Find the Best wu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutwuhan coronavirus, wuss meaning, wular lake, wurtz reaction, wuthering heights,
Sofiya Shaikh sRm
*" समझौत "* हो अगर डर ऊंचाई से गिरने का ; तो ख़ुद को नीचा कर लो । हो खौफ़ अगर अंधेरे से गुज़रने का ; तो चांद का पीछा कर लो ॥ ना रोकेगा कोई तुमको ! कामयाबी तुम्हारी होगी । हो अगर अंदेशा रिश्तों के टूटने का ; तो झुक कर समझौता कर लो !! ©#Sofi-sRm🌿 #sofi_poetry_srm #sofi_srm #wu #writersunplugged #leftalone
Sonali Gupta
आज वादियां सुनसान सी हैँ, वो वृक्ष भी गुमनाम सी हैँ, हलकी चलती हुई हवाएं भी, थोड़ी बेनाम सी हैँ, वो शख्स भी सहमा हैँ, वो लहरे भी थमी हैँ, वो चिंगारी भी धीमी हैँ, वो चट्टानें भी रुकी हैँ, आज ये सन्नाटा क्यों? आज ये शांति क्यों? शायद मेरी सघर्षों का बादल घिरा हैँ, अब जिंदगी कुछ भूचाल सी हैँ. #wu #faraway
Phalguni Jagadeesh
Help Humanity to gind it's road, as it has lost it's path. #wu #writersunplugged Avoid the background noises. Sorry.
read moreसुषमा तिवारी
कितने आजाद? इन कामयाबीयों के बीच में अभी कुछ पाना बाकी भी है कन्या को देवी मानने वाले देश में औरत को सम्मान दिलाना बाकी ही है जनसंख्या पर नियंत्रण, भ्रष्टाचार से छूट वहीं धर्म प्रांत और जात-पात का भेद मिटाना अभी बाकी ही है हां भूलना मत आजादी पाना आसान नहीं था आजादी पाना आसान नहीं है और आजादी पाना फिर आसान नहीं होगा मुश्किलों से मिली हुई आजादी इससे मुश्किल है उसे बचाए रखना आगे राह में आएंगी और कई मुश्किलें मगर हर किमत पर देश का ताज उसके सर पर सजाए रखना (full poem in caption) ©सुषमा तिवारी कितने आजाद? बड़ी बड़ी लंबी लड़ाईयों बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद देखा था पूर्वजों ने जिसका सपना वह आजादी मिल ही गई आजादी भला कहां होती है पुरानी? वह तो हर पल लगती है नई पर सोचने वाली बात है कि
कितने आजाद? बड़ी बड़ी लंबी लड़ाईयों बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद देखा था पूर्वजों ने जिसका सपना वह आजादी मिल ही गई आजादी भला कहां होती है पुरानी? वह तो हर पल लगती है नई पर सोचने वाली बात है कि
read moreNasamjh ladka
शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है ये, जो सारे शरीर में खून पहुंचाता है। और अगर ठीक से काम ना कर पाए, तो इस बेचारे को दौरा भी आता है। जिसे हम दिल का दौरा भी कहते हैं। इतने कवियों,शायरों ने दिल पर कितना कुछ लिखा है, और एक यह जनाब हैं, जो सीने में छुप कर बैठे हैं। ये यहां सारे शरीर में खून पहुंचा रहे हैं और दूसरी तरफ देखिए लोग इनकी वजह से प्यार करके प्यार में खून की नदियां बहा रहे हैं। हां वही हैं ये जिनसे लोग प्यार करते हैं और फिर इन्हीं को तोड़ देते हैं साथ रहने के वादे तो निभाते हैं मगर बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं। खैर जो भी हो चाहे दिल को कुछ भी कहा जाए यह हमेशा शरीर और प्यार का एक जरूरी हिस्सा रहेगा। ©Nasamjh ladka #Dil #wu #writersunplugged #Heart #दिल #WorldHeartDay pradeep tiwari ,,, ललित Kumar Vijay Pradeep Devraj
#Dil #wu #writersunplugged #Heart #दिल #WorldHeartDay pradeep tiwari ,,, ललित Kumar Vijay Pradeep Devraj
read moreAwantika sah
*ज़िंदगी का सफर* ज़िंदगी एक सफर है सुहाना, बीते क्षण की वो मीठी और कड़वी यादें, दिल में देता है दस्तक, और आने वाला पल दिखाता है सुनहरे भविष्य के सपने, जिस से ऊंचा हो हमारा मस्तक| आओ ज़िंदगी के हर पल को जी लें, गम में भी मुस्कुराना सीख लें, आंखों को नम ना होने दें, खुशियों का भरपूर लुफ्त उठा लें, लोग मिलते हैं इस सफ़र में, प्यार ,स्नेह और अपनेपन के साथ, और होती है ज़िंदगी, खुशनुमा इनके आने पर, पर गम का सैलाब तक फूटता है, जब ब बिछड़ जाते हैं ये हमसे, कुछ शहर से दूर ,तो कुछ इस जहां को छोड़ जाते हैं| पर ज़िंदगी तो एक बहती धारा है, चलती रहती है निरंतर यह, आंधी में, तूफान में हर मुश्किल हालात में, और देती सीख हम सबको, सफ़र यह सुहाना ज़िंदगी का, तुम मत हारना, कांटों भरी राह हो, या फूलों की सेज, रहना तुम अडिग हर हालात में, हर चुनौती को तुम स्वीकारना, ताकि बदल सको नज़रिया, ज़िंदगी जीने का, अब तो बस यही आरजू है जी लूं हर लम्हा हर क्षण गले से लगा लूं ,तुम्हें ऐ ज़िंदगी, कि अफसोस ना रह जाए तनिक भी, कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर, कि कोई लम्हा ना जिया मैंने भरपूर| ©Awantika sah ज़िंदगी का सफ़र #wu #writersunplugged
ज़िंदगी का सफ़र #wu #writersunplugged
read morePrerana Thakur
Poison kills the body, But Betrayal smokes the soul.... #wu #writersunplugged ©Prerana Thakur #Broken #betrayal #life_lesson #meltingdown
#Broken #betrayal #life_lesson #meltingdown
read morekaustabhi tank
फिर मिलेंगे- मत पूछ क्या आलम है, यह दिल ज़ार ज़ार है| तेरी मोहब्बत के आगे, हुए चूर बार-बार है| दिन हफ्ते हम सब गिनते हैं, सारे महीने वो बेमिसाल हैं| नाराजगी और दूरियां भले ही ज्यादा हों,पर तुझसे इश्क भी बेशुमार है| तुझ बिन जीना नामुमकिन है, यह नींद न जाने कब से फरार है, तेरी आहटों में अपना सुकून पाना, पहले दिन से बरकरार है| तूफा है तेरी सांसे, और आंखें बस कमाल हैं| बदन चिंगारी है तो, होंठ भी खिला गुलाब है| सीने से लगाना अपने और बहते अश्कों को थाम लेना, आखिर कैसे करते हो ये सब? आज फिर वही सवाल है| तू जो रूबरू हो मेरे, यह रूह मेरी बिखरने को भी तैयार है| तेरे अल्फाज, तेरी खुशबू, यही तो इश्क-ए-जुनून के निशान हैं| हां कातिल है तेरी हंसी, तो तेरा रोना भी दर्दनाक है| पागलपन अब ये मेरा, स्याही में मिलने को बेताब है| तू कभी काली रात ही सही, पर तू ही मेरा आफताब है| माशाल्लाह तेरी नजर नजर, आज भी वही मोहब्बत बयां करती है, ठहर जाती है मुझ पर, सौ तरीकों से शुक्रिया अदा करती है| बस रांझे तू मेरे रूठ ना, जब साथ तेरे तेरी हीर है| हकीकत से अब तू जूंझ ना, मैं दरिया अगर तू नीर है| तेरे एक बार टूट जाने से, जख्म हजार आते हैं| लिखूं कागज पर स्याही से और दाग कई छप जाते हैं| फिर भी लिखा तेरे बारे एक खत मैंने, शायद अब देती हूं तुझे सुना- खुदा का फरिश्ता था या खुदा, जिंदगी कब बना पता ही ना चला| फितूर की तरह सिर पर चढ़ गया वो, वही किस्मत और हाथों की लकीरे बन गया वो| सोचती थी बस इतना कि सिर्फ एक तरफा है और मेरे सोचते-सोचते रूह में बस गया वो| कई बार बोला उसने कि तुझ में बसना है, कहते-कहते मेरा जहान बन गया वो| यही मेरी इश्के दास्तां है, बेहद प्यार के बीच कुछ मीलों का फासला है| दरिया है यह जिंदगी, कभी बहकर तो कभी ठहर कर, यह सारे रास्ते काट लेंगे| सरहदें पार कर इश्क किया था हमने, क्या ये फासले हमें बांट देंगे? फिर मिलेंगे कहकर तूने जाने दिया था, सुकून की चादर ओढ़ाकर मुझे विदा किया था| रांझे तू मेरे टूट ना, हां साथ तेरे यह तेरी हीर है|| ©kaustabhi tank #wu #writersunplugged
Nasamjh ladka
Please like,comment and share #wu #writersunplugged #KhelKhelMein Biran Raj Harisingh Rathore Nishu Gusain Prem Rathore Student of BAMS
read more