Find the Best sagaroza Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutsagar love shayari, twilight saga love quotes, the twilight saga new moon in hindi, best shayari of sagar, the twilight saga new moon 2009 cast 10,
Sagar Oza
वियोग में रोने वाले मनुष्य को देखना इस सृष्टि का सबसे भयावह दृश्य है । ©Sagar Oza #horror #sagaroza
horror #sagaroza
read moreSagar Oza
White कई संसार थे जिनमें से एक को चुनना था मैंने तुमको चुना । दो नैनो में सजोंगे कई ख्वाब थे मैंने उन ख्वाबों में से तुमको चुना । रात चिलमन थी सो हम दिया बुझाकर सो गये अंधेरे में जो रौशनी दिखी उसमे मैंने तुमको चुना । समुस्त ब्रह्मांड में कई रंग थे उन रंगों में से मैंने तुमको चुना । सारे क़ायनात का विलक्षण स्वरूप एक ही है उस स्वरूप में मैंने तुमको चुना। आसमान में कई तारे थे उन तारों में से मैंने तुम जैसे चमकता सितारा चुना । इस दुनियां में बहोत सा समय था सबके पास मैंने सबसे अच्छा समय में तुमको चुना । ©Sagar Oza #good_night #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
#good_night #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
read moreSagar Oza
छूट कुछ गये जो साथी राह में अब आगे बढ़ जाना है जो ख़्वाब टूट गये थे उनको छोड़कर अब आगे बढ़ जाना है ढल जाएगी ये रात भी इस तरह देर बडेर दिन को आगे बढ़ जाना है इस जहाँ में हर कोई मुसरीफ़ है अपनी अना में छोड़कर सब को अब आगे बढ़ जाना है आगे बढ़ने का नाम ही तो जिन्दगी है छोड़ तू अब सब मरहलों को बस आगे बढ़ते जाना है कोई आएगा कोई जएगा , रुकना है जिसको वो तो बस रुक जाएगा फिक्र न कर तू कल की बस आगे बढ़ते जाना है ©Sagar Oza #arabianhorse #sagaroza #sagarozashayari
#arabianhorse #sagaroza #sagarozashayari
read moreSagar Oza
लोगों के मुताबिक नज़र आने की, अदा सीख रहा हूँ ज़माने की। किसी भी तरह घर में ठहर जाऊँ, तलाश है मुझे बस एक बहाने की। इसीलिए दरवाजा खोला नहीँ था, उम्मीद नहीं थी तेरे आने की। कमरे को देखकर हंसी आ जाती है, कोई बाते करता था इसे सजाने की। इस डर से भी कि तू रो ना पड़े, हिम्मत नहीं मेरी कहानी बताने की। मांगने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, अब देरी है दुआओं के असर दिखाने की। वैसे वाजिब तो यही है मगर ख्वाहिश नहीं है, तेरी जगह किसी और को बैठाने की। काट दो ये गवारा है मुझे, ख़ून इजाजत नहीं देता सर झुकाने की। बाल भी कटवा लिए और काम पर भी जाने लगा, हाँ, अब तैयारी ही है तुझे भुलाने की। ©Sagar Oza #StandProud #sagaroza #sagarozagoogle #sagarozashayari
#StandProud #sagaroza #sagarozagoogle #sagarozashayari
read moreSagar Oza
मैं तो खुदा की तलाश में निकला था, इंसानियत के निशां ढूंढने निकला था। जलती रही लाशें यहां बिन शमशान के, मैं तो उन मुर्दों के पते ढूंढने निकला था। अब इंसान नजर नहीं आते तेरे जहां में, इंसान होने का सबूत ढूंढने निकला था। कितनों की अस्मत सिसकती रही रात भर, तन ढांपने को एक चीथड़ा ढूंढने निकला था। बहरे से हो चुके हैं कान उनकी चीखों से, मासूमों के लिए कफन ढूंढने निकला था। छाई है अजब सी खामोशी आज की रात, उस खामोशी का शोर सुनने निकला था। सुना करते हैं कि यहां इंसानों की बस्ती है, यकीन करने का कारण ढूंढने निकला था। कौन कहता है खौफ जंगलों में ही बसता है, खौफ़जदा ना हो वो गली ढूंढने निकला था। अब तलक लड़ते ही मिले मजहब के नाम पर, दफन इंसानियत के कंकाल ढूंढने निकला था। ©Sagar Oza #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #sagarozashayari #sagaroza #HUmanity #nojotophoto #nojotopoetry
