Find the Best दरख़्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
chirag mittal
वक़्त के दरख़्त से चंद लम्हे तोड़ जी क्या लिए हम जनाब वक़्त तो हमारे पीछे ही पड़ गया #yqbaba #yqdidi #yqbhaijaan YourQuote Baba YourQuote Didi Penman Diary वक़्त के #दरख़्त से चंद #लम्हे तोड़ जी क्या लिए हम जनाब वक़्त तो हमारे पीछे ही पड़ गया
#yqbaba #yqdidi #YQBhaiJaan YourQuote Baba YourQuote Didi Penman Diary वक़्त के #दरख़्त से चंद #लम्हे तोड़ जी क्या लिए हम जनाब वक़्त तो हमारे पीछे ही पड़ गया
read moreRAHUL VERMA
कटी हुई टहनियां भी कहां पर छांव देती हैं। हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है _Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
read morePravesh Kumar
सघन-सा वृक्ष यूँ बचपन में सड़ रहा क्यूं है... अभी-से बोझ दरख्तों पे पड़ रहा क्यूं है... ज़मीन-ओ-आसमाँ तेरे लिए भी है बाक़ी बेड़ियाँ पावों में ज़माना जड़ रहा क्यूं है... बेतरह छीन के कैसे तेरे हिस्से की ख़ुशी. यूँ अपने ताज में सितारे जड़ रहा क्यूं है। तुम्ही तो हो धरा पे जैसे स्वयं सृष्टि हो माहौल तेरे लिए ही बिगड़ रहा क्यूँ है।। किसी के बाग़ की उन नन्ही-नन्ही कलियों को, हवस के जाल में कोई जकड़ रहा क्यों है।। #बालिकादिवस #राष्ट्रीय_बालिका_दिवस #बचपन #दरख़्त #yqbaba #yqdidi #ग़ज़ल #mythoughts
CalmKazi
इतना खुश हूँ के खुद को अब बदज़ात समझता हूँ । ख़ुदी को खामोश करने, दुखों से गले मिलता हूँ ।। क्योंकि वो रोती नहीं हँसती सुनाई देती है । उन आंसुओं में शायद हस्ती दिखाई देती है । मैं तो हाथ थामे सड़क पर आगे बढ़ाता हूँ । खुले मैदानों में पीछे हट जाता हूँ । पहले था घना दरख़्त आज भी उतना ही तना हूँ । उनकी छाँव न है मेरी, पर सहारा बना हूँ । Part 4 of गाथा-ए-दरख़्त Click on #GathaEDarakht for more parts. छड़ी इतना खुश हूँ के खुद को अब बदज़ात समझता हूँ ।
Part 4 of गाथा-ए-दरख़्त Click on #GathaEDarakht for more parts. छड़ी इतना खुश हूँ के खुद को अब बदज़ात समझता हूँ ।
read moreJai Gupta
कल यकायक सच से सामना हुआ तो अंतःकरण में सिमटी ऊर्जा का प्रस्फुटन हुआ और उस वक़्त ज्ञात हुआ कि क्यों सच कभी कभी धाराप्रवाह में दिखने वाला अचानक सारे रिश्तों को झंझोड़ दिया करता है ठीक वैसे ही जैसे दरख़्त के साये का आलिंगन तब तक ही सुखदायी होता है जब तक कि उसकी शाखाएं हमें अपनी गोद मे लिए है और जिस दिन शाखाएँ बेजान हुई उस दिन उस गोद से वंचित एहसास मार डालेगा अन्तःकरण को✍️✍️ #दरख़्त #सच #आलिंगन #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales #yqquotes
Jai Gupta
मापनी - १२२-१२२-१२२-१२२ दरख़्तों के साये में कब तक रहेगा मुसाफ़िर है इक दिन तो चलना पड़ेगा।।१ जला दी अमीरों ने बस्ती ये कहकर यहां इक नया शहर फिर से बसेगा।।२ जिसे कर दिया हो यूँ अपनों ने बेघर वो फ़िर किसको दुनिया में अपना कहेगा।।३ लगा लेगा जख़्मों प मरहम तू बेशक़ मगर दिल के जख़्मों को कैसे भरेगा।।४ कहीं पर तो होगा ठिकाना तुम्हारा करूँगा मैं कोशिश कभी तो मिलेगा।।५ तखय्युल की दुनिया से बाहर निकल 'जय' हकीकत की दुनिया से कब तक बचेगा।।६ ©jai_writes_ पढिये एक और मुकम्मल ग़ज़ल #ग़ज़ल #दरख़्त #शायरी #लफ्ज़ #मां #yqbaba
साहस
उस दरख़्त में दरख्त आ गई, जहां हम बिछड़े। हवाएं आती सदा मुस्कराते बस तहां हम जकड़े।। #दरख़्त #बहार #मिला #yqbaba #yqdidi #oneliner #YourQuoteAndMine Collaborating with RITU Srivastava
Ansh Rajora
न काटो उसे स्नेह की छाया बनकर जो बरसता है देने के लिए छाँव तुम्हें ताउम्र धूप में झुलसता है काबिल उम्र कहने को तो तुम हो गए हो वो दरख़्त तो आज भी तुम्हारे प्यार को तरसता है😢 Never disrespect your parents just because they are old doesn't mean they have done nothing for you💐💐💐 दरख़्त = पेड़ #yqdidi #yqbaba #माता #पिता #दरख़्त #humanity #mapa_ka_ansh
richa verma
जिस दरख़्त में फल बहुत आते हैं, वो दरख़्त पत्थर बहुत खाते हैं। _Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा। Example:
read more