Find the Best पृथ्वीराज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपृथ्वीराज चौहान की तलवार का वजन, पृथ्वीराज चौहान की लड़ाई, पृथ्वीराज चौहान की सीरियल, पृथ्वीराज चौहान का इतिहास, पृथ्वीराज चौहान नाटक,
Santosh Kumar
आखिर कौन थे ? सम्राट पृथ्वीराज चौहान पुरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान अन्य नाम :- राय पिथौरा माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवी पत्नी :- संयोगिता जन्म :- 1149 ई. राज्याभिषेक :- 1169 ई. मृत्यु :- 1192 ई. राजधानी :- दिल्ली, अजमेर वंश :- चौहान (राजपूत) आज की पिढी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे.. बहुत कम जानती है..!! तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य,,, ''(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़ ड़ाला था । (2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे ही महाबली नाहरराय को युद्ध मे हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी। (3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था । (4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलो था, और उसे एक हाथ से चलाते थे ..सुनने पर विश्वास नहीं हुआ होगा किंतु यह सत्य है.. (5) सम्राट पृथ्वीराज चौहान पशु-पक्षियो के साथ बाते करने की कला जानते थे। (6) महान सम्राट पुर्ण रूप से मर्द थे । अर्थात उनकी छाती पर स्तंन नही थे । (8) प्रथ्वीराज चौहान 1166 ई. मे अजमेर की गद्दी पर बैठे और तीन वर्ष के बाद यानि 1169 मे दिल्ली के सिहासन पर बैठकर पुरे हिन्दुस्तान पर राज किया। (9) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तेरह पत्निया थी। इनमे संयोगिता सबसे प्रसिद्ध है.. (10) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को 16 बार युद्ध मे हराकर जीवन दान दिया था.. और 16 बार कुरान की कसम का खिलवाई थी । (11) गौरी ने 17 वी बार मे चौहान को धौके से बंदी बनाया और अपने देश ले जाकर चौहान की दोनो आँखे फोड दी थी । उसके बाद भी राजदरबार मे पृथ्वीराज चौहान ने अपना मस्तक नहीं झुकाया था। (12) महमूद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर अनेको प्रकार की पिड़ा दी थी और कई महिनो तक भुखा रखा था.. फिर भी सम्राट की मृत्यु न हुई थी । (13) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की... जन्मसे शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी। जो की अयोध्या नरेश "राजा दशरथ" के बाद.. केवल उन्ही मे थी। (14) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारा था । गौरी को मारने के बाद भी वह दुश्मन के हाथो नहीं मरे.. अर्थार्त अपने मित्र चन्द्रबरदाई के हाथो मरे, दोनो ने एक दुसरे को कटार घोंप कर मार लिया.. क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था । दुख होता है ये सोचकर कि वामपंथीयो ने इतिहास की पुस्तकों में टीपुसुल्तान, बाबर, औरँगजेब, अकबर जैसे हत्यारो के महिमामण्डन से भर दिया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओ को नई पीढ़ी को पढ़ने नही दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया.... #राजपूत_सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान #जयभवानी #पृथ्वीराज_चौहान #क्षत्रिय__धर्मेः__युगेः__युगे #क्षत्रिय #Rajputana #महाराणा_प्रताप #Kshatriya #चार_बांस_चौबीस_गज_अंगुल_अष्ट_ #चौहान #PMOIndia #अधिकार #मूंछ # #उदयपुर #rajasthan ©Santosh Kumar #सम्राट पृथ्वीराज चौहान
#सम्राट पृथ्वीराज चौहान
read moreShivam Tiwari
इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है। #शिवाजी की शमशीरें, #जयसिंह ने ही रोकी थीं, #पृथ्वीराज की पीठ में बरछी, #जयचंदों नें भोंकी थी । #हल्दीघाटी में बहा लहू, शर्मिंदा करता पानी को, #राणा_प्रताप सिर काट काट, करता था भेंट भवानी को। #राणा रण में उन्मत्त हुआ, #अकबर की ओर चला चढ़ के, #अकबर के #प्राण बचाने को, तब #मान_सिंह आया बढ़ के। इक #राजपूत के कारण ही, तब वंश #मुगलिया जिंदा था, ©Shivam Tiwari #Silence
महेन्द्र
🚩🇮🇳⚔️🏹 *इतिहास गवाह है हमेशा किले के दरवाज़े अंदर से ही खोले गए है।* #शिवाजी की शमशीरें, #जयसिंह ने ही रोकी थीं, #पृथ्वीराज की पीठ में बरछी, #जयचंदों नें भोंकी थी । #हल्दीघाटी में बहा लहू, शर्मिंदा करता पानी को, #राणा_प्रताप सिर काट काट, करता था भेंट भवानी को। #राणा रण में उन्मत्त हुआ, #अकबर की ओर चला चढ़ के, #अकबर के #प्राण बचाने को, तब #मान_सिंह आया बढ़ के। इक #राजपूत के कारण ही, तब वंश #मुगलिया जिंदा था, इक #हिन्दू की गद्दारी से, #चित्तौड़ हुआ #शर्मिंदा था। जब #रणभेरी थी #दक्खिन में, और #मृत्यु फिरे मतवाली सी, और वीर #शिवा की तलवारें, भरती थीं खप्पर #काली सी। किस #म्लेच्छ में रहा जोर, जो #छत्रपती को झुका पाया, ये #जयसिंह का ही रहा द्रोह, जो वीर #शिवा को पकड़ लाया। गैरों को हम क्योंकर कोसें, अपने ही #विष बोते हैं, #कुत्तों की गद्दारी से, #मृगराज पराजित होते हैं। #बापू जी के मौन से हमने #भगत सिंह को खोया है, धीरे हॉर्न बजा रे पगले, देश का हिन्दू सोया है । जय श्री राम🚩🚩🚩🚩 🚩🇮🇳 ©Mahendra Kumar #Dark
Jai Rajput Rajput
जय राजपुताना जय मां भवानी ⚔️🚩🚩 ©Jai Rajput Rajput #राजपूत श्री राजपूत करनी सेना आदरणीय #_महिपाल_सिंह_मकराणा जी के नेतृत्व में टीम मुम्बई (नरेंद्र सिंह राठौड़) ने बॉम्बे हाईकोर्ट के अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा द्वारा #पृथ्वीराज फ़िल्म मेकर डारेक्टर डॉ चन्द्रप्रकाश द्विवेदी , प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा अभिनेता अक्षयकुमार को लीगल नोटिस भेजा 7 दिन का समय दिया है अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम अपने स्तर से बिरोध करेगे , और ये पूरी दुनिया जानती है जब करणी सेना सत्यता कि लड़ाई लड़ती है तो कैसे लड़ती है 2017 में एक बार दिख चुके है इस लिए हमे विबस न करे
#राजपूत श्री राजपूत करनी सेना आदरणीय #_महिपाल_सिंह_मकराणा जी के नेतृत्व में टीम मुम्बई (नरेंद्र सिंह राठौड़) ने बॉम्बे हाईकोर्ट के अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा द्वारा #पृथ्वीराज फ़िल्म मेकर डारेक्टर डॉ चन्द्रप्रकाश द्विवेदी , प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा अभिनेता अक्षयकुमार को लीगल नोटिस भेजा 7 दिन का समय दिया है अगर हमारी मांगे पूरी नही होगी तो हम अपने स्तर से बिरोध करेगे , और ये पूरी दुनिया जानती है जब करणी सेना सत्यता कि लड़ाई लड़ती है तो कैसे लड़ती है 2017 में एक बार दिख चुके है इस लिए हमे विबस न करे
read moreठाकुर सचिन चौहान
🐊⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️🐊 🚩हिन्दू ह्रदय सम्राट 'पृथ्वीराज चौहान' 🚩 🐊⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️🐊 वह वीरो का वीर महावीर न- गौरी न-जहाँगीर, प्रथ्वीराज चौहान था नाम उनका शब्दवेदि-तीर चलना था काम जिनका।। वह वीरो का----------न-गौरी, न-जहाँगीर खींच दिए दुश्मनों के शीने पर तीर, जो बैठा बांसों के ऊपर सुल्तान घटा दिया उसका भी अभीमान।। वह वीरो का -----------न-गौरी,न-जहाँगीर दिल्ली का शासन था जिसके अधीर, दुश्मनो के मस्तिष्क पर बन जाती जिसके भय की लकीर।। वह वीरो का----------न-गौरी,न-जहाँगीर संयोगिता कुमारी को बनाकर अपनी पत्नी, राजा जयचन्द भी लज्जित हुए सोचकर अपनी कथनी। क्या तेज था उनका पृथ्वी पर उनके समान आज तक न-जन्मा।। 🙏📖मेरे शब्द,मेरी लेखनी📖🙏 ✍️Thakur Sachin Chauhan🕺🕺 #पृथ्वीराज चौहान#
#पृथ्वीराज चौहान#
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited