशनी में डुबोकर प्यार से चलाओ , उम्मीद की आँच पर , आशाओं का बूरा बनाओ .. और एक दिल हो जायें सभी तब तक मिश्रण मिलाओ .. बढ़िया टेस्टी हँसी-खुशी के लड्डू बनेंगे ..फुदक-फुदक कर खाओ और सबको खिलाओ । ऐन मजे से मकर संक्रांति मनाओ *हैप्पी लड्डू हमरी तरफ से 😊 ✍️ लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश भारत 🙏* ©Pratibha Dwivedi urf muskan #हैप्पीमकरसंक्रांति2023 #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #स्वरचितविचार Neha Tiwari Anshu writer पूजा उदेशी Rashmi vyas Ayushi Agrawal
#हैप्पीमकरसंक्रांति2023 #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #स्वरचितविचार Neha Tiwari Anshu writer पूजा उदेशी Rashmi vyas Ayushi Agrawal
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*डिग्री और पात्रता परीक्षाएँ --संदेहास्पद* *क्या तमाशा है हर विभाग में दुष्कर्म हो रहे हैं , घोटाले हो रहे हैं , निंदनीय कृत्य हो रहे हैं !* और कर रहे हैं डिग्री धारी,,,योग्य उम्मीदवार जिनको सरकार ने चुना । अगर सरकार डिग्री की बजाय व्यवहारिक ज्ञान और व्यवसायिक समझ देखकर नौकरी देती तो शायद ऐसा नहीं होता.. डिग्री तो बिकाऊ होती है लेकिन उत्तम चरित्र कहीं नहीं बिकता.. सरकार को नीति बदलनी होगी,, किसी भी विभाग में नौकरी का आधार व्यक्ति का चरित्र ,उसका व्यवहारिक ज्ञान, और व्यवसायिक समझ जरूरी है बिकाऊ डिग्रियां .. और पात्रता परीक्षाएं नहीं.. क्योंकि डिग्री और पात्रता परीक्षाएं तो घोटाला करके भी ली दी जा सकतीं हैं .. किंतु व्यहारिक और व्यवसायिक दक्षता केवल अनुभव से ही प्राप्त होती है । इसलिए किसी भी विभाग में कागजी ढेर के आधार पर नौकरी देना बंद करें सिर्फ व्यवसायिक व व्यवहारिक दक्षता देखकर नौकरी दें । इस पर भी सबसे पहले व्यक्ति के नैतिक मूल्यों की परख करें । *जिसमें सज्जनता नहीं वो किसी भी विभाग में नौकरी करने के लिए सुपात्र नहीं होना चाहिए।* कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान* सागर मध्यप्रदेश ( 17 दिसंबर 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #शिक्षा #शिक्षक #शिक्षण #नोजोटो Anshu writer Geeta Modi gudiya Vidushi Sarita Gupta Neha Tiwari
#प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #शिक्षा #शिक्षक #शिक्षण #नोजोटो Anshu writer Geeta Modi gudiya Vidushi Sarita Gupta Neha Tiwari
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*निरोगी काया-स्वस्थ जीवन का आधार* अगर आपको स्वस्थ रहना है तो आपको अपने शरीर के हिसाब से चलना होगा, यदि भूख , नींद , और मल-मूत्र विसर्जन शारीरिक माँग के अनुसार न करके अपने अनुसार करेंगे तो ज्यादा नहीं चलेंगे,,समय मिलाने के लिए कई बार लोग समझौता कर लेते हैं और इसका परिणाम ब्लडप्रेशर, शुगर, थाइराइड,दमा ,कब्ज , बवासीर, अवसाद इत्यादि बीमारियों के रूप में सामने आता है.. स्वस्थ जीवन का एक ही मूल मंत्र है या तो शरीर को अपने हिसाब से ढाल लो या शरीर के हिसाब से खुद ढल जाओ ,, नैसर्गिक वेग को ज्यादा देर तक रोकोगे तो शरीर बीमारियों का भंडार बन जायेगा और दवाई खाकर भी वो शरीर नहीं मिलेगा जो कि हो सकता था जिसे निरोगी काया कहते हैं । निरोगी काया ईश्वर का आशीष तो है लेकिन ऊटपटांग रहन-सहन खान-पान की वजह से छिन भी सकता है । 24 घंटे में 6 घंटे नींद चाहिए तो चाहिए। कम से कम एक बार भरपेट भोजन चाहिए तो चाहिए , शारीरिक माँग के अनुसार मल-मूत्र विसर्जन चाहिए तो चाहिए । इनसे समझौता किया तो शरीर रोगों का गढ़ बना । यही शत् प्रतिशत सत्य है । मानो या ना मानो आपकी मर्जी । लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश ( 03 दिसंबर 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #स्वस्थतन #स्वास्थ्य #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो पढ़िए लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश की पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक विचार धारा सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #Doctors indu singh RITU VS ALOK –Varsha Shukla rasmi Ankita Tantuway
#स्वस्थतन #स्वास्थ्य #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #नोजोटो पढ़िए लेखिका-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश की पूर्णतः स्वरचित मौलिक व प्रामाणिक विचार धारा सर्वाधिकार सुरक्षित हैं इसके व्यवसायिक उपयोग करने के लिए लेखिका की लिखित अनुमति अनिवार्य है धन्यवाद 🙏 #Doctors indu singh RITU VS ALOK –Varsha Shukla rasmi Ankita Tantuway
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*पति-पत्नी का रिश्ता* पति-पत्नी का रिश्ता भावना प्रधान होना चाहिए पद प्रधान नहीं , क्योंकि भावना पत्थर को भी भगवान बना देती है और भगवान से ऊँचा कोई पद नहीं ।सारी पढ़ाई लिखाई,डिग्रियाँ वहाँ बेमानी हो जाती हैं ,जहाँ बात मन के मिलन की होती है । और पति-पत्नी का आपस में मन मिलना ही रिश्ते की सार्थकता है । पत्नि कलेक्टर हो लेकिन पतिप्रिया ना हो तो क्या मतलब! ऐसे ही पति कलेक्टर हो, धनवान हो लेकिन पत्नि को प्रिय ना हो तो क्या मतलब, विवाह तो अर्थहीन ही हुआ ना । विवाह की सार्थकता तभी है जब पति-पत्नी में आपसी प्रेम हो ,समझ हो , सद्भावना हो !! *हम पढ़े-लिखे तुम गधे वाली बात नहीं होना चाहिए ।* वैसे भी जोड़ी ऊपर वाला ही बनाता है तो जो आपके हिसाब से फिट था ,या आप जितनी ल्याकत रखते थे वही जीवन साथी के रूप में आपको मिला है ।अब चाहे मुँह फुलाओ या मुस्कुराओ आपकी मर्जी ......!! 😂 *नोट- विवाह में आह! और वाह! दोनों हैं । ये आपके हाथ में है कि आप क्या लेते हैं!!😊* लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश ( 21 जुलाई 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #पतिपत्नी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #नोजोटोराइटर्स #स्वरचितविचार POOJA UDESHI Anshu writer Preeti Neha Tiwari Ruchi Rathore
#पतिपत्नी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #नोजोटोराइटर्स #स्वरचितविचार POOJA UDESHI Anshu writer Preeti Neha Tiwari Ruchi Rathore
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*धवल चरित्र* *इस लेख को ध्यान से पढ़ें एक एक लाइन में बेहतर जिंदगी जीने के राज़ छिपे हैं और शत् प्रतिशत शास्वत सत्य लिखा है।* ईश्वर की आराधना, नित्य प्रति का पूजन-अर्चन आप करें या ना करें लेकिन अपने चरित्र का संरक्षण आप जरूर करें । चरित्र छोटी छोटी गलतियों से , बुरी आदतों से , बेफजूल के शौक करने से बिगड़ता है । आपको पता भी नहीं चलता कि आप अपना ही सर्वनाश स्वयं ही कर रहे हैं । आपको लगता है आप सँभाल लेंगे लेकिन जब आप छोटी सी गलती करने के लिए अपने आप को नहीं रोक सके तो रायता फैला कर क्या सँभाल पाओगे । उधार लेना , झूठ बोलना ये ऐसे ही छोटी गलतियाँ हैं लेकिन यही एक दिन आपको भिखारी बना सकतीं हैं और आपकी समाज में बनाई हुई इज्जत का जनाजा निकाल सकतीं हैं । और इसका असर सबसे ज्यादा आपके खून के रिश्तों पर पड़ता है ।ऐसी दरार आती है कि सारी भावनाएं मर जातीं हैं और आपके मुश्किल वक्त में फिर कोई आपका साथ चाहते हुए भी नहीं दे पाता है क्योंकि उनके भी बीबी बच्चे उनसे लगे हैं उनकी अपनी जिम्मेदारियाँ होतीं हैं । आप तो अपना रायता फैला ही चुके होते हैं पर समाज में उनको तो रहना है ना । बात बहुत गंभीर है इसको हल्के में ना लीजिए । पूजा पाठ के लिए समय भले न निकाल पायें लेकिन अपने चरित्र को मजबूत जरूर बनायें , क्योंकि बदनाम और बुरे लोगों को कोई सहारा नहीं देता है कभी । जब तक ढकी है तब तक ही लोग आपके साथ हैं वो देखने भर के हैं असली सहारा खून के रिश्ते ही देते हैं या फिर पति-पत्नी एक दूसरे का सहारा बनते हैं तीसरा दुनियाँ में कोई भी नहीं होता जो आपको किसी परेशानी से उबार सके ।आप सोचकर देखिए आपका कोई अपने वाला भिखारी है , फुल टू शराबी है , सट्टेबाजी में फँसा हुआ लाखों का कर्जदार है । तो क्या उसको आप समाज में नाज और इज्जत से अपना कह पाते हैं । या उनका जिक्र आते ही बगलें झांकने लगते हैं ।जब आप ऐसा नहीं कर सकते तो दूसरों से उम्मीद कैसे कर सकते हैं । इसलिए गलती से भी चरित्र के प्रति लापरवाही मत कीजिए वरना भेद खुलते ही आप घर के रहोगे ना घाट के और सुसाइड करना भी चाहोगे तो मर भी नहीं पाओगे उल्टा हाथ पैर और तोड़ कर अपाहिजों की जिंदगी जीने मजबूर हो जाओगे । नाम ,पद ,प्रतिष्ठा के बिना व्यक्ति कुछ भी नहीं है । *सब कलेक्टर नहीं बन सकते हैं लेकिन इज्जतदार सब बन सकते हैं ।* अगर अपने चरित्र पर ध्यान दें तो ।दुनियाँ में जितने सगे हम अपने आप के होते हैं कोई भी नहीं हो सकता है । और *अपने साथ ही गद्दारी करोगे तो सोच लो भविष्य कितना अन्धकार में है* इसलिए जीवन के किसी मोड़ पर गलती कर ही चुके हैं तो मरने से पहले उससे तौबा कर लीजिए और सुधार जाइए । वरना आपकी आत्मा भूत बनकर भटकेगी ,, क्योंकि भगवान भी ऐसे लोगों का साथ नहीं देता । इसलिए नित्य प्रति की पूजा से भी बड़ा काम है चरित्र निर्माण । जो आपके अपने हाथ में है । जिसे जवानी में लड़के -लड़कियाँ इश्क के चक्कर में बिगाड़ते हैं । और बड़े होकर लोग झूठ बोलकर कर्जा लेकर , शराब पीकर, ग़लत संबंध बनाकर , संगत बिगाड़ कर चौपट कर लेते हैं । याद रखिए *माता पिता से बच्चों की शान है और बच्चों से माता पिता की* , इनके अलावा दुनियाँ में और कोई सगेवाला होता ही नहीं । इसलिए चरित्र पुख्ता बनाइए जो प्रलोभनों से बहके नहीं । वरना जिल्लत की जिंदगी और मौत के लिए तैयार रहिए । और हाँ अगर गलती कर चुके हैं तो ये लेख पढ़कर डिप्रेशन में मत आइए बल्कि अपने कर्म सुधारिए अभी भी वक्त है क्योंकि आखिरी दांव भी बाजी पलट देता है । इसलिए जब तक मरे नहीं हैं प्रयास जारी रखिए जिंदगी को बेहतर बनाने के , नाम,इज्जत, शोहरत, दौलत कमाने के , सबसे ज्यादा धवल चरित्र बनाने के ।गुडलक 👍👍👍 लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश ( 11 अप्रैल 2022 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #धवलचरित्र #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #इमेज #नोजोटो #VantinesDay Neha Tiwari kanishka Poonita Sharma Nisha Tiwari. POOJA UDESHI
#धवलचरित्र #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #इमेज #नोजोटो #VantinesDay Neha Tiwari kanishka Poonita Sharma Nisha Tiwari. POOJA UDESHI
read morePratibha Dwivedi urf muskan
*प्रतिभा उवाच* विज्ञान और भगवान में से भगवान श्रेष्ठ है.. फिर भी लोग विज्ञान पर आश्रित हैं.. जबकि भगवान पल भर में काया पलट कर सकता है.. लगता है किसी का दिल सच्चा नहीं है दुआ तो लोग मांगते होंगे ..मगर असर नहीं हो रहा है..इसलिए तबाही विस्तार पा रही है.. चीन से पूरी दुनियाभर में फैल गई..जब तक ऊपरवाला मेहरबान नहीं होगा ... विज्ञान सर पटक कर दम तोड़ देगा इलाज फिर भी नहीं इजाद होगा..!! कोई एक नेक आत्मा ही ऊपरवाले को पिघला सकती है..!!पूरी दुनियाँ को उसकी जरूरत है..आज..!! दुआ में तो असर होता है बस माँगने और देने वाला चाहिए.. लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश( 25 अप्रैल 2020 ) #प्रतिभाउवाच #स्वरचितविचार #लेखिकाप्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #नोजोटोआफीसियल #नोजोटोहिंदी लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश की पूर्णता स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक पंक्तियाँ पसंद आए तो लाइक कमेंट और शेयर करें धन्यवाद 🙏 Priti Dwivedi Eisha mahimastan Shraddha Parmar MONIKA SINGH suhani jaiswal
#प्रतिभाउवाच #स्वरचितविचार लेखिकाप्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #नोजोटोआफीसियल #नोजोटोहिंदी लेखिका प्रतिभा द्विवेदी उर्फ मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश की पूर्णता स्वरचित मौलिक व प्रमाणिक पंक्तियाँ पसंद आए तो लाइक कमेंट और शेयर करें धन्यवाद 🙏 Priti Dwivedi Eisha mahimastan Shraddha Parmar MONIKA SINGH suhani jaiswal
read more