Find the Best धागों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधागों से राखी बनाना, धागों के फूल, धागों के प्रकार, धागों के डिजाइन, धागों का त्यौहार,
Srishti Yadav
ज़िंदगी के धागों के रेशों में यूं उलझे हैं, की अब खुशी और गम में अंतर करना भी मुश्किल है। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales #धागों #रेशो #मुश्किल #infinity
mk kushwah
मुहब्बत के '#धागों' में #अहसास ख़ुद '#सिल' जाते हैं ।💞 ऐसे भी '#रिश्ते' होते हैं जिन्हें देखते ही #दिल '#खिल' जाते हैं ।।💞 ©mk kushwah #viralvideo
@yaadenyaadaatihain
फैला है सिलसिला मन्नतों का दूर तक, दरगाह का दरख़्त भी धागों में कैद है ! ©@Yaadenyadaatihain #फैला है #सिलसिला #मन्नतों का दूर #तक ! #दरगाह का #दरख़्त भी #धागों में #कैद #है !! #lightindark
कवि सौरभ साहिल
इक धागा... आँचल माँ का इक धागा राखी बहना की इक धागा नजर का टीका इक धागा मन्नत वाला धागों से बँधते रिश्ते धागों से जुडते रिश्ते धागों की अपनी कहानी
ittu Sa
इत्तु सा_-`रबड़ को मैने सम्भाल कर रखा , पेंसिल की गलतियों को मेहनत से मिटाया , जोड़ कर रखा रबड़ के धागों को, सुधारा जिसने पेंसिल की गलतियों को। उन धागों को जोड़ जोड़ कर फिर रबड़ बना लिया पर वो पहले जैसा ना रहा , धोखे की ठोकरें खा खा कर रबड़ ने सम्भलना सीख लिया। सीख लिया पेंसिल की मद्दत करना, सीख लिया प्यार से दूर रहना। @j_$tyle इत्तु सा पैग़ाम रबड़ के नाम। रबड़ को मैने सम्भाल कर रखा , पेंसिल की गलतियों को मेहनत से मिटाया , जोड़ कर रखा रबड़ के धागों को, सुधारा जिसने पेंसिल की गलतियों को। उन धागों को जोड़ जोड़ कर फिर रबड़ बना लिया पर वो पहले जैसा ना रहा , धोखे की ठोकरें खा खा कर रबड़ ने सम्भलना सीख लिया। सीख लिया पेंसिल की मद्दत करना, सीख लिया प्यार से दूर रहना। ~aj_style #love #nojoto #pyar #quote #quotes #writer #poetry #poet #poem #author
इत्तु सा पैग़ाम रबड़ के नाम। रबड़ को मैने सम्भाल कर रखा , पेंसिल की गलतियों को मेहनत से मिटाया , जोड़ कर रखा रबड़ के धागों को, सुधारा जिसने पेंसिल की गलतियों को। उन धागों को जोड़ जोड़ कर फिर रबड़ बना लिया पर वो पहले जैसा ना रहा , धोखे की ठोकरें खा खा कर रबड़ ने सम्भलना सीख लिया। सीख लिया पेंसिल की मद्दत करना, सीख लिया प्यार से दूर रहना। ~aj_style #Love nojoto #Pyar #Quote #Quotes #writer #Poetry #Poet #poem #author
read moreTabishAhmad 'تابش '
धागों में भाई से इल्तिजा है बहन की, मोहब्बत यूँही सदा रहे तुम्हारी। भूल से भी न भूलना कभी बहन को, गर धागों में कोई कमी रहे हमारी। धागों में भाई से इल्तिजा है बहन की, मोहब्बत यूँही सदा रहे तुम्हारी। भूल से भी न भूलना कभी बहन को, गर धागों में कोई कमी रहे हमारी। #Rakhi #RakshaBandhan #Love #Nojoto #GoodMorning #15thAugust #India #poem #Shayari
धागों में भाई से इल्तिजा है बहन की, मोहब्बत यूँही सदा रहे तुम्हारी। भूल से भी न भूलना कभी बहन को, गर धागों में कोई कमी रहे हमारी। #Rakhi #rakshabandhan #Love #GoodMorning #15thAugust #India #poem #Shayari
read morekhushboo subraj tiwari
ये दिन है धागों का मैं धागों सी बुनती हुँ, मैं हूँ इक बहना की भाई के कलाई में सजती हुँ ये है इक कवच, जो रक्षा मेरी करता है बंधता भाई के हाथों में और ढाल मेरा बनता है ये है इक बंधन जो जो बांधे रिश्तों को रखता है जिसे मन भी पुरे मन इस बंधन की कुबूल करता है ये दिन है धागों का मैं धागों सी बुनती हुँ,
ये दिन है धागों का मैं धागों सी बुनती हुँ,
read more❤ रोहित सिंह राठौर❤
#OpenPoetry गीत गाकर हमने लिखा मोहब्बत का फ़साना। मेरा दिल दुखाया अब किसी का ना दिल दुखाना। कट जाती मोहब्बत की पतंगे नफरतों के धागों से अक्सर। नफरतों के धागों से मोहब्बत की पतंगे अब तुम कभी ना उड़ाना॥ गीत गजलो का सुनकर लोग वाह वाह करते है। उन्हे क्या खबर टूटा हो दिल जब अपना फिर येसे ही सुर और ताल निकलते है॥ टूटी इश्क की कहानी थोड़ा दर्द और आंखो मे पानी। सब की यही परेशानी जब दे जाती बेवफा दर्द की निशानी॥ राठौर Kavita Rani Sanjay Kumar Madhu Kaur
Kavita Rani Sanjay Kumar Madhu Kaur
read moreJahnvee
मन मोह के धागों से बंधा मन कभी शांत कभी बढ़ा ये चंचल मन कभी कमल के जैसे खिल जाता कभी धीर-गंभीर हो जाता मन भावों से भरा हुआ भावों का ही भूखा मन न जाने कितने मोह के धागों से है बंधा ये मन..... #मन #nojotohindi #nojoto #nojotolove
#मन #nojotohindi nojoto #nojotoLove
read moreKrishna Parashar
जान 😍 बहुत मुश्किल से जोड़ा हे, इस टूटे दिल के टुकड़ों को कुछ कच्चे धागों से। फिर से पक्के धागों का लालच देकर मत छेडो इन टुटे टुकड़ों को, नहीं तो क्या पता ये दिल फिर से गुनगुना भी पाये तेरे उन जज्बातों को।। #NojotoQuote