Find the Best बिरसामुंडा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Suyash
जोहार झारखंड ब्रिटिश हुकुमत के विरोध में उलगुलान शुरू हुआ था जहाँ , विभिन्न संस्कृतियों ,धर्मों , भाषाओं का संगम क्षेत्र है यहाँ , खनीज लवण और प्राकृतिक संपदा के अथाह स्रोत है यहाँ, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली है जहाँ , नीलाम्बर - पीताम्बर जैसे अनेक सपूतों की जननी है यहाँ !! धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन 🙏💐💐 तथा झारखण्ड के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाए 🙏🙏💐💐🙂🙂 Pc: facebook #झारखंड #बिरसामुंडा #झारखंडस्थापनादिवस #birahamundajayanti #jharkhand_diwas #15nov #suyashquotes #suyashthoughts
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन 🙏💐💐 तथा झारखण्ड के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाए 🙏🙏💐💐🙂🙂 Pc: facebook #झारखंड #बिरसामुंडा #झारखंडस्थापनादिवस #birahamundajayanti #jharkhand_diwas #15Nov #suyashquotes #suyashthoughts
read moreSuyash
जोहार झारखण्ड वन्य संपदा औऱ विविधताओं से परिपूर्ण राज्य है हमारा , झारखंड की संस्कृति को संरक्षित रखना दायित्य है हमारा , इसकी गौरवशाली परंपरा बरकरार रहे यही प्रयास है हमारा , 'अबुवा दिशुम अबुवा राज' के नारे को सच करना सपना है हमारा !! 15 नवंबर को बिहार से अलग हो कर नया राज्य बन था हमारा , कई भाषओं , धर्मों औऱ संस्कृति का संगम क्षेत्र है राज्य में हमारा , धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती के दिन बना था राज्य हमारा , झारखंड के आंचल में जन्मे वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है हमारा !! धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन 🙏💐💐 तथा झारखण्ड के 19वीं स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाए 🙂🙂 Pc: facebook #झारखंड #बिरसामुंडा #झारखंडस्थापनादिवस #birahamundajayanti #jharkhand_diwas #15nov #suyashquotes #suyashthoughts
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन 🙏💐💐 तथा झारखण्ड के 19वीं स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाए 🙂🙂 Pc: facebook #झारखंड #बिरसामुंडा #झारखंडस्थापनादिवस #birahamundajayanti #jharkhand_diwas #15Nov #suyashquotes #suyashthoughts
read moreKeshav Ray Singh Yadav
उलोहतू गांव में प्रकृति मुस्कुरा रही थी। गांव के लोगो में पहले जैसा डर नही था । बृहस्पतिवार भी अपना नाम किसी को देने को आतुर था। 15नवंबर 1875 का दिन मुंडा परिवार के लिए एक यादगार दिन बन गया । बृहस्पतिवार को मां कर्मी के गर्भ से जन्मे बालक का नाम बिरसा रखा गया । गाँव में प्रारम्भिक पढाई करने के बाद इन्हें उनके पिता सुनगा मुंडा ने चाईबासा जी0ई0एल0चर्च(गोस्नर एवंजिलकल लुथार) में प्रवेश करवाया,पर शर्त ये थी ! की चर्च में प्रवेश के लिए ईसाइयत अंगीकार करना होती थी और ये शर्त मान ली । कुछ समय बीतने के बाद जब बिरसा मुंडा को लगा की भोले भाले जनजातियों के लोगो को मिसनरी ईसाई बना रहे और हिंदुओं के प्रति ईर्षा की भावना पैदा कर रहे थे । जब अंग्रेजी हुकूमत की मंशा का पता लगा की हुकूमत आदिवासियों को उनकी जल, जंगल और ज़मीन से बेदखल कर देगी, तब बिरसा के अंदर का हिंदुत्व खोल उठा और उन्होंने वैष्णव धर्म की दीक्षा ले ली। अपने कुछ आदिवासी भाईयों के साथ मिलकर अंग्रेजियत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस मोर्चा ने आगे जाकर एक क्रांति का a ले लिया । जिन आदिवासियों ने अपनी जमीनें खो दी थी उन्हें उनकी जमीनें मिल गई और जिन आदिवासियों ने अपने सनातन धर्म से अज्ञानता वश मुख मोड़ लिया था वे सनातन धर्म के रक्षक हो गए । आंदोलन आपनी सीमा बढ़ता ही जा रहा था की सरकार ने क्रांतिकारी बिरसा मुंडा को पकड़ने के लिए 500रू का इनाम घोषित कर दिया । किसी इंसान का ईमान 500में बिक गया और बिरसा गिरप्तार हो गए । 9जून 1900 में खाने में मीठा ज़हर देने के कारण बिरसा गोलोकवासी हो गए और अपनी छोटी सी उम्र में जनजाति गौरव बन गए । ऐसे महान देश भक्त बिरसा मुंडा को केशव राय सिंह यादव खुरई का नमन है। ©Keshav Ray Singh Yadav #बिरसामुंडा
MANJEET SINGH THAKRAL
ब्रिटिश राज के खिलाफ जल-जंगल-जमीन की लड़ाई के नायक बिरसा मुंडा आज के दिन ही दुनिया से विदा हो गए थे। उनके विचार और संघर्ष आज भी सबका मार्गदर्शन करते हैं। बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व नमन ।। #BirsaMunda | #बिरसामुंडा
ब्रिटिश राज के खिलाफ जल-जंगल-जमीन की लड़ाई के नायक बिरसा मुंडा आज के दिन ही दुनिया से विदा हो गए थे। उनके विचार और संघर्ष आज भी सबका मार्गदर्शन करते हैं। बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व नमन ।। #birsamunda | #बिरसामुंडा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited