Find the Best कोरोना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकोरोना क्या है, देशभर में कोरोना के मामले, कोरोना की जानकारी, कोरोना वायरस कहां से आया, कोरोना से मौत,
अदनासा-
S N Gurjar
अब तो एक तरीके से ही तापमान और लू कम हो सकती है.. अगर ताली ओर थाली बजाने के साथ "Go Garmi,Go Garmi" के नारे लगाए जाएं.. ©S N Gurjar #PMBirthday #विचार #काॅमेडी #कोरोना
#PMBirthday #विचार #काॅमेडी #कोरोना
read moreShubham Bhardwaj
दुनिया की इस त्राहि त्राहि में,सबकुछ सूना सूना है। जिस ओर निगाह घुमाते हैं, चारों ओर कोरोना है।। यह नाम नही अपना लगता, सूरत से ही दुश्मन लगता। गले लग गया जिसके यह,उसको जग को खोना है।। दूर देश से आया है यह,दुश्मन का खिलोना है । सेनिटाइज और कारनटाईन से इस दुश्मन को धोना है।। सारा जग इससे टूट गया, खुशियों से नाता छूट गया। हर आँख को अब तो रोना है,यही तो कोरोना है।। विश्वशांति को लील गया, सुख चेन सभी का छीन गया। मोदीजी के लाक डान से,इसको तो बस धोना है ।। ©Shubham Bhardwaj #lonely #दुनिया #की #इस #त्राहि_त्राहि_कर_उठता_जीवन #कोरोना
अर्पिता
लगता हैं कोरोना की तो मूरत बनाकर मन्दिर में स्थापित करनी ही पड़ेगी,तभी बावजी स्वर्ग सिधार पायेंगे।। ©अर्पिता #कोरोना
Niwas
#कोरोना, आपदाकाल,मानवता और सरकार कोरोना आपदाकाल, मानवता और सरकार कोरोना के इस दुर्भिक्ष रूपी दौर में भी बहुतों की इंसानियत ज़िंदा है। हर राज्य में बहुत सारे लोग, जिनका व्यापार बंद है, फ़िर भी जिनसे जो बन पड़ रहा है, आस पास के गरीब, लाचार लोगों का मदद कर रहे। प्रतिदिन आस पास कुछ ना कुछ बांटते - बंटते देख रहा हूं। समझ आता है कि वो समाज इतना भी नहीं ख़राब है, जितना मैं समझ बैठा था।हर जगह कुछ अच्छे कुछ बुरे लोग होते हैं। हर किसी में कुछ गुण, कुछ अवगुण होते हैं। ये देख बहुत ख़ुशी होती है कि मजदूरों के दुख़, दर्द से बहुत लोग आहत हो,
कोरोना आपदाकाल, मानवता और सरकार कोरोना के इस दुर्भिक्ष रूपी दौर में भी बहुतों की इंसानियत ज़िंदा है। हर राज्य में बहुत सारे लोग, जिनका व्यापार बंद है, फ़िर भी जिनसे जो बन पड़ रहा है, आस पास के गरीब, लाचार लोगों का मदद कर रहे। प्रतिदिन आस पास कुछ ना कुछ बांटते - बंटते देख रहा हूं। समझ आता है कि वो समाज इतना भी नहीं ख़राब है, जितना मैं समझ बैठा था।हर जगह कुछ अच्छे कुछ बुरे लोग होते हैं। हर किसी में कुछ गुण, कुछ अवगुण होते हैं। ये देख बहुत ख़ुशी होती है कि मजदूरों के दुख़, दर्द से बहुत लोग आहत हो,
read moreDr.Minhaj Zafar
ये उसको sanitizer भेजता रह गया वो और किसी के साथ quarantine हो गई #कोरोना #लाकडाउन
Mishra Kaushal
दौर-ए-हवा ये फिज़ाओं को क्या हुआ? ये मेरा शहर वीरान जो हो गया... वक्त और लम्हात तो देखो । जिनकी आखें भी पूरी न खुलती वे दुनिया की आँखें खोल रहे।। #फिज़ा #कोरोना#misralove#misraword#yourquotbaba#yqdidi
Mishra Kaushal
हमने उन्हें भी डरते हुए देखा कोरोना से ! जो किसी क्षण मौत ही चाह रहे थे!! #कोरोना #misra
Mishra Kaushal
सिर्फ मुस्कराकर फासले मिटाये जाएगें ! अब झूठे भी हाथ नहीं मिलाएगें !! #कोरोना#misra#yourquotbaba