Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिख Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिख Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove breakups zindagi दिखाएं, कुछ कर दिखाने की शायरी, love दिखाओ, love दिखाएं, दिख रही है,

  • 91 Followers
  • 607 Stories

-"Richa_Shahu"

#dhundh

read more

Saurav Das

बिछड़ रहे हो धीमे-धीमे यारों जानता हूँ,
 
मगर दिख जाओगे कभी अनजाने से 

वक्त तो रुकेगी नहीं गुजर जायेगी,

चलो न यारों मिलते हैं'चाय'के बहाने से|

©Saurav Das #बिछड़ 
#दिख 
#अनजाने 
#वक्त 
#गुजर 
#चाय 
#बहाने 
#नोजोतोहिन्दी

Shivam Verma

की जो तुमको इतनी
आसानी से दिख रहा
हु मैं।।
बहुत पढ़ा है मैंने
इसलिए ऐसा लिख
रहा हु मैं।।। #इतनी #आसानी #से #दिख #रहा #हु #मैं।।।।

Ashi Malik @k

Bs #Galti meri thi.... #ashimalik silent story #ak

read more
#तेरे जाने से पहले मेरी #सांस क्यूं ना #रूक गई ,

#सारी रात तेरी याद में #शराब पी 
                              वो सुबह तक #उतर गई |

#बेवफा तुझे कहूं कैसे , 

कि #हरकत जमाने ने #सो मुझे #दिख गई ||

Kde yaad to kr liyo kro ....Ek  buul ge.  AK Bs #Galti meri thi....
 #ashimalik  silent story 
#AK

Parnassian's Cafe

दिवाली पर बेशक शहर में अच्छी मिठाइयाँ बिक रही होगी। गांव चलो पटाखों के साथ-साथ फुलझड़ी भी दिख रही होगी।। #दिवाली #पर #बेशक #शहर #में #अच्छी #मिठाइयाँ #बिक #रही होगी। #गांव #चलो #पटाखों #के #साथ-#साथ #फुलझड़ी #भी #दिख #रही होगी।। #ललितकुमारगौतम #parnassiansCafe #lalitKumarGautam

read more
दिवाली पर बेशक शहर में अच्छी मिठाइयाँ बिक रही होगी।
गांव चलो पटाखों के साथ-साथ फुलझड़ी भी दिख रही होगी।। दिवाली पर बेशक शहर में अच्छी मिठाइयाँ बिक रही होगी।
गांव चलो पटाखों के साथ-साथ फुलझड़ी भी दिख रही होगी।।
#दिवाली #पर #बेशक #शहर #में #अच्छी #मिठाइयाँ #बिक #रही #होगी।
#गांव #चलो #पटाखों #के #साथ-#साथ #फुलझड़ी #भी #दिख #रही #होगी।।
#ललितकुमारगौतम #parnassianscafe #lalitkumargautam

Ankit singh

read more
गँगा की लहरों में जो उदगार दिख रहा है 
अपने स्वतंत्र भारत का सार दिख रहा है 
सम्पूर्ण विश्व में ये उदघोष गूँजता है 
बापू ने जो दिखाया सदमार्ग दिख रहा है

तन्हा

 #संघर्ष_मेरे_जीवन_का #संघर्ष_मेरा #मेरे_जीवन_का_संघर्ष #संघर्ष #follow #cmnt #like #share #Indian_Shayar #writers_of_nozoto #follow4follow #share4share #like #cmnt #f4f #l4l
रही होगी #मजबूरियां , उस #लड़की की भी कुछ
#वरना इतना #चाहने के बाद , 
किसी का #दिल #कौन #तोड़ता है

#शायद उस #लड़के को भी #दिख गई होगी , वह अपने नए #आशिक के #साथ
#वरना अपने #पहले #प्यार को #देखकर ,
#एकदम से  ऐसे #मुंह कौन मोड़ता है

Dilip Makwana

@nojoto @nojotonews @nojotoapp @nojotohindi nojoto #nojotohindi #nojotoapp #nojotonews

read more
तेरा लिखा वो पन्ना पढ़ रहा हूं
यहां दूरियां कही नही दिख रही है

तेरे संग इस धूल से भी महक आती थी
अब क्यों ये कही नही दिख रही है

लौट आओ
तुम बेवजह इस दर्द को गले लगा रही हो

तेरे हाथों की लकीरों में 
गम की लकीर कही नही दिख रही है @nojoto @nojotonews @nojotoapp @nojotohindi #nojoto #nojotohindi #nojotoapp #nojotonews

Akash Gupta

राज़ ना जाने यहाँ कई राज़ है दफन
उजाले में जो लाया तो सब दिख जायेगा
बन रहे मसीहा जो लोग संत के भेष में
हकीकत जो सामने आया तो इमान बिक जायेगा
यूँ तो कहते हैं कि मैं मोक्ष प्राप्ती का मार्ग बताऊंगा
हकीकत जो लायेगी वो डरावनी रात तो सब हिल जायेगा
ना जाने यहाँ कई राज़ है दफन 
उजाले में जो लाया तो सब दिख जायेगा।
                                         -आकाश #राज़ #hindipoetry #hindiqoutes #कविता #nojotoHindi

Gaurav Mishra

#trafficrule

read more
जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile