Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पिघला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पिघला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपिघलाना का मतलब क्या है, पिघलाना mean in hindi, पिघलाना का मतलब, पिघलाना का अर्थ, पिघलाना का पर्यायवाची,

  • 11 Followers
  • 41 Stories

Ayesha Aarya Singh

#ज़िद्द थी अपनी ,आस्तित्व अपना, मिटा कर देखती हूँ , #मोम की तरह ख़ामोशियों में, खुद को जला कर देखती हूँ, कतरा-कतरा ह्रदय को #पिघला कर देखती हूँ #शून्य से परे,परमप्रेम में खुद को गवां कर देखती है

read more

Amit Saini

#पिघला दिया पत्थर को भी

read more
ये फूल 
सिर्फ आपके लिए है 
अपने दिल के
 पास रखना


 देखो देखो 
उसे सिर्फ 
फूल चमक रहा है 
कांटे जो है साथ में 
उसे ना देख रहा है #पिघला दिया पत्थर को भी

priyansh singh kushwaha

#shayri...

read more
ना जाने दुनिया का दस्तूर क्या है,
पत्थर को पिघला दिया,
पत्थर को पिघला दिया,
और कहते हैं मेरा कसूर क्या है, #shayri...

Alka Varli

ish me me dube aashiq ki vahee halat hoti hai jo chai me dubi biskut ki hoti hai. sali pighla pighla k toditi hai.

read more
इश्क में डूबे आशिक की वही हालत होती है जो चाय में डूबी बिस्कुट की होती है साली पिघला पिघला के तोड़ ति है ish me me dube aashiq ki vahee halat hoti hai jo chai me dubi biskut ki hoti hai. sali pighla pighla k toditi hai.

Deeksha verma

#nojotohindi #Lovethought #loveforhim Sachin Joshi Romaisa Abhay Sisodiya Sajid Jorana KaUSHiK AD.Grk Siddharth singh(Research scholar@IIT)

read more
अरसो बाद मिले हैं वो... 
जिनसे बिछड़े थे चंद दिनों पहले.. 
अब फिर उनकी बातों की नजाकत 
उनके नयनों से करी गयी शरारत..
मुझे भाने लगी है जैसे  थी बरसों पहले.. 
मोहब्बत का सिला फिर लौटा है 
दिल हमारा और उनका फिर पिघला है.. 
हाँ दिल एक बार और पिघला है.. 
अरसो बाद की मोहब्बत को
 शादी में जो बदलना है.. ।। #nojotohindi #lovethought #loveforhim Sachin Joshi Romaisa Abhay Sisodiya  Sajid Jorana KaUSHiK AD.Grk  Siddharth singh(Research scholar@IIT)

anamika

पिघला के रख दिया तूने
जमी हुई बर्फ़ को
एक उसके दिल को
न पिघला सका #बर्फ़ #सूरज #nojotohindi

रजनीश "स्वच्छंद"

मैं दर्द हूँ।। मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ। मैं बन अंगार कभी, होंठों से फिसलता हूँ। ना मेरा कोई मज़हब, ना जात रही कोई, फिर भी हर होंठों पर बस बात रही मेरी। जो मैं जग में नहीं, खुशियों का मोल नहीं कोई,

read more
मैं दर्द हूँ।।

मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ।
मैं बन अंगार कभी, होंठों से फिसलता हूँ।

ना मेरा कोई मज़हब, ना जात रही कोई,
फिर भी हर होंठों पर बस बात रही मेरी।
जो मैं जग में नहीं, खुशियों का मोल नहीं कोई,
जो दिल मे मैं ना रहूँ, है मीठी बोल नहीं कोई।
हर कोई फिक्र करे, बचते फिरते सब लोग,
सब मेरी ज़द में रहे, करते फिरते बस ढोंग।
महफ़िल में मुस्का कर, कोने में सिसकता हूँ।
मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ।

ना कोई एक ठिकाना है, रग रग में समाया हूँ,
कब छोड़ गया तुझको, जो लौट मैं आया हूँ।
हर सीख का मंतर हूँ, पूजा हवन भी मैं।
ताबिज़ों का असर भी मैं, जोग जतन भी मैं।
मैं रोग नही कोई, जो छोड़ चलूं तुझको,
मैं तो कहर ठहरा, बस तोड़ चलूं तुझको।
मैं बन शीशा हर पल कानों में पिघलता हूँ।
मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ।

किस डर से डराते हो, मैं डर का साथी हूँ,
मदमस्त है चाल मेरी, जंगल का हाथी हूँ।
ना भूल सको कुछ तुम, मैं याद दिलाता हूं,
नीम की बेरी हूँ, जीने का स्वाद दिलाता हूं।
तुम भटको नहीं राहें, बन ठोकर आता हूँ,
कभी हंसने मैं तुझपे, बन जोकर आता हूँ।
तुम संग मेरे रह लो, कब कहाँ ठिठकता हूँ,
मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ।

©रजनीश "स्वछंद" मैं दर्द हूँ।।

मैं दर्द हूँ पिघला सा, आंखों से निकलता हूँ।
मैं बन अंगार कभी, होंठों से फिसलता हूँ।

ना मेरा कोई मज़हब, ना जात रही कोई,
फिर भी हर होंठों पर बस बात रही मेरी।
जो मैं जग में नहीं, खुशियों का मोल नहीं कोई,

VARUN 'VIMLA'

" ग़ज़ल " Danish Mehra Manish Kumar Prabhakar Kumar Santosh Kumar Sharma Haimi Kumari Danish Mehra

read more
Hindi shayari quotes चाँद कुछ बदला बदला नज़र आता है
बड़ा खामोश धुंधला धुंधला नज़र आता है
शान है, जान है, मालवीय जी की बगिया का
जुबा पर सबके "बिरला-बिरला" नज़र आता है
धूल  से  खेले  हुए  दृश्य  मेरे  मुन्ने  की 
सुबह का सूरज निकला निकला नज़र आता है
बड़ी ऊंचाई से लगाई थी छलांग , गंगा में
फिक्र की बात छिछला छिछला नज़र आता है
तेरे चेहरे की मुस्कान कौन ले गया "वरुण" 
जलते मोम सा पिघला पिघला नज़र आता है
वरुण " विमला " #NojotoQuote " ग़ज़ल "
Danish Mehra  Manish Kumar Prabhakar Kumar Santosh Kumar Sharma  Haimi Kumari Danish Mehra

Ashish Karn

read more
Dil  कोई पिघला सकता है तोह पिघला लो।
कयूं की मेरे पास दिल नहीं पत्थर है।।

ठाकुर विशाल सिंह

read more
फलक की बर्फ से ज़मीं के लिए 
काजल भी पिघला 

तू शरमाई गई मैं पिघला और
 बादल भी पिघला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile