Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shobha Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shobha Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshobharam kumawat cm of which union, shobharam kumawat cm of which state, shobha de quotes, shobha share price, shobha somnath ki 590,

  • 6 Followers
  • 50 Stories

Shobha kumari chauhan2475

#tech#shobha Kumari Chauhan

read more

Shobha kumari chauhan2475

#shobha Kumar Chauhan 🙏🙏🙏🙏

read more

ರಂಜಿತಾ ಸೋಮಶೇಖರ್ ❤️

🤩 Buddy Mantra Challenge #bmlove6in1 🎀 Collab with your beautiful words. 🎀 Use #buddymantra 🎀 Read our bio to know us better.

read more
ನಾ ಬದುಕಿರಲು 
ಅವನೊಲವು ಬೇಕು
ಅವನೊಲವಿನಲೇ 
ನಾ ಬದುಕಿರಬೇಕು ♥️ 🤩 Buddy Mantra Challenge #bmlove6in1

🎀 Collab with your beautiful words. 

🎀 Use #buddymantra 

🎀 Read our bio to know us better.

shobha

Shobha..💫

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, 
जो दूसरों को
जज करना नहीं भूलते, 
वो ये नहीं सोच
पाते, कि उनमें भी कुछ न कुछ कमी है
अपनी कमी ढ़ूढना बहुत मुश्किल है, 
उनके लिए 
पर जैसे ही दूसरे की 
बारी आ जाए
फटाक से मुंह खोल लेते हैं, 
अपनी टांग अड़ाने को, 
उन्हें दूसरों की भावनाओं का
कद्र नहीं, 
तो वो दूसरे से ऐसी आशा कैसे
रख सकते हैं, 
कि कोई उनकी कद्र करें..
कमियां सबके में होती है, बस उन्हें
समझना होता है, 
तो उन्हें पहले समझो
और हो सके तो उनकी मदद करो न कि
जज.!!!
          –Shobha.. 💫 #feelings #thought #Emotions #Inspiration #experience #Moment#attitude #Shobha#Narayan_Markam

Shobha..💫

जाओ तुम
अब मुझे नहीं बात करनी..
बहुत नखरे हैं तुम्हारे
अब और नहीं है मुझे झेलनी
कभी कुछ खुद क्यों नहीं समझते
अब और नहीं है 
मुझे तुम्हें समझानी
बातें बड़ी बड़ी करते हो, पर
अब और कुछ नहीं है मुझे सुननी
कितनी बार तुम्हें समझाना चाहा
पर तुमने एक नहीं मेरी सुनी
ऐसे ही हो तुम या और भी है
कुछ जो मुझे तुमसे जाननी
जाओ तुम
अब मुझे नहीं बात करनी.!!
–Shobha..💫 #dearzindgi#life#emotions
#Shobha#Narayan_Markam

Shobha..💫

हमारी सोच भी कितनी सीमित होती है, ना 
जिससे पीछा छुड़ाने के लिए अपना सबकुछ 
बदलने की कोशिश तो काफी जोरों-सोरों 
से करते हैं, मगर कभी ये नहीं सोच पाते कि 
चाहे जो भी कर लें, जब तब खुद के मष्तिष्क को 
न बदला जाये, तब तक दुनिया के किसी भी 
कोनें में जाकर छुप जाए, कोई किसी भी प्रकार 
का उलझन हो वो सुलझ जाए इसकी 
कोई गुंजाइश नहीं..!!
###सफर की तलाश में 
यूं ही गुम हो जाए.. ये कबूल नहीं है हमको..
मगर सारी उलझनों में उलझे रहे 
यही चाह है मन को..##
*मन के हारे हार है, मन के जीते जीत*
जब तक ठान न ले मन में जुनून से 
भरे उम्मीद..ना कुछ कर पाएंगे और 
न ही आगे बढ़ पाएंगे।।
सच तो यही है, कि जगह तो 
बदल दिये जाते हैं, 
मगर मन को नहीं.. 
जिसने मन को जकड़ लिया समझो 
उसने खुद को पकड़ लिया..!!
–Shobha..💫 #OneSeason#Thought
#Shobha#Narayan_Markam

Shobha..💫

कोशिशें बेहिसाब थी, 
मगर जुनून की कमी रह गई,
लेकिन अब हौसले बुलंद हैं, तो जुनून 
में जान आ गई, तू भर ले 
अपने हौसलों की बुलंदियों में उड़ान,
ये पल भर की जिंदगी आज है,
तो कल वो पल नहीं, क्योंकि जिंदगी 
जमाने में छोटी पड़़ रही, 
कुछ पल, बेहिसाब गुजार ले अपनों के संग, 
क्योंकि जो अपने आज साथ हैं, 
क्या पता कल वो साथ हो भी या नहीं, 
सुना है, ये क्षण भर के दो पल बहुत मंहगे हो गए हैं, 
इनके रुकने के कोई आसार नहीं, तू कुछ ऐसा 
कर गुजर, जिससे तेरे लिए ये क्षण भर के 
पल भी सालों सा लगने लगे..
क्योंकि ये जिंदगी दो पल की है, 
आज है तो कल नहीं..मगर ये जिंदगी रहे 
या ना रहे,पर ख्वाहिशें बेहिसाब रहेंगी, 
इसकी कोई नुमाइश नहीं, कि ख्वाहिशें बेहिसाब है, 
और इनके पूरे होने की कोई गुंजाइश नहीं..
जिंदगी दो पल की है, आज है...
तो कल भी हो इसकी कोई गुंजाइश नहीं..!!
                                                                     ―Shobha..💫 #motivation_for_life #thought 
#Shobha#Narayan_Markam

Shobha..💫

अगर हम दूसरों पर भरोसा करने के बजाय,
खुद पर करने लगे तो हमारी सारी 
उलझनें यूं ही सुलझ जाएगी।। 
क्योंकि एक परछाई ही तो है जो कभी भी 
हमारा साथ नहीं छोड़ती हर वक्त 
हमारे साथ ही रहती है।। 
वो एक परछाई ही तो है, जिसका संबंध 
हमारे जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक का है।।
कहने का तात्पर्य है, कि हमें हमसे ज्यादा 
कोई नहीं समझ और नाहि समझा सकता है।।
सीधी सी बात है, सुनो सबकी,
करो अपने मन की।।
                      –Shobha..💫 #Shadow#feelings#thought
#Trees #Self_Decision 
#Shobha#Narayan_Markam

Shobha..💫

एक छोटे से गांव में पता नहीं क्यों बहुत सारे लोग किसी बात को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे...
शायद वहां कोई मीटिंग चल रही थी, सब अपना-अपना मत रख रहे थे, वहां सबसे बड़ी दुविधा ये थी कि सभी एक साथ बोले जा रहे थे, ऐसे में कोई भी किसी दूसरे की बात को सुने बगैर नजर अंदाज कर बस अपनी ही बात को महत्व दे रहे थे, उतने ही समय गांव का एक समझदार व्यक्ति वहां पहुंचा, और सभी को शांत करके सबकी परेशानी बारी-बारी करके पूछने लगा, उसके बाद सबको उनके समस्या का हल बता कर उनकी परेशानी दूर करने लगा। और इस तरह सभी लोग अपने-अपने घर की ओर रवाना हुए और गांव में शांति छा गयी।। #gaon #Stoty #understanding 
#Shobha#Narayan_Markam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile