Find the Best ग़ज़ल_غزل Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Shifa
Person's Hands Sun Love अखबार सी हो गयी है जिंदगी हर रोज नई खबर...🥀 ©Shifa जिंदगी🥀🥀🥀 #sunlove #जिंदगी #शायरी #ग़ज़ल_غزل
DrAsad Nizami
ज़िंदा रहे तो खाने का पानी का मसअला मरने के बाद फातेहा ख्वानी का मसअला दिन में उसे हक़ीर समझता है "बागबाँ" हल होगा कैसे रात की रानी का मसअला चालीस साल बाद भी आती है उसकी याद पीरी तक आ गया है जवानी का मसअला इस बार उसकी "सालगिरह" भूल ही गये अब इश्क़ में है "याद दहानी" का मसअला ऊला में ख़ास मुश्किलें आती नहीं "असद" सबसे बड़ा है मिसरा ए सानी का मसअला असद निज़ामी ©DrAsad Nizami #boat #ग़ज़ल #ग़ज़ल_غزل
Saani
ख़ामोश हो जुबां, तो बोलती हैं आँखें। राज़ हर दिलों का,अब खोलती हैं आँखें।। है सच बात ये भी , तुमने देखा तो होगा। खुशी है की ग़म, बता देती हैं आँखें।। अज़ब सा मंज़र है, मेरे दिल की दुनिया में। छलक कर सब कुछ, जता देती हैं आँखें।। मिले न नज़र अब, किसी और महजबीं से। पलकें झुका कर , बचा लेती हैं आँखें।। होती नहीं दूर अब , उसकी सुरत मुझसे। यादों में उसको , बुला लेती हैं आँखें।। मिला न कभी जो,तुझे हक़ीक़त में "सानी"। वो ख़्वाबों में मुझको, देती हैं आँखें ।। (Saani) ©Md Shaukat Ali "Saani" #Eyesspeaks #ग़ज़ल_غزل
#Eyesspeaks ग़ज़ल_غزل
read moreDeep Bawara
लगता है हाल बुरा है मुर्दो के शहर का हवा से मिल रहा है पैगाम जहर का उन्हें ग़म नहीं के मर गया हो कोई फ़रिश्तो को काम सौपा है कहर का फिर क्या होगा जो आयेगा तूफ़ान किनारों ने रास्ता रोका है लहरों का बुझा दिया वो चराग़ घर हुआ रौशन रात भर जो करता रहा इंतज़ार सहर का झूठे लोगो ने पैरों तले कुचली सच्चाई अन्धों को भी दिखेगा "दीप" सूरज छिपता नहीं है दोपहर का ©Deep bawara #ग़ज़ल_غزل #ग़ज़ल #Trees
Deep Bawara
सुब्ह शाम शाम-ओ-सहर इंतज़ार तेरा है चाँद सितारें जमीं आसमान सब तेरा है खोया खोया रहता हूँ यादों में अक़्सर सुब्ह शाम रात दिन बस ख्याल तेरा है तुम ही हो सनम मेरे ख़्वाबों की परी मेरे सपनों की दुनियाँ में बसेरा तेरा है ये जुल्फें घनी और ये मस्तानी निगाहेँ छाया है नशा दीवाने पर जादू ये तेरा है इल्म नहीं कुछ कब खोया चैन-ओ-सुकूँ गुमनाम हुआ "दीप" सृष्टि में नाम तेरा है ©Deep bawara #ग़ज़ल #ग़ज़ल_सृजन #ग़ज़ल_غزل #ग़ज़ल #ग़ज़ल_अभ्यास #OneSeason
#ग़ज़ल #ग़ज़ल_सृजन ग़ज़ल_غزل #ग़ज़ल #ग़ज़ल_अभ्यास #OneSeason
read moreAkib Javed
#ग़ज़ल #غزل ग़ज़ल में ग़मों के तराने लिखे कई दर्द अपने पुराने लिखे।। हमीं ने लिखी वक्त की बेरुख़ी हमी ने बदलते ज़माने लिखे।। जहां ज़िन्दगी ने अंधेरे दिए क़लम ने उजाले सुहाने लिखे।। मुझे प्यार में तूने धोखा दिया तिरे बख्शे ग़म के फसाने लिखे।। हक़ीक़त में हो ख़्वाब पूरे ये सब ऐसे ख़्वाब हमने सयाने लिखे।। ©आकिब जावेद #ग़ज़ल #غزل ग़ज़ल में ग़मों के तराने लिखे कई दर्द अपने पुराने लिखे।। हमीं ने लिखी वक्त की बेरुख़ी हमी ने बदलते ज़माने लिखे।।
#ग़ज़ल #غزل ग़ज़ल में ग़मों के तराने लिखे कई दर्द अपने पुराने लिखे।। हमीं ने लिखी वक्त की बेरुख़ी हमी ने बदलते ज़माने लिखे।।
read moreAkib Javed
#5LinePoetry हमारी बस्ती में दिखी एक दिन गरीबी से ज्यादा बेवसी एक दिन। हवाएं चल रही हैं किस जानिब कहेगी शमां की रोशनी एक दिन। एक डर समाया है दिल में हमारे मौत होगी बुरी या भली एक दिन। सच्ची मोहब्बत चेहरे पे दिखती है बनावटी चेहरे होंगे दुखी एक दिन। कस्ती भँवर में फंसी हैं अजीब बात है फरिस्ता आके सँवारेगा जिंदगी एक दिन।। ©आकिब जावेद हमारी बस्ती में दिखी एक दिन गरीबी से ज्यादा बेवसी एक दिन। हवाएं चल रही हैं किस जानिब कहेगी शमां की रोशनी एक दिन। एक डर समाया है दिल में हमारे मौत होगी बुरी या भली एक दिन।
हमारी बस्ती में दिखी एक दिन गरीबी से ज्यादा बेवसी एक दिन। हवाएं चल रही हैं किस जानिब कहेगी शमां की रोशनी एक दिन। एक डर समाया है दिल में हमारे मौत होगी बुरी या भली एक दिन।
read more