Find the Best स्त्रीशक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
शब्दवेडा किशोर
#नारी मायेचा वाहणारा निर्झर म्हणजे नारी वात्सल्याची अखंड पाखर म्हणजे नारी आधाराची हमी कधी कुठल्याही वेळी अंतरातला हळवा पाझर म्हणजे नारी कुटुंब वत्सल नाती गोती सारी जपणारी नारी शिस्तबद्ध अन् मुखात साखर म्हणजे नारी नाजुक कोमल हळवी सर्वांना हवीहवीशी धडपड तळमळ करुणा सागर म्हणजे नारी अशक्य करते सहज शक्य ती आत्मबलाने अगम्य अद्भुत शक्ती आगर म्हणजे नारी जन्मा येऊन माया लावी दोन्ही घरा सुखवैभवाचं अलभ्य स्वरूप दावी स्वतः सदा रित्या ओंजळीने राहुन इतरांना अखंड सुखाचे झरे ती देई आत्मबलाने सौख्य नांदवुन रूपगर्विता अन् सर्वगुणसंपन्नतेचं दर्शन इतरांना घडवी अशी महाशक्ती म्हणजे नारी.. @शब्दवेडा किशोर ©शब्दवेडा किशोर #स्त्रीअस्तित्व #स्त्रीशक्ति
Simant Sharma
तुम कर्ता धर्ता हो, ईश्वर हो, जग की पालनहार भी हो तुम शक्ति की पराकाष्ठा हो और शृष्टि का श्रृंगार भी हो तुम रुप अनुपम धरती हो, तुम घंघरू की झंकार भी हो तुम गौरव विश्व विरासत का, तुम ब्रह्मांड का सार भी हो!! तुम देवी रुप वसुंधरा हो और देवी का अवतार भी हो ममता का पर्याय हो तुम और जीवन का आधार भी हो है स्त्री, तुम रचयिता हो, अदाकारा हो, कलाकार भी हो निराकार ये पौरुष तुम बिन, तुम मानव का आकार भी हो करता शत् शत् नमन् तुमको , तुम कृपा अपरंपार भी हो !! स्त्री शक्ति को समर्पित!! 🙏 #happywomensday !! #स्त्रीशक्ति #स्त्री_सम्मान #yqstrishakti #yqdidi #yqwomensday
स्त्री शक्ति को समर्पित!! 🙏 #happywomensDay !! #स्त्रीशक्ति #स्त्री_सम्मान #yqstrishakti #yqdidi #yqwomensday
read moreRAHUL VERMA
निशब्द #स्त्रीशक्ति #स्त्रीअस्तित्व #स्त्री_सम्मान_में_समर्पित_चन_बाते #स्त्री_मनोविज्ञान
Richa Mishra
स्त्री _____ पुरुष के जीवन में ; मनोरंजन का साधन नहीं ! अपितु सृष्टि को सरोकार करने की एक वात्सल्य अभि व्यक्त हैं !! — % & #स्त्रीअस्तित्व #स्त्रीजीवन #स्त्रीशक्ति #स्त्रीएवंस्त्रीत्व
Richa Mishra
स्त्री _____ पुरुष के जीवन में ; मनोरंजन का साधन नहीं ! अपितु सृष्टि को सरोकार करने की एक वात्सल्य अभि व्यक्त हैं !! — % & #स्त्रीअस्तित्व #स्त्रीजीवन #स्त्रीशक्ति #स्त्रीएवंस्त्रीत्व
Mission-Ek_beti_ki_Guhar (Priyanka Jain)
बहुत ही सुन्दर पंक्तियां कैसे आये अब बाग में नन्ही कलियाँ कि भवरे घात लगाए हैं छिन कर उससे सुगंध उसकी अपना कर्तव्य बताए हैं । तन के काले देखो मन के भी काले हैं, शायद खिलती कलियों पर बल आज़मा कर ख़ुद ही भुनभुनाये हैं । तितलियाँ पंख त्यागे बैठीं है, हो बेरंग अंधेरे किसी कोने में कोयल भी भूल कर गुनगुनाना खामोशी ही अपनाए हैं । खिल जाओ अब कलियों देखो, भवरे गुम्म होने को हैं ओढ़ लो वो सुगंध अपनी जो तेरी पहचान बताएं हैं । फिर फैलाओ पंख तितलियों उड़ो बेधड़क आकाश में देखो अब बाग की कलियाँ फिर से तुम्हें बुलाएं है । रंग भरो जीवन में अपने अब मेरे देश की बेटीयों, कलियाँ, तितलियाँ, कोयल भी देखो अब खुल कर मुस्कुराएं हैं । written by RJ Raj Singh आज की ये सुंदर पंक्तियां मेरे भाई और मिशन मेम्बर RJ Raj Singh ji ने लिखीं है । बेटियों को हिम्मत और प्रेरणा देने वाली ये पंक्तियां जरूर पढ़े । #ekbetikiguhar #बेटियां #नया_सवेरा #नया_भारत #स्त्री #स्त्रीशक्ति #nazar sheetal pandya मेरे शब्द पंडित जी बनारस वाले😎😊 PRATIK BHALA (pratik writes) Sachin Ahir Anshu writer @Sony Advocate
आज की ये सुंदर पंक्तियां मेरे भाई और मिशन मेम्बर RJ Raj Singh ji ने लिखीं है । बेटियों को हिम्मत और प्रेरणा देने वाली ये पंक्तियां जरूर पढ़े । #ekbetikiguhar #बेटियां #नया_सवेरा #नया_भारत #स्त्री #स्त्रीशक्ति #nazar sheetal pandya मेरे शब्द पंडित जी बनारस वाले😎😊 PRATIK BHALA (pratik writes) Sachin Ahir Anshu writer @Sony Advocate
read moreankahe_alphaaj
एक स्त्री की सोच मैं अकेले ही अच्छी थी। ना कोई बंदिश था , ना समाज का कोई बंदिश था। मैं अकेले ही अच्छी थी। वो घरों में चहचहाना, मस्त आजाद पँछी बने रहना। ना पैरों में बेड़िया थी, ना सर पर शर्म की घूंघट थी। मैं अकेले ही अच्छी थी। एक स्त्री की सोच मैं अकेले ही अच्छी थी। ना कोई बंदिश था , ना समाज का कोई बंदिश था। मैं अकेले ही अच्छी थी। वो घरों में चहचहाना, मस्त आजाद पँछी बने रहना।
एक स्त्री की सोच मैं अकेले ही अच्छी थी। ना कोई बंदिश था , ना समाज का कोई बंदिश था। मैं अकेले ही अच्छी थी। वो घरों में चहचहाना, मस्त आजाद पँछी बने रहना।
read moreMadhavi Priya
"एक स्त्री के बेबाक़ होने से ये समाज डरता है, क्योंकि जब एक स्त्री अपने हैसियत पर आती है, तब पुरुषों के अहं पर चोट आ जाती है, फिर वो अपनी बाजुओं की ताकत से अपनी औक़ात पर आ जाते हैं.!!" (माधवी प्रिया) #स्त्रीशक्ति
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited