Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मनहरण_घनाक्षरी_छंद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मनहरण_घनाक्षरी_छंद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमात्रिक छंद क्या है, छंद क्या है, छंद किसे कहते है, सोरठा किस छंद है, अर्द्धसम मात्रिक छंद है,

  • 8 Followers
  • 18 Stories

सतीश तिवारी 'सरस'

kavi manish mann

जल बिन वृक्ष नही,वृक्ष बिन वायु नही,
वायु बिन  प्राण प्यारे, कैसे बच पाएंँगे।

नहर, तालाब, नदी, घट  रहे  प्रतिदिन,
पशु–पक्षी जीव सारे, यूंँ ही मर जाएंँगे।

वायु,जल,मिट्टी,अन्न,दूषित हुए हैं ‘मन’,
व्याधियों से घिरे जन,शोक गीत गाएंँगे।

समय रहते यदि, हम चेत नहीं पाए तो,
जल हेतु  रक्त एक, दूजे  का  बहाएंँगे। #मौर्यवंशी_मनीष_मन #जलहैतोकलहै #water #मनहरण_घनाक्षरी_मन #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #वायु #

kavi manish mann

सुप्रभात। यही प्रार्थना है, सदा खिले रहो, सदा बने रहो। #खिलेरहो #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #मनहरण_घनाक्षरी_मन

read more
खिले रहो बने रहो, कुसुम की भांति तुम।
कुसुम की भांति तुम, प्रेम यहां बांटिए।

सदा क्रोध ईर्ष्या द्वेष, गंदा करे परिवेश।
रखो मन प्रेम शेष, कटुता को छांटिए। सुप्रभात।
यही प्रार्थना है,
सदा खिले रहो, सदा बने रहो।
#खिलेरहो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#मनहरण_घनाक्षरी_छंद 
#मनहरण_घनाक्षरी_मन

kavi manish mann

उम्र से पहले जिम्मेदारियों का बोझ मिला।
हंसी व खुशी के दिन सारे याद आते हैं।

मम्मी का दुलार और पापा जी की प्यारी बातें।
सावन में वर्षा के फुहारे याद आते हैं।

त्याग अपनी शौक वो पूरी करते मेरी थे।
पिता की उंगली के इशारे याद आते हैं।

रोके जिद करता जो, मिल जाता सब कुछ।
बीते हुए पल वो सु'हाने याद आते हैं। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद 
#सुख_के_दिन
#mammi 
#पापा  
#मौर्यवंशी_मनीष_मन 
#hkkhindipoetry

kavi manish mann

ये पंक्ति उन प्रिय बंधुओ के लिए जो धड़ाधड़ लाइक करते हैं लेकिन अपना परिचय नहीं देते। उनको दिल से शुक्रिया लेकिन ऐसे प्रिय बंधुओ से गुजारिश है कॉमेंट बॉक्स में भी आ जाया करें😊😊😊🙏 #मनहरण_कवित्त #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #कुंडलियां_मन #मुक्तक_मन #ग़ज़ल_मन #गीत_मन #दोहा_मन

read more
यूं चुपके चुपके like कर भागना अच्छा नहीं यारों,
कभी तो गुफ्तगू कर लिया करो।😊😊😊 ये पंक्ति उन प्रिय बंधुओ के लिए जो  धड़ाधड़ लाइक करते हैं लेकिन अपना परिचय नहीं देते।  उनको दिल से शुक्रिया लेकिन ऐसे प्रिय बंधुओ से गुजारिश है कॉमेंट बॉक्स में भी आ जाया करें😊😊😊🙏
#मनहरण_कवित्त
#मनहरण_घनाक्षरी_छंद #कुंडलियां_मन 
#मुक्तक_मन
#ग़ज़ल_मन 
#गीत_मन
#दोहा_मन

Gopal Lal Bunker

आजादी
~~~~~~~

हो कलम भी अपनी, हो लिखाई भी अपनी,
हो विधान भी अपना, विधायकी चाहिए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हो सरहद रक्षित, हो मातृभूमि रक्षित,
बनें वीर योद्धा सभी, भाव ऐसे पालिए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हो खिली हुई हवाएं, हो सुख चैन की साँसें,
हो जोशीले तन मन, आजादी संवारिए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हो वैभव शोर्य ऊँचे, हो कर्म सकल ऊँचे
हो तिरंगा झण्डा ऊँचा, देश को सजाइए।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

 #आजादी #देशभक्ति #देशप्रेम #glal #restzone #yqdidi #rzलेखकसमूह #मनहरण_घनाक्षरी_छंद

vinay vishwasi

पूरे  ही  देश  भर में,प्रत्येक घर घर में,
राम नाम का ही बस,उद्घोष सुनाई दे।

बच्चे हों चाहे जवान,खड़े सभी ले कमान,
सब  में  ही  हमको  तो,राम ही दिखाई दे।

चारों ओर जोर शोर,जोश भरे पोर पोर,
हर  कोई  सबको  ही,दिल से बधाई दे।

मिटते हैं दुख सारे,राम के हैं सब प्यारे,
नाम यहाँ  प्रभु का  संजीवनी दवाई दे। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #जय_श्री_राम #विश्वासी

vinay vishwasi

सकल देश भर में,हरेक घर घर में,
राम नाम का ही बस,उद्घोष सुनाई दे।

बच्चे हों चाहे जवान,खड़े सभी ले कमान,
सब में ही हमको तो,राम ही दिखाई दे।

करें सभी जोरशोर,जोश भरे पोर पोर,
हर कोई सबको ही,दिल से बधाई दे।

मिटते हैं दुख सारे,राम के हैं सब प्यारे,
नाम यहाँ प्रभु का संजीवनी दवाई दे। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी

vinay vishwasi

#मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी #चुनाव फ़ोटो साभार: इंटरनेट

read more
जनता को रोटी नहीं,मिलता न रोजी कहीं,
कागजी  नौकरी का  बहाव  होना चाहिए।

सब  कुछ  मिट जाए, देश  चाहे  लुट जाए,
कुर्सी  का  उनके   बचाव   होना   चाहिए।

जीत  जाए हर कोई, भले न हो  साफ़गोई,
बातों  में उसके  तो  घुमाव  होना  चाहिए।

सब काम रूके भले,जो चाहे कुछ भी टले,
समय  से  यहाँ  तो  चुनाव  होना  चाहिए।
 #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी #चुनाव फ़ोटो साभार: इंटरनेट

vinay vishwasi

लॉक डाउन हटा है,संकट नहीं घटा है,
बिना मतलब  के ही, हाट  मत घूमिए।

खुद को रखें जी साफ,घर पर नहाइए,
नदी किनारे  जाकर, घाट  मत घूमिए।

घूमने को है बहुत,अभी तो समय पड़ा,
इधर-उधर  कहीं भी, बाट  मत घूमिए।

लापरवाही आपकी,पड़ जाएगी महंगी,
सजाकर  अपना  ये, ठाट  मत  घूमिए। #मनहरण_घनाक्षरी_छंद #विश्वासी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile