Find the Best प्रेम_रचना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
लेख श्रृंखला
White वो कहती हैं हम बहुत सताते हैं उन्हें बात बात पे झगड़ते ,फिर मनाते हैं उन्हें कभी बन खडूस लड़ भी जाते हैं हम फिर प्रेम रूपी जाल में फंसाते हैं उन्हें 💝 । उनकी प्यारी सी मुस्कान देखकर भला शरारत हमें कैसे न आए, प्रेम के इस बंधन में भला कभी प्यार से सताया कैसे न जाए, यही तो रीत है इस मोहब्बत की जाने जहां फिर न जाने क्यों कहते हैं हम सताते हैं उन्हें 😀 । अपने दिल की हर एक बात बताते हैं हम मोहब्बत में प्रेम रूपी उपहार भेजवाते हैं उन्हें हमारा रिश्ता है श्री कृष्ण और राधा जी जैसा न हैं कोई गोपियां ,हम तो दिल में बसाते हैं उन्हें ❤️ । रखती हैं वो हर वक्त की सारी जानकारियां भले चले जो भी दिल ओ जेहन में परेशानियां हमारे जिंदगी की सबसे बड़ी उपहार हैं वो तभी तो हम बस देखते ही मुस्कुराते हैं उन्हें 💐। ©Gaurav Prateek #बहुत_सताते_हैं_उन्हें शायरी लव शायरी हिंदी #प्रेम_रचना #मोहब्बत #प्यार_करना Khushi_ bhaliyan31 vineetapanchal Ak.writer_2.0 Heer पूजा सक्सेना ‘पलक’ Ziya
#बहुत_सताते_हैं_उन्हें शायरी लव शायरी हिंदी #प्रेम_रचना #मोहब्बत #प्यार_करना Khushi_ bhaliyan31 vineetapanchal Ak.writer_2.0 Heer पूजा सक्सेना ‘पलक’ Ziya
read moreANOOP PANDEY
White जॊ अहसासों को ना समझा वो खाक मुझे क्या जानेगा जिसे लगा प्रेम का रोग नहीं वो भाव क्या ही पहचानेगा पत्थर बनना है बहुत सरलकभी भावपूर्ण बनकर देखो है नयन चुराना बहुत सरल कभी नयनों में चढ़कर देखो जिसने ना देखा दर्दों को वो दर्दों को क्या लिक्खेगा जिसने ना देखा विरह यार विरही पीड़ा क्या लिक्खेगा मैने जितना भी देखा यारा उतना तुमको बतलाता हूँ जिन्हें देखा महफिल में हंसते उन्हें तन्हाई में रोता पाता हूँ उनके दिल की कसक यही जिसे साफ साफ बतलाता हूँ कभी अपने दिल की नहीं सुनी अब अश्क बहाते फिरते है मिल जाये जो प्रियतमी छवि दिन -रात निहारा करते है आलम कुछ कुछ अब ऐसा है खुद से ही बातें करते है कल तक जिसकी नहीं सुनी अब उससे नित नित चलते हैं जब भी देखूं ऐसे दीवाने....यह अश्रु छलक ही पड़ते हैं भाव हैं जो भी अंतर्मन के यार निकल ही पड़ते हैं कुछ लोगों की बात करूं तो मार्मिकता पर हंसते हैं नहीं जानते प्रेम वो यारा ले हाथ में बोतल चलते हैं ©ANOOP PANDEY #प्रेम_रचना Sweety mehta Kshitija anonymous Anshu writer PRIYANKA GUPTA (gudiya)
#प्रेम_रचना Sweety mehta Kshitija anonymous Anshu writer PRIYANKA GUPTA (gudiya)
read moreANIL KUMAR,)
प्रेम एक से करोगे,तो ऊब जाओगे, प्रेम अनेक से करोगे,तो डूब जाओगे । प्रेम करना है,तो पहले ख़ुद से करो, तब जाके कहीं,प्रेम को समझ पाओगे ।। ©ANIL KUMAR,) #प्रेम_पर_चिंतन #प्रेम_रचना #anil_quotes #hindipoetry #hindishaayari #mythoughts #myquotes #myfeelings
alok verma sanu
White मेरे रथ की धुरा छोड़ मत देना माधव मै मनचाहे के विरुद्ध हर युद्ध हार गया ©alok verma sanu #प्रेम_रचना
Prakash Vidyarthi
White शीर्षक_- " एहसासों के तरुवर और बूंदों के राग " ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। काले कलूटे उमड़ते धूमड़ते मेघों से हैं गगन सज़ा । मौसम की नई अंगड़ाई देख गड़गड़ाते बादल गरजा ।। आषाढ़ श्रावण को झकझोरती बरखा रानी व्याकुल भली। मूर्छित पौधों को सुधा पान कराने जैसे इश्क की गली प्रेयसी चली।। पुरवा पवन की हिलोरती झोके रिमझिम बूंदे बरसने लगी। भूखे प्यासे भूतल को जल से तृप्त लिप्त करने लगी।। कड़कती चमकती देख घनप्रिया को । भौरो के मन में लगन फाग जगा। एकान्त शान्त बैठ कुटिया के छाव में। जैसे दिव्य ज्योति का अनुराग लगा।। वन उपवन सब खिल उठे शीतल प्रीत नीर का पाकर,। आंधी तूफ़ान से कुछ गिरे पौधें भरा नदी तालाब और पोखर।। नए उमंग अंग प्रस्फुटित हुए लताएं शाखाएं लगे झूमने। होने लगे खुद भाव अंकुरित सवाल जवाब भीं पनपने।। शुरू हुआ सरगम का सफ़र अब दिल के आंगन में जैसे अगन सजा। स्नेह धागों सा कतरो को देख एहसासों के तरुवर भींगा।। टिपटिप कलकल टपकते नीर से बुलबुले ध्यान आकर्षित किए। रूखे सूखे आंतरिक उन्मेषो से। उत्पन्न तरंग संग हर्षित हुए।। गले का गुलशन ज्ञान चमन खिला सृजित स्वर- व्यंजन बौछारित। गुनगुनाती गीत भाव अलाप्ति । अभिलाषित नयन हुए अभिसारित ।। भौरों के भेष धारणकर विद्यार्थी कलियों के मुख मुस्कान निहारे । राष्ट्र भक्ति प्रेम को तरसे जीवन भटके मटके घने जंगल को सारे।। बुंदो के राग सुर ताल तराने व्यथित मन को लगे लुभाने। इंद्रधुनुषी नभ बहुरंगी रूपम बारिश के मौसम भाए सुहाने ।। स्वरचित -: प्रकाश विद्यार्थी ©Prakash Vidyarthi #Free #Poetry #कविताएँ #रचना_का_सार #गीतकार #स्टोरी #भक्तिकीशक्ति #प्रेम_रचना
VED PRAKASH 73
अश्रु जल से अभिषेक कर भाव दीप प्रज्वलित कर अर्चना जोगन की कर स्वीकार विराजो प्रेम बन विरहिणी द्वार... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #प्रेम_रचना
Ramkishor Azad
कहते है कि प्रेम का रोग और प्यार की रागिनी मिलते बड़े अजीब है, कस्तियां अक्सर डूब जाती हैं समुंदर की रेत में भी जब सुनामी तेज आती हैं! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #कस्तियाँ #रेतकीतरह #प्रेम_रचना #रागिनी #प्यार #सुनामी #शायरी #rsazad #viral #Trading Sajandeep Muste-e- Khaak Sonia Anand gaTTubaba Nîkîtã Guptā aliza khan
Rashmi Vats
निश्छल प्रेम जाने कितने रंगों में रंगा है प्रेम । ,प्रियसी,माँ,बहन, मित्र,अर्धांगिनी,आदि का प्रेम । हर स्वरूप में सुखद अनुभूति देता, और कुछ नही वह है केवल प्रेम। ये जग सूना है बिन प्रेम । गहनता ,निस्वार्थता,निश्छलता से निभता प्रेम । भोग की वस्तु कदापि नही, अंर्तमन से जुड़ा है प्रेम। सरल, सहजता से परिपूर्ण हो प्रेम । कपट , द्वेष, अंहकार के विपरीत है प्रेम। किसी बंधन में बांध के रखना नही, अपितु भावनाओं का जुड़ाव है प्रेम । रश्मि वत्स। मेरठ (उत्तर प्रदेश) ©Rashmi Vats #प्रेम_रचना #प्रेम #निश्चलता #पावन_प्रेम
#प्रेम_रचना #प्रेम #निश्चलता #पावन_प्रेम
read moreMadhav_Write #स्वामिनी
♥️☺️ सुनो #swamini.... आपके प्रेम का श्रृंगार कर लिया इस हृदय में.. बस बाकी रह गया है एक मिलन की आस बहुत ही ख़ास हो आप हमारे इस लिए नादान दिल की हर आवाज़ हो आप जैसे नक्श तराशी हो किसी जोहरी ने मेरी हथेलियों ने वैसी सुंदर लेखन से जिसे संवारा वो एक खूबसूरत तस्वीर हो आप ☺️♥️ ©Madhav_Write #स्वामिनी ♥️☺️ सुनो #swamini.... आपके प्रेम का श्रृंगार कर लिया इस हृदय में.. बस बाकी रह गया है एक मिलन की आस बहुत ही ख़ास हो आप हमारे इस लिए नादान दिल की
♥️☺️ सुनो #Swamini.... आपके प्रेम का श्रृंगार कर लिया इस हृदय में.. बस बाकी रह गया है एक मिलन की आस बहुत ही ख़ास हो आप हमारे इस लिए नादान दिल की
read more