Find the Best पथिक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपथिक क्या है, पथिक का अर्थ हिंदी में, वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या कविता के लेखक, रामनरेश त्रिपाठी की कविता पथिक, पथिक कविता के प्रश्न उत्तर,
Raj sarswat
राहें चलती भी है दौड़ती भी है वो भी बिना थके और बिना रुके। बस... राही ही रुक जाते हैं कभी थककर, तो कभी टूटकर। राह कोई भी हो राही अक्सर ढूंढ ही लेते हैं उसे दर - दर भटक कर। ठीक उसी तरह इंतजार है मुझे भी एक ऐसी राह का जो मिला सके मेरे बिछड़े मन के उस मीत से। जिसके बिना मैं रीत चुका हूं बीत चुका हूं। हां... इन राहों में कोई तो राह ऐसी होगी जो जाती होगी उसके गेह तक। और वो जब से बिछड़ा है मुझसे मैं तब से राहों में हूं उसके इंतजार में कि कोई तो राह यकीनन मुझे मिलेगी जो ले जायेगी मुझे उस तक या उसके ठौर तक। हां...इन राहों से मैंने भी सीखा है चलना, दौड़ना, भटकना और कभी ना थकना। क्योंकि राहें ना रुकती है ना थकती है। बस थक जाते हैं, तो सिर्फ राही। #पथिक ©Raj sarswat राहें...
राहें...
read moreHarminder Kaur
रौशनी को क्या मालूम किसे राह मिल गई पथिक था वो कौन जिसकी ज़िंदगी रौशनी से भर गई। ©Harminder Kaur #Exploration #पथिक #रौशनी #ज़िंदगी #शायरी #राह #Quote #shayarilover #poetrycommunity
Devesh Dixit
पथिक (दोहे) पथिक जरा चल देख के, है वो मंजिल दूर। थक कर कभी न बैठना, सपने होंगे चूर।। राहों को क्या देखता, है वो ही अनजान। चल कर उस पर ही तुझे, करनी है पहचान।। सही गलत के फैसले, करना अब तू जान। धोखे मिलते राह में, बात यही तू मान।। यहीं पथिक तू भूलता, राह नहीं आसान। आगे है विपदा खड़ी, नहीं तुझे है भान।। डट कर चलना है तुझे, यही समय का फेर। रखनी है आशा यही, क्यों होगी अब देर।। ........................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #पथिक #दोहे #nojotohindi # Bharat Vaghela R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena Vishwajeet Manisha Keshav Bhavana kmishra SHAYAR (RK) Rajeev Verma @RoliSingh Hanumat Kewat
#पथिक #दोहे #nojotohindi # Bharat Vaghela R K Mishra " सूर्य " Lalit Saxena Vishwajeet Manisha Keshav Bhavana kmishra SHAYAR (RK) Rajeev Verma @RoliSingh Hanumat Kewat
read moreपथिक..
सुबह का सुविचार ***"""""*****"""** "जज़्बा गर जीतने का हो, तो,मंजिल मिल ही जायेगी, देर जरूर होगी ,मगर ख्वाहिशों की कली , फूल बनकर गुलशन में , खिल ही जायेगी , कुछ भी नामुंकिन नही होता है, जहां में, हौसलों के आगे,सितारे भी जमीं पर आ जाते है, जब हौंसले बुलंदियों पर होते है" ©पथिक ₹सुबह की #चाय #पथिक# विचार #viral
अदनासा-
ना नास्तिक हूं ना मैं आस्तिक केवल पथिक हूं जीवन पथ पर मेरी यात्रा का अंत ही गंतव्य है अंततोगत्वा मैं वहीं वास्तविक हूं ©अदनासा- #हिंदी #नास्तिक #आस्तिक #पथिक #Atheists #Theist #Instagram #Facebook #Pinterest #अदनासा
पथिक..
जब सब कुछ पहले से तय था, कठपुतली की तरह हम अपना पैंतरा बदल बदलकर, हार गए कोशिश बार बार करके भी क्या खाक मिला हमको ख़ुशी का एक मौका और गम का दिन रात साथ मिला हमको, किस्मत से कैसे लड़ते हम ©पथिक #ब्रेकिंग#पथिक #
पथिक..
"उलझनें जब बड़ जाती है मन की, रिश्तों से हम बंधे होते है, राह कोई भी नजर नहीं आता विचारों में भटके हम होते है, दिल की सुने या दिमाग की, कोई नहीं बतलाता ऐसे हाल में एक सच्चा रब ही है जो हमें राह दिखाता " ©पथिक #पथिक #god#
vs dixit
सोचो पथिक, उन लम्हों को। जो जनती हैं, नयी सोच को। रचनात्मकता अपनाओ , छोड़ो अन्धकार और अवसाद। सृजनता जन्म लेती है, कयामत के बाद। हर अन्धकार के बाद, उजाले का चलन है। सुना है कि आयेगा , पर आयेगा कब ? बस यही यक्ष प्रश्न है। सोचो पथिक, उन लम्हों को। जो जनती हैं, नयी सोच को। ©vs dixit #पथिक
Mishra Kaushal
पथिक मैं,जाऊं किस ओर... बन्द होऊ कहां होऊं ! कैसे बताऊं इस दुनिया को... मेरा कोई आशियाना नही।। #जनताकर्फ्यू #पथिक#misralove#misraword
#जनताकर्फ्यू #पथिक#misralove#misraword
read moreAbhishek Trehan
ठहर जा रे पथिक,क्यूँ भागे है चहुँ-दिशा,चहुँ-ओर मुँडेर पर पहरा बैठा दिया,कहाँ थमा है,मन का शोर तन को तन से बाँध दिया,मन को बाँध सके ना कोई डोर कच्चे दुनिया के सब धागे हैं,बस गाँठें हैं हर ओर मैं आज,तुम कल हुई,जैसे लहरें बाँटे नदी के दो छोर पल दो पल का है फासला,दरम्यां फैला अँधेरा है घनघोर आँखों से आँखें यूँ उलझ गई जैसे पतंग से उलझे डोर हलचल सी दिल में मच गई जैसे दरिया में उठे हिलोर जब बोध हुआ तब ख़बर हुई,बीत गया वो दौर रेत थी मुट्ठी से फिसल गई,मिला न कोई ठौर ज़िदंगी लगी है दांव पर,बाज़ी पे नहीं है कोई जोर रूद्र तो मेरा भोला है,विधि का विधान है बहुत कठोर... © trehan abhishek #पथिक #शोर #ज़िंदगी #manawoawaratha #hindipoetry #hindishayari #yqdidi #yqbaba