Find the Best नौकरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutएक छोटी सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं lyrics, नौकरी आज की, अनपढ़ नौकरी की तलाश, सेल्समैन की नौकरी gorakhpur, नौकरी की खोज,
बेजुबान शायर shivkumar
White दिवाली 👇 . इस दिवाली मे भी मै घर नहीं जा पाए इस बार भी मैने नौकरी की चाहत ने फिर घर से दूर रखा है..! . मेरे मां पापा आस लगाए थे कि बेटा अब आयेगा पर बेटे को वो भविष्य की चिंता ने मजबूर कर रखा है..! . इस बार दिवाली वो नहीं कमाएगा तो क्या हुआ पर मेरे घर की हालत तो ठीक रहेगी सोचा , . मैने बस यही सोचकर एक बेटे ने खुद को ही अपने घर से दूर रखा है..! ©बेजुबान शायर shivkumar दिवाली 👇 . इस दिवाली मे भी मै घर नहीं जा पाए इस बार भी मैने #नौकरी की चाहत ने फिर घर से दूर रखा है..! . मेरे मां पापा आस लगाए थे कि बेटा अब आयेगा पर बेटे को वो भविष्य की चिंता ने #मजबूर कर रखा है..! .
dimple
बेटियों की तरह त्यौहारों पर ही घर आते है l अब नौकरी करने वाले बेटे भी मेहमान हो गए l ©Dimple Kumar #डायरी_के_पन्ने #नौकरी #बेटे #त्यौहार #मेहमान #घर शायरी attitude शेरो शायरी दोस्ती शायरी लव शायरी गम भरी शायरी
Er.Atul Kumar Gupta
White नौकरी थका रही है और उम्र भी घटा रही है, अमीरी मुमकिन नहीं है मेरे दोस्त ये तनख्वाह बता रही है... अतुल कुमार गुप्ता ©Er.Atul Kumar Gupta #नौकरी v/s #अमीरी
रिपुदमन झा 'पिनाकी'
अजी नौकरी का भी अपना मज़ा है। जहां अपनी चलती नही कुछ रज़ा है। हुकम हाकिमों का बजाते रहो बस- यहांँ ज़िन्दगी हर घड़ी इक क़ज़ा है। दवाबों तनावों की बोझिल फ़ज़ा है। बिना पाप के भोगता नित सज़ा है। सवालों जवाबों से परहेज़ कर चल- यहाँ कोई सुनता नहीं इल्तिज़ा है। रहो जब तलक भी किसी नौकरी में। न कुछ और सोचो कभी ज़िन्दगी में। भुला दो सभी रिश्ते नाते जरूरत- लगा दो अरे आग अपनी ख़ुशी में। नियम हाकिमों के नए रोज बनते। कि साहब यहां ख़ुद ही उलझन में रहते। करें गलतियांँ हम तो सुनते हैं बातें - मगर इनकी ग़लती मुनासिब ही रहते। करो हर घड़ी सबकी तीमारदारी। जताए बिना अपनी कोई लचारी। न छुट्टी, न अर्जी, न आराम कुछ दिन- लगाए रखो नौकरी की बिमारी। ज़हन में ख़याल इसका ही जा-ब-ज़ा हो। अमल हुक़म हो चाहे बेजा बजा हो। चलेगी नहीं हुक्म उदूली एक भी - कि इसमें तुम्हारी न बेशक रज़ा हो। पड़ो चाहे बीमार या मर ही जाओ। मगर नौकरी अपनी पहले बचाओ। न जो कर सको तो अभी बात सुन लो- उठाओ ये झोला तुरत घर को जाओ। कभी कुछ न सोचो सिवा नौकरी के। नहीं तुम हो कुछ भी बिना नौकरी के। चलाता है घर बार यह नौकरी ही - करो रात - दिन हक़ अदा नौकरी के। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki #नौकरी
अदनासा-
tripi
जिंदगी में अगर आप असफल पे असफल हो रहे हैं तो ये नहीं सोचना मुझे असफलता क्यों मिल रही है हो सकता हो आपके लिए भगवान झोपड़ी नहीं महल बनाने का सोच रहे हो। ©tripi #आदमी #Insaan #असफलता #Job #नौकरी #इंसान
Er.Atul Kumar Gupta
डिअर सरकारी नौकरी थोड़ा सी कृपा कर दो😒 अब तो मिल भी जाओ यार तुम्हारी वजह से मेरा ब्याह रुका पड़ा हैं😢 अतुल कुमार गुप्ता ©Atul Kumar Gupta #रुकावट #नौकरी
Rehan Ali Ansari
KRISHNA KR SAGAR
हाथों की लकीरों 🤝 पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो. क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके 🖐🏻 हाथ नहीं होते। ©KRISHNA KR SAGAR #Affection #Jyotish #Fool #Trading तक़दीर हम खुद बनाते है ।। #नौकरी #nojatoquotes
#Affection #Jyotish #Fool #Trading तक़दीर हम खुद बनाते है ।। #नौकरी #nojatoquotes
read moreअदनासा-