Find the Best झगड़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Gopal Lal Bunker
सजल ~~~~ झगड़ों से हमें फुर्सत नहीं मतलब की बातों से लेना क्या है। चाहिए नहीं खिला हुआ चेहरा सौगातों से लेना क्या है।। झाँसे देकर छलना बहुत और फिर अपना उल्लू सीधा करना। फँसाकर अब दिन में ही होती लूट है रातों से लेना क्या है।। मरता है कोई भी तो मर जाये पासों की चाल तमाशों में। हम ना है प्यादे न हैं मोहरें हमें बिसातों से लेना क्या है।। बुरा क्या है हाथ साफ करने में लगे हाथ भेड़ों सी भीड़ में। आघात लगे किसी को तो क्या हमें आघातों से लेना क्या है।। क्या जाता है शामिल खुद को करने से उनकी आग लगाई में। खुद पर बीते देखेंगे हमें पराई मौतों से लेना क्या है।। @ गोपाल 'सौम्य सरल' #झगड़े #जिन्दगी #कोराकाग़ज़ #नफरत #glal #yqdidi #सजल
Vishal
मेरी नींद और सपनों के अपने झगड़े है, बेवज़ह ही दोनों पूरे होने पर अकड़े है। #नींद #सपने #बेवजह #झगड़े #yourquotebaba #yourquotedidi
#नींद #सपने #बेवजह #झगड़े #yourquotebaba #yourquotedidi
read morePràteek Siñgh
................. ©Pràteek Siñgh #तमाम #झगड़े #Nojoto Udit Sharma Nishi bansal Shristi Yadav Abdullah Rifat Anwesha Rath
ROHAN KUMAR SINGH
#साला...... दो के #झगड़े में #तीसरा ऐसे ही बैठकर मज़े लेता है............... guriya kumari Priya Rajput (Beauty) Annu Sharma Shikha Sharma Tabita thapa 🤗🤗💓
Adnan mughal
हिन्दू हो या मुस्लमान हो तुम गीता हो या और क़ुरान हो तुम मंदिर में बजता भजन कोई या आवाज़-ए-अज़ान हो तुम तुम्हें गीता का एक श्लोक कहूँ या फिर सूर-ए-रहमान हो तुम तुम दीवाली का दिया कोई? या इफ्तार-ए-रमज़ान हो तुम किसी चिता से उठता धुआँ कहूँ? या ख़ाक़-ए-क़ब्रिस्तान हो तुम हो ब्राह्मण, क्षत्रिय, राजपूत सय्यद, मिर्ज़ा, और खान हो तुम ये सारे झगड़े बाद में हैं सबसे पहले इंसान हो तुम ये सारे झगड़े बाद में हैं सबसे पहले इंसान हो तुम बढ़ती नफरतों से एक सवाल कविता के रूप में और जवाब आखरी चार पंक्तियों में 🙌 #imagism #Nojoto
बढ़ती नफरतों से एक सवाल कविता के रूप में और जवाब आखरी चार पंक्तियों में 🙌 #imagism
read moreDimika2sister
"विवाह की रस्में" अंक -1 भाग- ख जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और कहा पीजिये रस्म है। मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो। मैने पर्स से निकाल कर दे दिए, और वो भागकर चली गई, गाड़ी से उतरकर गेट तक पहुंचे तो बड़ी ननद ओर छोटी ननद ने रोक लिया बाड़ रुकाई दो रस्म है मैं पर्स निकालने लगी कि नकुल जी ने रोक दिया। नकुल (मुस्कुरा कर)ये मुझे देना हैं आपको नही नकुल ओर मैं जैसे ही अन्दर जाते हैं। थालियां रखी थी। नकुल से कहा गया कि तुम तलवार से इन्हें अलग अलग रखो, ओर बीनणी इन्हें उठाएगी पर उठाते वक्त आवाज नही आनी चाहिए अगर आवाज आयी तो घर मे झगड़े बढ़ेंगे बीनणी के आने से। कितनी अजीब सी रस्मे हैं, इन सबकी पढ़ाई तो कभी नही करवाई गई, ना ही कोई तैयारियां । ये बर्तनों का व्यवहार से ओर झगड़े से कैसे जुड़ाव होता हैं एक पल को चिल्लाकर पूछना चाहती थी । पर ये सब मुझे किसी सर्कस जैसा लग रहा था। जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं। जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और कहा पीजिये रस्म है। मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो। मैने पर्स से निकाल कर दे दिए, और वो भागकर चली गई, गाड़ी से उतरकर गेट तक पहुंचे तो बड़ी ननद ओर छोटी ननद ने रोक लिया बाड़ रुकाई दो रस्म है मैं पर्स निकालने लगी कि नकुल जी ने रोक दिया।
जब घर पहुंचे ही थे; कि गाड़ी में ही मेरी छोटी ननद शर्बत ले आई और कहा पीजिये रस्म है। मैने पिया तो कहा अब नेग (रुपये) दो। मैने पर्स से निकाल कर दे दिए, और वो भागकर चली गई, गाड़ी से उतरकर गेट तक पहुंचे तो बड़ी ननद ओर छोटी ननद ने रोक लिया बाड़ रुकाई दो रस्म है मैं पर्स निकालने लगी कि नकुल जी ने रोक दिया।
read moreRaushan Kumar
Miss You Quotes तुमसे झगड़े के बाद , रसगुल्ला भी तीखा लगता है... जब तुम प्यार से बनाती हो करेला , मालपुआ सा मीठा लगता है... Read full story in caption😊 #NojotoQuote आज जब झगड़े के बाद मैं तुमसे दूर जा रहा था , मुझे शहर के हर चौक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिला और रोड भी लगभग खाली था जैसे मैं कोई मंत्री हूँ और मेरे लिए रस्ता क्लीयर कराया गया हो, वो तो भला हो तुम्हारे स्कूटी का जिसका पेट्रोल खत्म हो गया और मैं गुस्से में पर्स लेना भूल गया था , हुआ यूँ की पैदल स्कूटी को ढ़केल कर लाना परा जिसके कारण मैं थक भी गया और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया ! पर मैने एक बात नोटिस की कि उस दिन जब तुम एकाएक बीमार हो गई थी और तुम्हे मेरी जरूरत थी मैं तुम्हारे पास जल्द पहुचना चाहत
आज जब झगड़े के बाद मैं तुमसे दूर जा रहा था , मुझे शहर के हर चौक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिला और रोड भी लगभग खाली था जैसे मैं कोई मंत्री हूँ और मेरे लिए रस्ता क्लीयर कराया गया हो, वो तो भला हो तुम्हारे स्कूटी का जिसका पेट्रोल खत्म हो गया और मैं गुस्से में पर्स लेना भूल गया था , हुआ यूँ की पैदल स्कूटी को ढ़केल कर लाना परा जिसके कारण मैं थक भी गया और मेरा गुस्सा भी शांत हो गया ! पर मैने एक बात नोटिस की कि उस दिन जब तुम एकाएक बीमार हो गई थी और तुम्हे मेरी जरूरत थी मैं तुम्हारे पास जल्द पहुचना चाहत
read moreपत्थर के सनम
आज का ज्ञान थोड़े से झगड़े से प्यार को खत्म न करो थोड़े से प्यार से झगड़े को खत्म करो। #सनमकेवचन
Vinod KC
ना जाने क्यों रिश्तो का अंजाम प्यार नही झगड़े तय करते है। प्यार तो ज्यादा था ना, और झगड़े कम। #रिश्ते #प्यार #झगड़े #nojoto #nojothindi
#रिश्ते #प्यार #झगड़े #Nojoto #nojothindi
read moreSoniya Kumari