Find the Best भाग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसंविधान में कितने भाग है, गोकुलधाम की दुनियादारी आज का भाग, love भाग्य सीरियल, देखना है कुंडली भाग, गारो खासी जयंतिया किसका भाग है,
dimple
मैं भी मिट्टी, तू भी मिट्टी l चलता फिरता जग सारा मिट्टी ll मिट्टी से बने, मिट्टी में पले, इक दिन फिर हो जाएंगे मिट्टी l जग का पेट भरने की खातिर, बीज को चाहिए पानी मिट्टी l नारियल के खोल में जैसे गिरि, आत्मा है कंचन, शरीर मिट्टी l कंक्रीट, एसी से तपते घरों को, शीतलता देगी फिर से मिट्टी l सांसों का खेल है सारा, सांसें बंद, शरीर मिट्टी l चाहे उड़ो सातवें आसमान पर, याद रखो होना है इक रोज़ मिट्टी l जीते जी बन जाओ सोना, मर कर फिर होना है मिट्टी l भागते भागते थक जाऊंगा जब, गोद में अपनी सुला लेगी मिट्टी ll ---------------------------- September 2024 ©Dimple Kumar #मिट्टी #जग #दुनिया #सोना #उड़ान #प्यार #आसमान #भाग #थक शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी दर्द लव शायरी
@Manorama morya
जिंदगी के इस भाग दौड़ में जिंदगी कही थम सी गई है।। ©@Manorama morya #भाग दौड़ की जिंदगी
#भाग दौड़ की जिंदगी
read morePoonam
सब कुछ पा कर भी मन क्यूं रिक्त रह जाता है किसी ऐसे के लिए जिसे भाग्य ने भाग में लिखा ही नहीं होता..... क्यूं......?? ©Poonam #nojoto❤ #nojotohindi #भाग्य #भाग
nojoto❤ #nojotohindi #भाग्य #भाग
read moreAnupama Sharma
भाग रहा हूँ मैं या भाग रही है मंजिल पकड़ने की चाहत में सब छूट रहा है.. ©Anupama Sharma #मंजिल #मैं#भाग
Kajal Upadhayay
भाग्य रेखाओं में.. भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हीं दीखते सांस के युद्ध में मन पराजित हुआ याद की अब कोई राजधानी नहीं प्रेम तो जन्म से ही प्रणयहीन हैं बात लेकिन कभी हमने मानी नहीं हर नए युग तुम्हारी प्रतीक्षा रही हर घड़ी , हर समय से अधिक बीतते भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हीं दीखते इक तरफ आस के कुछ दीए जल उठे इक तरफ मन विदा गीत गाने को हैं प्रिये इस जन्म भी कुछ पता ना चला प्यार आता हैं या सिर्फ जाने को हैं जो सहज जी गए तुम हमारे बिना हम वो जीवन तुम्हारे ही संग सीखते भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हीं दीखते .. ©Kajal Upadhayay ##भाग रेखा में तुम कही नही थे surya
##भाग रेखा में तुम कही नही थे surya
read morePratibha Dwivedi urf muskan
जियो ऐसे कि जिंदगी आपके पीछे भागे आपको उसके पीछे भागना न पड़े वैसे तो जीवन ऊपर वाले की देन है लेकिन आपका खान पान रहन सहन भी बहुत हद तक जीवन बचाने और लेने का काम करता है । लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 03 जून 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #BhaagChalo #भाग #जीवन #लाइफ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो indu singh Neha Vidushi Sarita Gupta Anjali Vijay Shankar Prasad Anupriya
#BhaagChalo #भाग #जीवन #लाइफ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो indu singh Neha Vidushi Sarita Gupta Anjali Vijay Shankar Prasad Anupriya
read moreBulet Mandi
#Achanakh Mulaqaat# अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते या मैं तुमसे प्यार करता हूँ मैंने आश्चर्य से तुम्हारी तरफ देखा, मैंने कहा फिर तुमने मुझसे प्यार किया है, और क्या कहूँ। लेकिन मैं एक बहुत गरीब परिवार का बेटा हूं, बड़ी मुश्किल से अपनी पढ़ाई जारी रख रहा हूं. पता नहीं हम बहुत गरीब हैं या मैं सेकेंडरी स्कूल भी पास कर सकता हूं. अच्छा घर बनाना कोई गुनाह नहीं है लेकिन मुश्किल है प्यार को निभाने के लिए लड़की बोली मैं बेचारा बड़ा लड़का हूं जो कुछ भी नहीं समझता। बस तुमसे प्यार करता हूं मैंने कहा ठीक है, हाँ, मैं भी अच्छे से रहूँगा। उसके बाद हम स्कूल आए, हमने खूब मस्ती की, आरती की और पूजा की, मेरा मन बहुत उत्साहित हो गया। किसी ने मुझे प्रपोज़ किया। नौ पास हो गए, लड़की भी पास हो गई, प्यार-मोहब्बत अच्छी चली। #भाग 4 ©Bulet Mandi #RanbirAlia