Find the Best विकाश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Shubham Mishra (Raj)
क्यों गिराते हो ये झोपड़ झुग्गियां? घरों को इनके क्यों वीराना शमशान बनाते हो? क्या देते हो इनको कोई नया मकां? या आशियाने इनके भी अमीरों में बेंच देते हो........? ©Shubham Mishra (Raj) क्यों गिराते हो ये झोपड़ झुग्गियां? घरों को इनके क्यों वीराना शमशान बनाते हो? क्या देते हो इनको कोई नया मकां? या आशियाने इनके भी अमीरों में बेंच देते हो........?
क्यों गिराते हो ये झोपड़ झुग्गियां? घरों को इनके क्यों वीराना शमशान बनाते हो? क्या देते हो इनको कोई नया मकां? या आशियाने इनके भी अमीरों में बेंच देते हो........?
read morevikash meena
हम मोहताज नहीं किस्मत के हम अपने दम पर बहुत कुछ करना जानते हैं ©vikash meena #किस्मत #सफलता #विकाश #विकास #Motivation #Lines #sad
Manish Kumar Savita
शहर में जो दिख रही हैं झोपड़ियां सारी कागज में बनी है ये कालोनियां सारी सतत विकास की यही परिभाषा है आधा देश भूखा,आधा देश प्यासा है।। #Manish Kumar Savita #विकाश
विकास जोधपुरी
हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण दुख मेरे तू ले ले सारे भवसागर पार करा दे तर्पण #विकाश मारवाड़ी Namita Nisha Nazma Shabnam Jyoti Shaw Gauri Gupta Faguni Verma
#विकाश मारवाड़ी Namita Nisha Nazma Shabnam Jyoti Shaw Gauri Gupta Faguni Verma
read moreVirat Vikash
कसमें वादें सारे वो तोड़ कर चली गई ना जाने क्यूँ मुंह मोड़ कर चली गई लोग आज देश मे विकाश मांग रहें है उसको बिन मांगे हीं मिला था "विकाश" और वो भी पागल थी जो उसको भी छोड़ कर चली गई. ©Virat Vikash छोड़ कर चली गई #nojoto #nojotoshayari #love #breakup #loveislife
छोड़ कर चली गई nojoto #nojotoshayari #Love #BreakUp #loveislife
read moreतेज बहादुर मौर्य
💐💐💐पिताजी का 19वीं परिनिर्वाण दिवसपर विशेष💐💐💐 पिता जी का परिनिर्वाण दिनांक 11/07/1999 में दिन रविवार सुबह के 7 बजे हुआ था। पिता जी के इस परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कुछ मन में उपजे भाव एवं विचार जो मुझे हमेसा झकझोर दिया करते हैं।मैं जब भी सबके बीच में या अकेले खुशी के क्षण में रहता हूँ तो एकबार आपकी याद आती हैं कि काश आज आप भी इस खुशी के पल का साक्षी होते तो क्या बात होती।सचमुच में हमसभी भाग्यशाली हैं जो कि आप जैसे पिता मिले।जब आप इस बगिया को छोड़कर गए तो उस समय परिवार में 7 से 8 बच्चे पढ़ने वाले थे और आय का स्रोत बहुत ही कम पर सबके सहयोग(दो बहनों और बड़े भइया) के द्वारा हमसभी भाईयों और साथ ही साथ भांजे-भांजी का पठन-पाठन लगातार जारी रहा ।जीवन में उतार चढ़ाव आया लेकिन इस करवा में सहयोगी दल की संख्या बढ़ती चली गई।कुछ वर्षों के बाद इसी बगिया से कली खिलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सुगंध बिखेरने लगे हैं।आपके द्वारा परिवार रूपी पेड़ उपज रहा है लेकिन छोटी छोटी मगर मोटी बातों के द्वारा इस बगिया के कुछ शाखाएं लचक रही हैं मगर हमे पूर्ण विश्वास है कि कभी भी इस बगिया से अलग नही होंगी।जीवन है उतार चढ़ाव आता रहता है।