Find the Best कलेक्टर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutडिप्टी कलेक्टर क्या होता है, सीधी कलेक्टर कौन है, अशोकनगर कलेक्टर कौन है, मध्यप्रदेश के कलेक्टर का नाम, कलेक्टर का नाम,
Nikhil Ranjan
ये किसकी तस्वीरों का अंबार सा लगा है वहम है क्या ! जो मुझे प्यार सा लगा है लगने लगा है मुझे यार सा वो मेरे हां ये गुमां सा मुझे अर्से बाद हुआ है संभल–संभल के बात करता हूं उससे कलेक्टरी का वो मेरे साक्षत्कार हो गया है घड़ी की टिक टिक पर उसके जवाब का इंतजार करता हूं घर में भी जैसे दफ़्तर सा हाल हो गया है उसका ध्यान ही नही जाता मेरी तरफ़ वो मेरे दिल कि मिली–जुली सरकार हो गया है तत्काल टिकट के काउंटर पर खड़ा यात्री हूं मैं उसकी ‘हां’ ‘ना’ मेरे आगे की यात्रा का प्रमाण हो गया है || ©Nikhil Ranjan कृपया पूरा पढ़ें ( please read it completely ) 🙏🏻❣️ "तु मेरे दिल कि मिली जुली सरकार हो गई है !" #दिल #Heart #कलेक्टर #दफ्तर #बेहाल #प्यार #Orginal #khudkikalamse #follow
#CTK -Funny 0r Die
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया दोनों के दो दो बच्चे थे एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा तो कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए In Caption 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक शहर में कलेक्टर के घर के सामने एक ड्राइवर ने घर खरीद लिया । दोनों के दो दो बच्चे थे । एक दिन मोहल्ले में आइसक्रीम बेचने वाला आया तो ड्राइवर के बच्चों ने बोला कि हमें आइसक्रीम खानी है । ड्राइवर ने झट 20 रूपये दिये और कहा जाओ खा लो। आइसक्रीम वाला कलेक्टर के घर के सामने पहुंचा तो उसके बच्चों ने भी आइसक्रीम खाने के लिए कहा कलेक्टर बोला बच्चों यह डर्टी होती है अच्छी नहीं है बिमार हो जाओगे । बच्चे बेचारे मन मसोस कर बैठ गए । दो दिन बाद रेवड़ी गजक वाला मोहल्ले में आया फिर ड्राइवर के ब
read moreDivyansh Sheela Sinha
चौबे जी का लड़का है अशोक, एमएससी पास। नौकरी के लिए चौबे जी निश्चिन्त थे, कहीं न कहीं तो जुगाड़ लग ही जायेगी। बियाह कर देना चाहिए। मिश्रा जी की लड़की है ममता, वह भी एमए पहले दर्जे में पास है, मिश्रा भी उसकी शादी जल्दी कर देना चाहते हैं। सयानों से पोस्ट ग्रेजुएट लड़के का भाव पता किया गया। पता चला वैसे तो रेट पांच से छः लाख का चल रहा है, पर बेकार बैठे पोस्ट ग्रेजुएटों का रेट तीन से चार लाख का है। सयानों ने सौदा साढ़े तीन में तय करा दिया। बात तय हुए अभी एक माह भी नही हुआ था, कि कमीशन से पत्र आया कि अशोक का डिप्टी कलक्टर के पद पर चयन हो गया है। चौबे जी - साले, नीच, कमीने... हरामजादे हैं कमीशन वाले...! चौबन - लड़के की इतनी अच्छी नौकरी लगी है नाराज क्यों होते हैं? चौबे- अरे सरकार निकम्मी है, मैं तो कहता हूँ इस देश में क्रांति होकर रहेगी... यही पत्र कुछ दिन पहले नहीं भेज सकते थे, डिप्टी कलेक्टर का 40-50 लाख यूँ ही मिल जाता। चौबन- तुम्हारी भी अक्ल मारी गई थी, मैं न कहती थी महीने भर रुक जाओ, लेकिन तुम न माने... हुल-हुला कर सम्बन्ध तय कर दिया... मैं तो कहती हूँ मिश्रा जी को पत्र लिखिये वे समझदार आदमी हैं। प्रिय मिश्रा जी, अत्र कुशलं तत्रास्तु! आपको प्रसन्नता होगी कि अशोक का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है। विवाह के मंगल अवसर पर यह मंगल हुआ। इसमें आपकी सुयोग्य पुत्री के भाग्य का भी योगदान है। आप स्वयं समझदार हैं, नीति व मर्यादा जानते हैं। धर्म पर ही यह पृथ्वी टिकी हुई है। मनुष्य का क्या है, जीता मरता रहता है। पैसा हाथ का मैल है, मनुष्य की प्रतिष्ठा बड़ी चीज है। मनुष्य को कर्तव्य निभाना चाहिए, धर्म नहीं छोड़ना चाहिए। और फिर हमें तो कुछ चाहिए नहीं, आप जितना भी देंगे अपनी लड़की को ही देंगे। मिश्रा परिवार ने पत्र पढ़ा, विचार किया और फिर लिखा- प्रिय चौबे जी, आपका पत्र मिला, मैं स्वयं आपको लिखने वाला था। अशोक की सफलता पर हम सब बेहद खुश हैं। आयुष्मान अब डिप्टी कलेक्टर हो गया हैं। अशोक चरित्रवान, मेहनती और सुयोग्य लड़का है। वह अवश्य तरक्की करेगा। आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि ममता का चयन आईएएस के लिए हो गया है। आयुष्मति की यह इच्छा है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी से वह विवाह नहीं करेगी। मुझे यह सम्बन्ध तोड़कर अपार हर्ष हो रहा है। #story #life #philosophy #truth #dowry
#story #Life #philosophy #Truth #Dowry
read moreChandan Kumar
---जब # ख्वाब देखा हो #कलेक्टर बनने का तब क्या दिन या # रात देखना ? I.A.S - - - - # shivu - - - - - भले ही सारे # नजारे सो गये हो लेकिन मेरा दावा हैं अभी भी सच्चे # upsc # प्रतिभागियों की कलमों में तेज रफ्तार होगी कोई #इतिहास से बातें कर रहा होगा तो कोई खुद इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने को बेताब होगा , कोई #भूगोल से खेल रहा होगा तो कोई भारतीय संविधान में खोया होगा ,तो कोई अर्थशाश्त्र के साथ आँख मिचौली कर रहा होगा कोई #टॉपिक छूट ना जाय इसलिये चाय के साथ भी किताबें आँखो के सामने हैं तो कोई अपने म
---जब # ख्वाब देखा हो #कलेक्टर बनने का तब क्या दिन या # रात देखना ? I.A.S - - - - # shivu - - - - - भले ही सारे # नजारे सो गये हो लेकिन मेरा दावा हैं अभी भी सच्चे # upsc # प्रतिभागियों की कलमों में तेज रफ्तार होगी कोई #इतिहास से बातें कर रहा होगा तो कोई खुद इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने को बेताब होगा , कोई #भूगोल से खेल रहा होगा तो कोई भारतीय संविधान में खोया होगा ,तो कोई अर्थशाश्त्र के साथ आँख मिचौली कर रहा होगा कोई #टॉपिक छूट ना जाय इसलिये चाय के साथ भी किताबें आँखो के सामने हैं तो कोई अपने म
read moreSHUBHRA
अब न किसी का बाबू होना है न किसी का शोना होना है।अब बेंचो सीधे कलेक्टर होना है। 😎 #ब्रेकअप_शोना #कलेक्टर
Harshita Wadhwani
किसी ने कहा हैं दुनिया को दूसरे पहलू से देखा कीजिए , तो लीजिए, हाज़िर हैं एक छोटी सी कहानी, इस बेगानी की ज़ुबानी, जब हुआ नैन मतक्का, वो बोली तू लफंगा, आंखें ना मिला मेरे भाई इंस्पेक्टर है, हमने भी कहा मेरा भाई कलेक्टर है। फिर क्या था? नैन मताक्का भी हुआ, सैर सपाटा भी हुआ, सब ठीक होता अगर उसे पता ना चला होता, मेरा भाई बस कंडक्टर है टिकट कलेक्टर। #LaughterDay #kavishala #mazak #nanhikahani Did you miss me? #budding_poetess
#LaughterDay #kavishala #Mazak #nanhikahani Did you miss me? #budding_poetess
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited