Find the Best नीला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनीला थोथा क्या होता है, नीलामी क्या है, नीलांबर शब्द समास है, नीला meaning in hindi, नीलांबर शब्द में समास,
Kanchan Singla
अब भी नीला है आसमान जाना अब भी बागों में है वही फूल अब भी नदियों में बहता है वही नीर अब भी खिलती हैं कलियां वैसे ही अब भी गूंजती है कहीं कहीं वही खिलखिलाती हंसी।। ©Kanchan Singla #angrygirl #जाना #आसमान #नीला #हंसी #खिलखिलाना #फूल #नदियाँ #कलियां
#angrygirl #जाना #आसमान #नीला #हंसी #खिलखिलाना #फूल #नदियाँ #कलियां
read moreSONGWRITER DURGA KRISHNA
मैं हूँ नीला रंग अनोखा सबकी नीली आंखों में सुंदर सपने सजते हैं। नील गगन में प्यारे प्यारे नीले तारे रहते हैं। न्यायाधीश शनि को नीला रंग परमप्रिय है। नील कमल के सुंदर प्यारे फूल उन्हें अतिप्रिय है। निर्बल का बल पौरुष बन वीरभाव बनता हूँ। जल की तरह गतिमय होकर प्रगति परिवर्तन करता हूँ। नवसृजन हेतु नव विचार को प्रेरित करता हूँ। भरके प्रेरणा उलझन मन को शांत करता हूँ। ©SONGWRITER DURGA KRISHNA #नीला रंग
#नीला रंग
read moreSunil itawadiya
जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा। #खाटूश्यामबाबा #नीला #pyar #mohabbat #it #kavita #love #life
Anupama Jha
प्रेम का रंग न लाल,गुलाबी न नीला होना चाहिए मिट्टी के रंग सा इसे,मिट्टी सा सशक्त,सबल होना चाहिए ©Anupama Jha #प्रेम #सशक्त #सबल #लाल #नीला #गुलाबी #yqhindi #yqdidi
yogita upadhyay
Parasram Arora
खुदा को मैंने कभी भी ह्रदय की हॉट सीट पर नहीं बिठाया है ...क्यों कि उससे भी कई अज़ीज़ चीजे है इस सहजीवी जगत में ......मसलन सूरज चाँद. तारे और ये नीला नभ है ......या फिर समुन्द्र का नीला शीतल. जल है जो अनंत तक फैला है ......फिर ये मखमली रेत है जो उच्छृंखल लहरों का क्रीड़ास्थल है ....इनसे प्रे फिर सौहर्द्पूर्ण महकते हुए रिश्ते और माधुर्य मिश्रित मित्रताए है ...फिर एक प्रेम आवास है जिसमे फ़रिश्तो का वास है ........इसके अलावा जीवन में कल्पनाये स्वप्न और और अमर. ख्वाहिशो का मेरे पास सम्राज्य है ........ हॉट सीट पर खुदा
हॉट सीट पर खुदा
read more✍️बि स्कुवार B²
-टाढाबाट हेर्दा नीला देखिएका पहाडहरु नजिक गएर हेर्दा नीला देखिँदैनन्, हरिया देखिन्छन् । अझ पहाडमै गएर पहाडलाई हेर्दा हरियोभित्र अनेक रङ र बेरङहरु देखिन्छन् । जीवन पनि पहाड जस्तै हुन्छ ।