Find the Best नियति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनियति का अर्थ होता है, नियति है, निठुर नियति के हाथों का खिलौना lyrics, नियति की परिभाषा, नियति पर शायरी,
Miss Mirzapur
White नियत ही नियति हैं।। ©Updated Mirzapuri #Shiva #नियत #नियति
Andy Mann
कागज़ को रहना था बेदाग, शुद्ध और सफेद बर्फ सा उजला स्याही मुस्काई पेंसिल पास ना आई फिर वो रह गया बेदाग, शुद्ध और सफेद बर्फ सा उजला …और रिक्त भी ©Andy Mann #नियति Sangeet... Anshu writer LiteraryLion Niaz (Harf) Ak.writer_2.0
#नियति Sangeet... Anshu writer LiteraryLion Niaz (Harf) Ak.writer_2.0
read moreKumar Shashank
White सोचता हूं ! नियति सच्चे लोगों को , कठिनाईयां क्यों देती है, झूठों लोगो को हर बार , मौके पर मौके क्यों देती है। पलट कर जबाब मिलता है, सच मजबूत बने, डिगे न कभी , झूठ को मौके इसीलिए, सुधर जाओ, वरना उभर न सकोगें कभी।। ©Kumar Shashank #goodnightimages #नियति
कवि मनोज कुमार मंजू
White प्यारी थी घर की आन वान शान जिंदगी बनी शमसान एक लम्बी तन्हाई खुशी न रास आई चिंता न करो कहकर खुद चिता ओढ़ गए मतलबी दुनिया में अकेला छोड़ गए शायद मिलेंगी खुशियाँ घर में फिर खनकी चूड़ियाँ पर कर्मों से कौन बचाता है इतिहास खुद को दोहराता है जीवन से फिर शर्मसार हूँ मैं अभागा गुनहगार हूँ धन की चाह में रिश्तों को भूल गए खुशी देख सीने पर सांप लोट गए कमियां तो दोनों में थी एक की उछाली, एक की दबा ली तुम तो माँ थी एक को कहा तो तड़प गई दूजे को कहा तो मुकर गई भेदभाव सह न सका रोये बिन रह न सका खुद को तो संभाल पाया बिखरे रिश्ते न संभाल पाया जीवन से फिर शर्मसार हूँ मैं अभागा सबका गुनहगार हूँ ©कवि मनोज कुमार मंजू #मैं_गुनहगार_हूँ #अभागा #नियति #भाग्य #मनोज_कुमार_मंजू #मंजू #good_night
Bhawana dixit
नियति ही यहीं है, जिसके लिए सब छोड़ोगे ; वो एक दिन आपको छोड़ देगा!! ©bhavna trivedi #नियति
Dr Usha Kiran
शुष्क है कभी है मरु कभी है मधुर संकल्पना। श्वेत है कभी श्याम तो कभी स्वप्नों की अल्पना। एक खिलौने की तरह टूटा कभी जुड़ भी गया, सच कहूँ ये जीवन तो है बस नियति की वंचना। ©Dr Usha Kiran #नियति की वंचना
#नियति की वंचना
read moreAmit Singhal "Aseemit"
सृष्टि और नियति के बीच ही हमारे जीवन बीतते हैं, सृष्टि पिछले जन्म के कर्मों के हिसाब से जन्म देती। इस जीवन में हम सब जैसे चाहें अपने कर्म करते हैं, नियति अपने निश्चित समय पर हमारे प्राण हर लेती। ©Amit Singhal "Aseemit" #सृष्टि #और #नियति
Special Raghuraj
नियति में जो नियत है उसे स्वीकार कीजिए उसमें भी क्या सुधार सकते हैं ये विचार कीजिए... ©Special Raghuraj #नियत #नियति #specialraghuraj @specialraghuraj #life #zindagi #nojoto #yqwriter
#नियत #नियति #specialraghuraj @specialraghuraj life #Zindagi nojoto #yqwriter
read moreपूर्वार्थ
वक्त कोई जाया नही करता है,चाहे कितनी भी मेहनत करो,सिल्म , उल्म और जफा,वक्त और नियति की कोई नही बदल सकता है। ये तीनो आयेंगे अपने अपने तोर और तरीके से फिर आप मेहनत करो या ना करे वक्त जायस ले या ना ले जो वक्त और नियति की कुदरत है,जिंदगी मै हर एक इंसान के उसको,को जीना, मेहसूस करना, और मुकम्मल पार करना होगा । अगर किसी की बेहतरी और बरकत जल्दी है इसका मतलब ये नही उनके शामियाने शदरे नही देखेंगे किसी के वक्त की तामील से उसके किरदार, जुनून मेहनत को बिल्कुल देखे ना। वक्त और नियति ने अच्छे अच्छे को एक पल मै तलवार बनाया है और उसी को इतना कमजोर की खुद को भी नही संभाल पाया है। चलते रहे बस अपने सही नजर और मजबूत नजरिए कोंसाथ लेकर , वक्त को इज्जत दे। अच्छा , बुरा तो वक्त की तामील है, जो सबका उसके वक्त पर आइना बनकर आयेगी। खुद पर भरोसा रखे, खोने के डर को ना लाए, पाने की जुस्तजू को बनाए रखे, अपने सम्मान को बचाए, दूसरो की जुबान और अलफ्ज को अपनी तस्वीर ना बनाने दे। लोगो का काम है कहना, लोगो की जुबान वक्त की फितरत के मुताबिक चलती है अच्छा वक्त है तो तुम अच्छे, कमियाब और लायक बुरा वक्त है तो नाकाम, नकारा, और बलबला। ©पूर्वार्थ #मेहनत #वक्त #नियति