Find the Best यमुना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदिल की गलियों में यमुना किनारे, यमुना की कहानी, यमुना के पर्यायवाची, यमुना का पर्यायवाची शब्द, यमुना का पानी,
Vijay Tyagi
मैं घाट सा खामोश रहा वो यमुना सी बहती रही टकरा टकराकर सब बातें तीर से कहती रही पापी...घाट और यमुना के ताउम्र हैं कर्जदार मैं उनको बैठाता रहा वो पाप धो घुलती रही रिश्ता अपना जस का तस सदियों से है बना जो भी मैं सहता रहा सब वो भी सहती रही.. K.K. Tiwari जी...Yq के मंच पर एक बहुमुखी, विलक्षण क्षमता और प्रतिभा वाला नाम हैं,श्री तिवारी जी कम शब्दों में गूढ़ रहस्यों और सम्पूर्ण कहानी को लघु रूप में आयामित करने की कला भरपूर मात्रा में रखते हैं...यदि मेरे किसी इष्ट मित्र ने अब तक इन्हें नहीं पढ़ा हो तो मेरा आग्रह है..इस विभूति की की रचनाओं का सोपान आपको अतिविशिष्ट अनुभूति में ले जाएगा और आनंदित करेगा.....विशेष बात चित्रकारी और छायाचित्र में भी पारंगत हैं...उक्त छायाचित्र इन्ही के द्वारा लिया गया है...🙏 Pic credit- KK Tiwari's own click
K.K. Tiwari जी...Yq के मंच पर एक बहुमुखी, विलक्षण क्षमता और प्रतिभा वाला नाम हैं,श्री तिवारी जी कम शब्दों में गूढ़ रहस्यों और सम्पूर्ण कहानी को लघु रूप में आयामित करने की कला भरपूर मात्रा में रखते हैं...यदि मेरे किसी इष्ट मित्र ने अब तक इन्हें नहीं पढ़ा हो तो मेरा आग्रह है..इस विभूति की की रचनाओं का सोपान आपको अतिविशिष्ट अनुभूति में ले जाएगा और आनंदित करेगा.....विशेष बात चित्रकारी और छायाचित्र में भी पारंगत हैं...उक्त छायाचित्र इन्ही के द्वारा लिया गया है...🙏 Pic credit- KK Tiwari's own click
read moreDr Manju Juneja
इतिहास गवाह है इतिहास गवाह है गंगा ,जमना, सरस्वती तीनो नदियों में ही निर्मल प्रवाह है पूजी जाती है तीनो नदियाँ इलाहाबाद के प्रयाग में हुआ त्रिवेणी का संगम यहाँ है । ©Dr Manju Juneja #इतिहासगवाहहै #गंगा #यमुना #सरस्वती#त्रिवेणी #प्रयागराज #इलाहाबाद #nojotohindi #संगम #WForWriters
Dr Manju Juneja
भाई- बहन का प्यार अनोखा ना कोई छल, ना कोई धोखा प्रीत निराली पावन वाली बहन लगाए माथे पर मंगल टीका मुँह मीठा, मिठाई से करवाती बड़े होने का, हक़ है निभाती थोड़ा लड़ते ,थोड़ा झगड़ते एक दूजे से बेपनाह प्यार है करते आज के दिन यमराज अपनी बहन यमुना से था मिलने आया भाईदूज पर भाई बहन के घर है आता तब से ये त्यौहार हर्षोल्लास से है मनाया जाता ©Dr Manju Juneja #भाई #बहन #त्योहार #यमुना #मनाया #प्यार #मिठाई #मीठा #अनोखा #Bhaidooj
हार्दिक कुमार झा
तुम हो गंगा अगर मै यमुना की लहर तुम हो जैसी सुबह तो मै हूं दोपहर रास्ते हो अलग या अलग धार हो मिल ही जाते है सागर में हम तुम मगर... hardik_झा #गंगा #यमुना #सागर #सुबह भले ही सफर अलग अलग हो..पर मंज़िल यकीनन एक ही है..!!
Geetkar Niraj
शांत हुआ यमुना का पानी कृष्ण के पैरों को छूकर। फिर जल्दी आना प्रियतम प्यारे यमुना जी बोली रोकर। #geetkarniraj #यमुना #Janamashtmi2020
#geetkarniraj #यमुना #Janamashtmi2020
read moreManoj Swaraji
मनोज की कलम से: मंद मंद मुस्कान मनोहर जाने कैसी प्रखर छवि है आंखों में अदभुद आकर्षक अधरों पे गुलजार नमी है ... नव यौवन का मधुर आगमन यूं उपवन में कली खिली है ह्रदय प्रफुल्लित कर देती है कहने को अल्फ़ाज़ नही हैं .... न वो युवती, न वो नारी न कोई अप्सरा-परी है कल-कल करके झर-झर बहती वो तो बस बिंदास नदी है #यमुना #LockDownSideEffect #नदी
स्मृति.... Monika
#DelhiPollution आँख खुली तो देखा धुंध में डूबी थी सहर बाहर जाकर देखा तो धुएँ में डूबा था शहर, दम में घुटन, आँखों में चुभन, आखिर था किसका असर, कवि हूँ तो यह मत समझ लेना कि दिल लगाने का होगा असर, सच तो है - धीरे -धीरे हवा में घुल रहा था जहर, कितनी तेज हो रही है जिंदगी की रफ्तार, सड़कों पर इंशा से ज्यादा दौड़ती हैं बस व कार, साँस लेना हुआ दूभर, शरीर हो रहा बीमारियों का घर, आखिर कौन है इस बढ़ते प्रदूषण का जिम्मेदार, दिल में झांक कर देखो तो आएगी आवाज, असल में हम ही हैं अपनी मौत के जिम्मेदार, दरख्त कटते जा रहें, जंगलो का न रहा नामों निशां ऊँची-ऊँची इमारतें, धुंध में डूबी हर दिशा, क्या अब भी सोते रहेगें हम, क्या अब भी कुछ न करेंगे हम,? वृक्ष को बचाओ, कुछ दूर पैदल चल कर जाओ बेवजह ईंधन मत जलाओ | #रोक लो इस बढ़ते #प्रदूषण को, #रोक लो #यमुना जल #दूषण को || स्मृति.... Monika
Er.Shivampandit
मैं दूर बैठा हूँ संगम घाट से, देख रहा हूँ गंगा यमुना का मिलन पास से, मैं कब तक तन्हा यू ही बैठा रहूँ, कोई सरस्वती भी तो गुजरे मेरे पास से.. #संगम #प्रयागराज #गंगा #यमुना #सरस्वती #प्यार #प्रेम #Nojoto #Nojotohindi #Love #Prem #Story #Sayari #Poem #Quotes #Thought #Song Pratibha Tiwari(smile)🙂 Priya Gour shivani som Komal Kanujiya Mahi..
shujaat ullah khan
मुहब्बत का ज़माने में सरताज देखिये शहर आगरा में आइये और ताज देखिये होते हैं शब-ओ-रोज़ याँ क़ुदरत के नजारे बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे ! काला गुलाब आपको इसमें ही मिलेगा आई बहार चैत की एक दम से खिलेगा अमरूदों के होते हैं या आपस में इशारे बस्ता है शहर आगरा यमुना के किनारे ! #MeraShehar
Anuradha Narendra Chauhan
पलकें बिछाए बैठी कान्हा,राधा तेरे प्यार में कहाँ छुपे तुम ओ गिरधारी झलक दिखला इक बार में तेरे प्रेम में सब कुछ भूली चली अकेली मैं नार-नवेली तुझसे मिलने की चाह लिए मन में प्रीत के भाव लिए यमुना किनारे बंशी-बजैया मैं सुध-बुध अपनी खो बैठी सांवरिया तेरी याद में खोई मैं वृंदावन को निकल पड़ी तुझसे मिलने आई मैं सांवरे दर्श दिखा तरसा ना सांवरे दूर न तुझसे मैं रह पाऊँ बंशी की धुन पर दौड़ी आऊँ घर-बाहर रास्ते-चौबारे ढूँढ रही हूँ यमुना किनारे बंसीवट की छैंया कहाँ छुपे हो जाकर नटखट कृष्ण कन्हैया बीती रही रैना चंदा छुपा जाए श्याम तुम बिन अब रहा न जाए #पलकें #बिछाए