Find the Best जंजीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआयी जंजीर की झंकार, जंजीर पिक्चर का गण, प्रेम की जंजीर, जंजीर फिल्म मूवी, जंजीर फिल्म,
Ramkishor Azad
वो भले ही दूर हो बात करने से कुछ तो पता लगा लेते हैं कहते परेशान मत होना तुम्हें याद करते हैं, मोहब्बत की वो पहली जंजीर है जिसकी कड़ी दूर होने पर भी इतने पास जुड़ी है उन्हें भूल नहीं सकते हैं! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #मोहब्बत #जंजीर #प्यार #चाहत #शायरी #Trending #rsazad #Love #viral #भूलना Sethi Ji Vandana Gupta Mohan Sardarshahari Brajraj Singh Anupriya Mohan Sardarshahari Sethi Ji mumbai color work Tsbist Rina Giri
Ramkishor Azad
वो भले ही दूर हो बात करने से कुछ तो पता लगा लेते हैं कहते परेशान मत होना तुम्हें याद करते हैं, मोहब्बत की वो पहली जंजीर है जिसकी कड़ी दूर होने पर भी इतने पास जुड़ी है उन्हें भूल नहीं सकते हैं! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #मोहब्बत #जंजीर #प्यार #चाहत #शायरी #Trending #rsazad #Love #viral #भूलना Sethi Ji Vandana Gupta Mohan Sardarshahari Brajraj Singh Anupriya
KRISHNA
#उल्फत की #जंजीर से डर #लगता है कुछ #अपनी ही #तकदीर से #डर लगता है जो #जुदा करते हैं #किसी को किसी #से #हाथ की बस #उसी लकीर से #डर लगता #है 😭😭😭 ©KRISHNA
Shivani Jain
White #जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम एक नई प्रथा को ओढ़कर रण भूमि को त्याग कर मोमबत्ती को थाम कर स्त्री के मान का माटी में मोलकर आखिर क्यों? हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है इसमें न भेद न विज्ञान है आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है क्या लड़कियों को आजादी का अधिकार नहीं क्या लड़कियों की आजादी दरिंदो का वरदान है? आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है दरिंदो से डर परिंदो के पर काट देगा पर यह समाज परिदों को सही उड़ने की सलाह देगा आखिर कब तक यह मूर्खता पूर्ण निर्णय समाज का साथ देगा एक दिन परिंदा आसमान की ऊंचाइयों को भी मात देगा आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है। ©Shivani Jain #World_Photography_Day
Nilam Agarwalla
White यूँ बड़ी देर से पैमाना लिए बैठा हूँ कोई देखे तो ये समझे कि पिए बैठा हूँ आख़िरी नाव न आई तो कहाँ जाऊँगा शाम से पार उतरने के लिए बैठा हूँ मुझ को मालूम है सच ज़हर लगे है सब को बोल सकता हूँ मगर होंट सिए बैठा हूँ लोग भी अब मिरे दरवाज़े पे कम आते हैं मैं भी कुछ सोच के ज़ंजीर दिए बैठा हूँ ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले मैं अभी तक तिरी तस्वीर लिए बैठा हूँ कम से कम रेत से आँखें तो बचेंगी 'क़ैसर' मैं हवाओं की तरफ़ पीठ किए बैठा हूँ क़ैसर उल जाफ़री शायरी में दिलचस्पी रखते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम एकाउंट को ज़रूर फ़ॉलो करें https://www.instagram.com/mushairon_ki_dunia?igsh=MTNiYzNiMzkwZA== #नाव #शाम #जहर #दरवाजा #जंजीर #जिंदगी #तस्वीर #रेत #हवा #आंख #mushaironkidunia ©Nilam Agarwalla #गजल
Haniya Kaur khiza
White #जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर, रुख़ हवा का मोड़कर, चल रहे हैं देखो हम , उम्मेदों का दुपट्टा ओढ़कर। ज़ंजीरो को शमशीरों में बदलने का हुनर है हम में, रख देते हैं मुश्किलों की राहें मोड़ कर, चल रहे हैं देखो हम, उम्मेदों का दुपट्टा ओढ़कर। ज़ंजीरो को पैरों की पायल बना देंगे, राह के काटों को फूलों से साजा देंगे, जाएंगे नहीं मगर रणभूमि से मुख मोड़कर, चल रहे हैं देखो हम, उम्मीदों का दुपट्टा ओढ़कर। ©Haniya Kaur khiza #motivatation #Life
#motivatation Life
read moreAnand Dadhich
बेड़ियाँ स्वर्ण चाहतों की बेड़ियाँ, हठीले हठों की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, छिपे स्वार्थो की बेड़ियाँ। झूठी शान की बेड़ियाँ, बनावटी बान की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, दबे अभिमान की बेड़ियाँ। मादक मदपान की बेड़ियाँ, घातक धूम्रपान की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, चुभें निशान की बेड़ियाँ। अदृश्य आहतों की बेड़ियाँ, डरावनी आहटों की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, लिपटी आघातों की बेड़ियाँ। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' ©Anand Dadhich #बेड़ियाँ #जंजीर #kaviananddadhich #poetananddadhich #hindipoetry
SarkaR
तू पिंजरा बने तो में पंछी बन जाऊ, कैद मुझे अपने प्यार की जंजीरों से करले। ©SarkaR #जंजीर
writer....nishu...
जंजीर है पैरों में इन्हें तोड़ूँ कैसे रूख है मोहब्बत के शहर अब मोहब्बत की तरफ मुख मोड़ूँ कैसे ©writer....Nishu... #जंजीर , नफ़रत, मोहब्बत
#जंजीर , नफ़रत, मोहब्बत
read more@thewriterVDS
"कबीर" आये है तो जायेंगे, राजा रंक फ़कीर । इक सिंहासन चढी चले, इक बंधे जंजीर । भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि जो इस दुनियां में आया है उसे एक दिन जरूर जाना है। चाहे राजा हो या फ़क़ीर, अंत समय यमदूत सबको एक ही जंजीर में बांध कर ले जायेंगे। . ©@thewriterVDS #कबीर #आए #हैं #तो #जाएंगे #राजा #फकीर #जंजीर #सिंहासन #Dhund