#nojotohindi #sagarozashayari #sagaroza #HUmanity nojotophoto #nojotopoetry
read moreSagar Oza
तेरा दूर जाना एक ख़्वाब था में रातों को जागा तो नींदों से बेज़ार था यूँही तकता रहा में रस्ता तेरा में तो राहों में पड़ा बेकार था तेरे मिलने को क्यों इतना तलबगार था शायद मौत को मिलने को में बेक़रार था यूँही नहीं होती अब मेरी शाम हसीन तन्हाई का अपना अलग एक अंदाज था तुझपर मुझे बड़ा गुमान था अभी असली चेहरा देखना बाकी था सो मसअलहते है इश्क़ में अभी हिज्र देखना बाकी था तुम मानोगी नहीं और में कहूंगा नहीं तुमसे इश्क़ मुझे कभी था ©Sagar Oza #intezaar #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
#intezaar #sagaroza #sagarozashayari #sagarozagoogle
read moreSagar Oza
ये किस खुशी में गम जिस्म से लिपट रहा है अब तो तेरी फुरकत गुजारी जा रही है एक रोज़ सिगरेट पीते हुवे चूमे थे लब मेरे उसने उसकी मिठास लबों से मिटायी जा रही है इक बार कहा था मैंने उसे तुम्हें पाने की तमन्ना है मुझे तब से बिछड़ने का दस्तूर किया जा रहा है रोज रोज एक ख़्वाब सजा रखा था मैंने आंखों में अब तो तकिये की कीमत लगाई जा रही है कैद हो गये थे किसी के चक्ष-ऐ-गार में अब तो पंछी की रिहाई मांगी जा रही है सुना है मांगने से नहीं मिलती हर चीज यहाँ इसीलिये इंतजार को सुखुन लिखा जा रहा है ©Sagar Oza #intezaar #sagarozashayari #sagaroza #sagarozagoogle #hijr #nojota #Nojoto #nojotahindi #nojotaquotes
Sagar Oza
एक एक एकांत तुझा आठवणीत आणि त्या क्षणात एक एक एकांत तुझा हृदयात आणि माझा आश्रुत पावसाच्या त्या सरित तू आणि मि एक एक एकांत एकन्दरीत तू आणि मि प्रेमात वाट वेगळी निवडत जाऊ एक एक एकांतात तुझा स्पर्शात आणि माझा सहवासात अधीर झालेल्या त्या मनात एक एक एकांत तुझा आणि माझ्या त्या गोष्टित थामुन एक जन रमत जाउनी तो एकांतात राहिला कोनी तरी आपल्यातुन एक एक एकांत एक बाकी एकांत तुझ्या आठवणीत आणि त्या क्षणात फक्त उरला आता एक एक एकांत ©Sagar Oza #standAlone #sagaroza #sagarozashayari
#standAlone #sagaroza #sagarozashayari
read moreSagar Oza
में तुमसे फुरकत हो गया हूं हाँ में टूटे दिल को अब जोड़ सकता हूं है तस्किम मुझे इस बात की में तिरे पास आ नहीं सकता और दूर जा नहीं सकता हूं कैसे यकीन दिलाऊ में तुम्हें अपनी बफा की तुम्हारे सारे इल्ज़ाम को में अपना सकता हूं तेरे गालों पर जो निशान है रकीब के उंगलियों के क्या में अपने हाथ जला सकता हूं तुम कहती हो तो खैर जाने दो गरचा में अपनी मौत का इंतज़ाम कर सकता हूं तुम कहती हो तो खैर जाने दो गरचा में अपनी मौत का इंतज़ाम कर सकता हूं एक वादा करता हूं तुमसे मेरी जान कल को तुम जब आओगी मेरी कब्र पर तुम्हारे छुटे ही अपना दिल में धड़का सकता हूं भरोसा रखना तुम मेरी मोहबत का मेरे ना रहने पर भी तुम्हें में फूल भिजवा सकता हूं बड़ी प्यारी है मुस्कान तेरी इसे कभी गमाना मत तुम हो सकता है तेरी मुस्कुराहट को देखकर में क़ुरबत से भी जिंदा लौट सकता हूं ©Sagar Oza #Shajar #sagaroza #sagarozashayari
#Shajar #sagaroza #sagarozashayari
read more