मुझे मलाल इस बात का है कि आज आप होते तो कुछ और होता।आप बहुत ही सात्विक विचारों के थे।आप हमेसा विनोदप्रिय बातों के द्वारा लोगो को प्रसन्न कर दिया करते थे।आप के जाने के बाद गाँव और क्षेत्र के लोग भले ही किसी जाति धर्म के हो वे बहुत याद करते थे।आपका उस टाइम एक नाती था जिसका नाम ऋषि (वर्तमान नाम विकाश) था उसको आप हमेसा प्रतिदिन टॉफी या विस्कीट दिया करते थे।और जब आप इस दुनिया से चल बसे तो उसे पता नही था क्योंकि उस टाइम शायद वो 1 साल का था।और वो अपनी मम्मी को लेकर जिद्द करते हुए पिताजी की कुटिया में जाकर नाना नाना बुलाकर टॉफी विस्कीट मांग कर सबको रुला देता था।ये प्रक्रिया शायद वो आपका नाती 10 दिन तक लगातार करता रहा कभी कभी तो वो अकेले जाकर नाना बुलाकर कुटिया में झांक झाँक कर रोया करता था। वो भावनात्मक पल जब भी सामने आता है तो आंखों में उदासी के आसू आ जाते हैं।जब आप परिवार को छोड़कर हमेसा के लिए गए तो उस समय पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी।बड़े भइया जी ने दोनों दीदियों के सहयोग से परिवार रूपी बगिया के माली बनकर सींचना शुरू किया और सबको मार्गदर्शन करते हुए सर्वांगिण विकाश करने में शतप्रतिशत योगदान दिया। जिसका परिणाम आज देखने को मिलना शुरू हो गया है और भविष्य में भी इस बगिया के फूल देश के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे अच्छे पदों पर सेवा करते दिखेंगे।मैं बहुत मिस करता हूँ पिता जी आपको को।पिता जी के पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।आप हमेसा हम सभी के सासों, नसों ,खून और हृदय में जीवित है।आप मेरे लिए हमेसा के लिए प्रेणास्रोत रहेंगे। आपका सबसे छोटा बेटा--- तेज बहादुर मौर्य MA(Eng),M.Ed.(BHU),PGDHE(pursuing),CCC,NET, CTET, UP TET, जय पिता जी । पिता जी अमर रहे। 👏👏👏👏👏 💐💐💐💐💐 😭😭😭😭😭 👏👏👏👏👏
rajeshkumar
जेकरा बोले के लूर भइल! ओकर दुःखे सब दूर भइल! विना हरे-फिटिकिरी के उ , दुनिया में कइसे मशहूर भइल?? आँखि से चश्मा उतर गइल! विकाश हमरा के कुतर गइल! चिंता ना, चिंतन करीं रउआ, कि लोगवा काहें मजबूर भइल?? जे पास रहे उहे अब दूर भइल! सिचनीं तबो पेड़वा झुर गइल! सोचीं-बिचारि भाई लोगन अब, काहें निमकवे आज गुर भइल?? मान लेनी हमरा से भूल भइल! विकाश त गाय के खुर भइल! राम नाम त हम खूब जपनी, काहें देवता मन्दिर से फुर भइल?? Tr-Rajesh kumar बोले के लूर
बोले के लूर
read moreParul Sharma
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial #सृजनात्मकता #संरक्षण #पृथ्वी #प्रदूषण #प्रकृति #poem #poetry #earth #pollution #nature #saveEarth#Dharti#हाथ#hindi#shayari#hindipoetry#poetry #sher#तराशना#संरक्षण#विकाश#हरियाली#रचना #kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#शायर#कवि#life
#nojotohindinojotos#nojotoofficial #सृजनात्मकता #संरक्षण #पृथ्वी #प्रदूषण #प्रकृति #poem #Poetry #Earth #Pollution #Nature #saveearth#dharti#हाथ#Hindi#Shayari#hindipoetry#Poetry #sher#तराशना#संरक्षण#विकाश#हरियाली#रचना #kavishala#hindipoet#TST#kalakash#Faiziqbalsay#Motivation#kavi#शायर#कवि#Life
read more