Find the Best जाय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजायरोस्कोप क्या है, जायांग की संरचना, जायरीन का अर्थ, जायज़ा का अर्थ, नटि जाय का अर्थ,
C.A.
किस रावण की काटूं बाहें, किस लंका को आग लगाऊँ..! घर घर रावण पग पग लंका, इतने राम कहाँ से लाऊँ..,!!! जरुरी है अपने ज़ेहन में 'राम' को जिन्दा रखना... क्योंकि पुतले जलाने से कभी 'रावण' नहीं मरते.. क्यों ना आज अपने ही भीतर झांका जाय, एक तीर अंदरके रावण पर भी चलाया जाय । #adream
Snehi Swarnkar
मोहब्बत है मजाक थोड़ी, जो किसी के भी साथ की जाय, लड़की हुँ अखबार थोड़ी, जिसे कोई भी पढ़ जाय, #nojoto#mylife#dreamlover
nojoto#mylife#dreamlover
read moreRAKESH NAYAK
Listen to you heart because, साथ तेरे चलता हूँ तो कीसी चीज का फिकर नही होता बीना तेरे चलता हूँ तो कीसी को मेरा कदर नही होता ऐसे ही साथ थम कर चलता रहे वक़्त तेरे मेरे दरमियाँ ऐसे ही बेखौफ़ कट जाय जिंदगी मुस्कुरा-कर तेरे मेरे दरमीया जिंदगी मे मुश्कीले हजार हो फीर भी डर नही लगता तेरे साथ हूँ तो कीसी और का जोर नही चलता बस रूठा ना कर मेरे नादानियों से डर सा लगता है कहीं गैरों की नजार ना लग जाय तेरे मेरे दरमीया " रब से यही दुआ है " " तेरे मेरे दरमियाँ " . . . . . .
" तेरे मेरे दरमियाँ " . . . . . .
read moreRAKESH NAYAK
" लोग " घरों मे समान रखने की दिशाओं मे बदलाव लाते है कहीं उनके घर मे कोई संकट या अनिष्ट ना घट जाय कभी अपनी सोच मे बदलाव लाकर देखीये हो सकता है आपकी जिंदगी पहले से जादा बेहतर हो (सवर) जाय " Superstitious thinking " . . . . . . .
" Superstitious thinking " . . . . . . .
read moreव्यकंटेश्वरा नन्द मिश्र,व्यकंटेश
तबियत की खुशमिजाजी के लिए कोई बहाना मुस्कुराने का सोचो चाहते हो गर जिंदगी वन्दगी बन जाय तो कंही दिल लगाने का सोचो ये भागदौड़ उठापटक तो ताउम्र बनी रहेगी मेरे दोस्त साथ में जो चला जाय इस धरती से ऐसा कुछ कमाने का सोचो।।।।।
Kamesh Jain
संघर्ष एक हो तो गिन भी लिया जाय।। जब बात समुन्दर की हो तो , चंद बारिश की बूंदों को क्यों गिना जाय।। कर्मा is only कर्मा ।। नथिंग एल्स।।💙
कर्मा is only कर्मा ।। नथिंग एल्स।।💙
read moreरोकिन्श लोधी
आदरणीय राष्ट्रपति जी, जिस प्रकार नोट बन्दी हुई थी इसी प्रकार दहेज बन्दी भी की जाय । शादी में होने वाले खर्चे की सीमा तय की जाय इससे लडकियों पर होने वाले अत्याचारों पर रोक लगेगी। इसके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे।
इसके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे।
read morePANKAJ MISHRA
अजीब उलझन है जिंदगानी की , बढ़ती हुई उम्र कहती है कि अब जरा सीरियस हुआ जाय । जबकि घटती हुई उम्र कहती है कि थोड़ी मस्ती और कर ली जाय ।
अजीब उलझन है जिंदगानी की , बढ़ती हुई उम्र कहती है कि अब जरा सीरियस हुआ जाय । जबकि घटती हुई उम्र कहती है कि थोड़ी मस्ती और कर ली जाय ।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 3 – अकुतोभय हिरण्यरोमा दैत्यपुत्र है, अत: कहना तो उसे दैत्य ही होगा। उसका पर्वताकार देह दैत्यों में भी कम को प्राप्त है। किंतु स्वभाव से उसका वर्णन करना हो तो एक ही शब्द पर्याप्त है उसके वर्णनके लिये - 'भोला!' वह दैत्य है, अत: दत्यों को जो जन्मजात सिद्धियां प्राप्त होती हैं, उसमें भी हैं। बहुत कम वह उनका उपयोग करता है। केवल तब जब उसे कहीं जाने की इच्छा हो - गगनचर बन जाता है वह। अपना रूप भी वह परिवर्तित कर सकता है, जैसे यह बात उसे स्मरण ही
read moreS. N
मौसम की तरह तुम हर एक लम्हा सबे गम है क्या किया जाय उम्मीदे सुबह बहुत कम है क्या किया जाय तुम्हारी याद में आलम को भूल बैठा हूँ तुम्ही बताओ ये आलम है क्या किया जाय