Find the Best इसने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutइसनेप डील,
Lp sahab
मुझे पता है कि सब लोग तुझे गलत कहते हैं कहते हैं कि तू गलत है इसने देश को बर्बाद कर दिया इसने बंटवारा कर दिया मगर जो शब्द तूने दिया है बापू वह इस दुनिया में और कोई नहीं दे सकता सब्र, अहिंसा, एकता, सत्य के साथ चलना आदि। माना कि तेरी एक गलती हुई है पर ये तो रोज बंटवारे कर रहे है आज अगर तेरे बंटवारे को गलत समझ रहे हैं तो वह बंटवारा क्यों कर रहे हैं भाइयों का बटवारा,माता-पिता का बटवारा, जमीन-जायदाद दाद का बंटवारा,धर्म का बंटवारा,समाज का बंटवारा iBaDaT-e iShQ दीपक शर्मा (दीप राही) Shreya Lama shivam kumar mishra
iBaDaT-e iShQ दीपक शर्मा (दीप राही) Shreya Lama shivam kumar mishra
read morem kalvadiya
चांद जैसे टूट गया है, टुकड़ा कही पर छूट गया है। आधुनिकता की होड़ में, या मानव से बचने की दौड़ में, डरी धरा की हालत देख, माथे पर ले चिंता की रेख। सोचा होगा बचा लू एक टुकड़ा, मानव ने ब्रह्माण्ड है कर दिया सकरा कहा छिपाऊ ये छोटा सा टुकड़ा ये जासूस बड़ा है तकड़ा। मा को न इसने छोड़ा, अम्बर से लेकर पाताल निचोड़ा। अब मामा चंदा की बारी भांजे का मस्तिष्क हथौड़ा भारी। सुनकर बाते मामा जी की, यू गुसाए सूरज काका। पास कोई आकर दिखलाए, आधुनिकता का पाठ सिखलाए। किया प्रकृति से इसने खिलवाड़, तोड़ी मर्यादा की दीवार। हाय-हाय ये मानव करता, गर्मी से जीता न मरता। फिर भी प्रकृति से खिलवाड़ करता। इतने पर भी नियति से न डरता। चांद टूट गया है
चांद टूट गया है
read moredhrak DHARKAN
#जिंदगी #chowmin की #तरह #उलझी #पड़ी #से और #हम #इसने #Burger #समझ #बैठे #character
Saheb
Manmohan Singh अपन तो कुछ और लिखेंगे.. वह मंदी का दौर था, माहौल कुछ और था, "विकास" का जन्म इसी डॉक्टर के हाथों हुआ है, लेकिन बंदा खामोश था देश की लिए बहुत कुछ किया इसने, महंगाई को भी मुंह तोड़ जवाब दिया इसने, वह दौर कुछ और था, इसी के काम का शोर था, लेकिन बंदा या खामोश था आज कुछ जाहिल लोग इसके नाम का मजाक उड़ाते हैं, क्या तुम्हें पता भी है?? इसके नाम की स्कॉलरशिप पाने के लिए बच्चे कितना खून पसीना बहाते है?? यह दौर कुछ और है अभी भी इसके काम का थोड़ा बहुत शोर है लेकिन बंदा यह अभी भी खामोश है #manmohansingh
Savin Kandhil
🕯️माया का बोझ🕯️ बच्चे ने जब जन्म लिया, छोटी सी उसकी काया मन में उसके सवाल अनेक, जैसे तैसे खुद तो समझाया कुछ समय के बाद, खुद को बड़ा जब होते पाया दिमाग में बस एक ही ख्याल, क्या है ये माया! क्या है ये माया। कुछ के घर में दीवाली, कुछ में इसने मातम फैलाया कुछ को मिला छप्पर फाड़ के, कुछ को सूखे आंसू तरसाया क्या मेहनत का बोलबाला है, इसका भी खुद से परिचय कराया मंदिर-मस्जिद में भी भीख मांगते, वहां भी बस मोह-माया मोह-माया। सुख भी माया, दुख भी माया हार भी माया, जीत भी माया इसने आदमी को आदमी से आजमाया न किसी से जीता न किसी को हरा पाया बचपन में जब सफर शुरु किया, बस शायद थी एक ही सोच हर आदमी को मिले खुशी अपार, बाकी सब माया का बोझ। #peaceful
ankit gupta
नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला, हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला। सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला। हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला
नदियां,पहाड़,सागर,इंसान और देवों को भी है इसने पाला, हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला। सूरज बहुत है दिलवाला,अपना फर्ज उसने है संभाला अम्बर मे वीर सा डटा खडा,सबका है वो रखवाला। हमारी मातृभूमि का कण-कण है, बहुत निराला
read moreDeemusicofficial
परिंदा है दिल उड़न दे इसने। अपनी खवाशिए पूरी करने दे इसने। गुलाम तो अंग्रेज भी करके गए थे। दिल पे तो बस अपना चलने दे।
सागर (सागर बुंदेला )
तन्हाई साथ जिसके भि हो ये तन्हाई, उसने जिन्दगी सरलता से बिताई, इसने ही तो आँसुओ की कीमत बताई, इसने ही तो वक़्त की अहमियत दिखाई, यही तो मुहब्बत के काले सच को रूबरू लाई, ऐसी ही वजहें है के मेरे फ़साने नहीं कहते कि बुरी है तन्हाई ।। #its_pkp #nojoto #कहानी #शायरी #विचार दो लब्जों में दास्ताँ
सागर (सागर बुंदेला )
तन्हाई साथ जिसके भि हो ये तन्हाई, उसने जिन्दगी सरलता से बिताई, इसने ही तो आँसुओ की कीमत बताई, इसने ही तो वक़्त की अहमियत दिखाई, यही तो मुहब्बत के काले सच को रूबरू लाई, ऐसी ही वजहें है के मेरे फ़साने नहीं कहते कि बुरी है तन्हाई ।। #its_pkp #nojoto #कहानी #शायरी #विचार दो लब्जों में दास्ताँ
Sammu panwer
कि मान बैठे थे जिसको खुदा हम भी वो तो नज़रे नसूर होगया पाया भी क्या था खोया भी क्या है जब खुद ही खुद से दूर होगया । मैं वक्त की इबादत अब नही करता वक्त ने बहुत सताया है गैरों को अपना और अपनों को गैरा इसने यही बताया है । पर वक्त के मंसुब्बे भी बहुत सही थे इसने हमें संभाला है कठिन राह पर साथ चला और उनसे हमें निकाला है । -सचिन 😎 #wakt