Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समझौते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समझौते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकिराए पर लेने के समझौते, स्टाम्प पेपर समझौते की वैधता, समझौते के पर्यायवाची, बंटवारे के समझौते, समझौते यात्राएं,

  • 19 Followers
  • 27 Stories

Anuradha T Gautam 6280

#पसंद_नापंसद का अनुभव नहीं हमें #मिडिल_परिवार से है हम #समझौते की #आदत हैं हमें..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ 💚💚💚🍁💚💚💚

read more

Anuradha T Gautam 6280

पुरुष👇 समझदारी की #चक्की में #पिस्ते रहे और स्त्रियाँ👇 #समझौते की चक्की में..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ 🚶🏻🚶🏻.100%✓.🚶‍♀️🚶‍♀️

read more

Anuradha T Gautam 6280

इस दौर का सबसे बड़ा #रिस्क शादी है अगर #हमसफर सही मिल गया तो ठीक वरना इंसान मरते दम तक #समझौते ही करते रहेगा..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️ ❤️‍🩹❤️‍🩹........😌........❤️‍🩹❤️‍🩹

read more

Shashi Bhushan Mishra

#समझौते की ज़िन्दगी#

read more
समझौते की ज़िन्दगी बोझिल लगती रात, 
दिल  में  हो जब दर्द तो बुरी लगे हर बात,

खींचातानी रात-दिन बढ़ता व्यर्थ विवाद, 
कलहपूर्ण वातावरण ख़ुद से करता घात,

मंडराये शंका के बादल हुआ रंग बदरंग, 
करे तबाही पैदा आकर बेमौसम बरसात,

जंगी बेड़ों की आमद से हुआ सिन्धु बेहाल, 
बेक़ाबू जहरीले फन छुपकर करते आघात,

झूठी मान बड़ाई और ख़ुदगर्जी का आलम, 
मचे महाभारत हो जाए मुश्क़िल रहना साथ,

बचा नहीं सम्मान प्रेम तो बढ़ने लगती खाई, 
दोषारोपण में फिर उठता एक-दूजे का हाथ,

प्रेम और सौहार्द बिना गुंजन सबकुछ बेकार, 
घर बन जाएगा जन्नत काबू में रखो ज़ज़्बात, 
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
            प्रयागराज उ○प्र○

©Shashi Bhushan Mishra #समझौते की ज़िन्दगी#

Shashi Bhushan Mishra

#समझौते की ज़िन्दगी#

read more
समझौते की ज़िन्दगी बोझिल लगती रात, 
दिल  में  हो जब दर्द तो बुरी लगे हर बात,

खींचातानी रात-दिन बढ़ता व्यर्थ विवाद, 
कलहपूर्ण वातावरण ख़ुद से करता घात,

मंडराये शंका के बादल हुआ रंग बदरंग, 
करे तबाही पैदा आकर बेमौसम बरसात,

जंगी बेड़ों की आमद से हुआ सिन्धु बेहाल, 
बेक़ाबू जहरीले फन छुपकर करते आघात,

झूठी मान बड़ाई और ख़ुदगर्जी का आलम, 
मचे महाभारत हो जाए मुश्क़िल रहना साथ,

बचा नहीं सम्मान प्रेम तो बढ़ने लगती खाई, 
दोषारोपण में फिर उठता एक-दूजे का हाथ,

प्रेम और सौहार्द बिना गुंजन सबकुछ बेकार, 
घर बन जाएगा जन्नत काबू में रखो ज़ज़्बात, 
      ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
            प्रयागराज उ○प्र○

©Shashi Bhushan Mishra #समझौते की ज़िन्दगी#

Poonam

जिंदगी की असलियत से
जब वाकिफ हम होते हैं
तब कुछ समझौते हमे
खुद से ही करने होते हैं

©Poonam #समझौते
#असलियत

दीक्षा

मेरी आँखों का बिखरा काजल आज नाराज़ है मुझसे, सवाल कर रहा है
क्यों मैंने इसके स्याह कणों से अपनी बेचैनियों के काले घेरे छुपा रखे हैं

और मैं ढीठ आईने की आड़ में ख्वाइशों की छोटी लाल बिंदी लगाती
कानों में तानों - उम्मीदों के झुमके डाले उलझनों पर इतरा रही हूँ

आज होंठो पर हाज़िरजवाबी की लाली नही है, मन थोड़ा शांत है
बालों को अच्छी तरह सुलझा कर आत्मविश्र्वास का जूड़ा बना लिया है

मेरे सपनों के धागे से बुनी पीली साड़ी सिलवटों के नखरे दिखा रही है और
माथे पर रिश्तों मर्यादाओं की ओढ़नी बड़ी शान से मुझ पर हुक्म जमा रही है

माँ दूर खड़ी कुछ सोचती, आँखों मे चमक लिए निहार रही है मुझे
जा रही हूँ पूछने कहीं समझौते की तैयारी में कुछ कमी न रह जाये #समझौते #श्रृंगार #माँ 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdiary #yqquotes

Vidhi

खुदगर्जी के समंदर में नहा सकूँ
क्या इतनी मोहब्बत कर सकोगी तुम?
या चुपचाप ब्याह कर लूँ
रवायतें तो बीवियों को
खुदगर्जियाँ ढोना, सहना, उठाना
और उसे मोतियों सी पिरों के
रखना सिखा ही देती हैं
बोलो कर सकोगी ऐसा?
मेरे प्यार के एवज़ में? #खुदगर्जी #मोहब्बतें #समझौते #औरत #बंधन

Agrawal Vinay Vinayak

#दोस्ती तो #बच्चे ही कर सकते हैं बड़े तो #समझौते और #सौदेबाज़ी करते हैं। #lifelessons #yqvinayvinayak #yqbaba

read more
दोस्ती तो बच्चे ही 
कर सकते हैं
बड़े तो समझौते और 
सौदेबाज़ी करते हैं #दोस्ती तो #बच्चे ही 
कर सकते हैं
बड़े तो #समझौते और 
#सौदेबाज़ी करते हैं।    
#lifelessons #yqvinayvinayak #yqbaba

Dr.Gaurav Verma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile