Find the Best दीवारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदीवारों पर लिखा है,
Anuradha T Gautam 6280
kumaarkikalamse
दीवारों की सीलन को तो पुताई ने छिपा दिया, चेहरे की इन चोटों को वो सबसे छिपाए कैसे..?? दीवारों की सीलन को तो पुताई ने छिपा दिया, चेहरे की इन चोटों को वो सबसे छिपाए कैसे..?? Pic : Google Images #पुताई - Painting of house (रँग लगवाना) #Kumaarsthought #kumaarsher #दीवारों #सीलन
दीवारों की सीलन को तो पुताई ने छिपा दिया, चेहरे की इन चोटों को वो सबसे छिपाए कैसे..?? Pic : Google Images #पुताई - Painting of house (रँग लगवाना) #Kumaarsthought #kumaarsher #दीवारों #सीलन
read moreजीtendra
हम छोड़ आये थे शहर की चकाचौंध में जो घर गाँव का वो घर अब भी राह तक़ता है मेरी कि शायद उसकी मिट्टी में मिलने से पहले स्पर्श करूं मैं उसकी दीवारों को वो जी ले कुछ पल फ़िर मेरे साथ बीते हुए कल के मुक्त कर दूं उसे अपनी बचपन की यादों से और वो चैन से जमींदोज हो सके... #मिट्टी #दीवारों #लम्हों #गांव #बचपन #चैन #जमींदोज #चकाचौंध
शिवानन्द
घर की दीवारों को......... ख़ुद की छत अब बोझ लगने लगी है! अब कमरे के कोने कोने में नहीं बनती 👇 तल्ख़ियां है कि दीवारों को गिराने लगी है! ~~शिवानन्द #घर की #दीवारों को......... ख़ुद की #छत अब बोझ लगने लगी है! अब कमरे के कोने कोने में नहीं बनती 👇 #तल्ख़ियां है कि दीवारों को गिराने लगी है! #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales
kumar ramesh rahi
प्रेम अक्सर झंकृत........... होता है तड़के भोर में किंवाड़ के सांकल से पैरों के रुनझुन,,,,,,,,, करते पदचाप जिनका बार-बार अनुभूति कराते हैं! चूड़ियों की खनक....... के शोर को बर्तनों ने जरा मंद...... कर दिया है, गैस के आँच........ पर जो पक रहा वह मेरे प्रति कहीं प्रेम..... ही तो है! कपड़ों के बेवज़ह मैल से भी अधिक कभी- कभार भीतर का मैल..... भी चिपक जाता है रिश्तो में,,,,,,, आकर ऑफिस की खिन्नता ले बैठ जाती है! ये प्रेम घुमड़ते बातों की लरजिशों में बच्चों के अनगढ़..खिलखिलाहटों में मंदिर की असंख्य घंटियों के ध्वनि में असहाय वेदना.. में उमड़ता रहता है! भावों के निश्चल मृदुल जल से सहज अभिसिंचित.... करते रहते हैं प्रेम को सच है ये खून ठंडा.......... पड़ता है जब झुर्रियों के........पड़ाव में आकर एक अलग ही तरह का प्रेम पगता है! अम्मा को देखा है सदैव उस मुरत में सहचरी भी उसी राह पर है........... जिसका सूत्रपात कभी नींव ने किया दालान में बैठा बस खुश हो लेता हूं! नींव के सानिध्य में भविष्य......जो संवरता है प्रेम इन दीवारों में अब ..........भी महकता है दीवारों को खुश हो हँसता... हुआ देखा है मैंने गाढ़ी कमाई का ये प्रेम खंडहर नहीं हो सकता! यह अजर अमर है धुंधलाई.... तस्वीरों में भी ©kumar ramesh rahi #प्रेम #एहसास #मेरीभावनाएँ #जीवन #दीवारों #खंडहर #अजरअमर #kumarrameshrahi #withyou
#प्रेम एहसास #मेरीभावनाएँ #जीवन #दीवारों #खंडहर #अजरअमर #kumarrameshrahi #withyou
read morekumar ramesh rahi
टूटती आशाएं कौंधी है चिंता की रेखाएं, हे मानवता के दुश्मन पहले से हलसी दीवारों को क्यों दरकाए! जान जानकर जीवन को है झोंक रहा, गली गली चौराहे पर कुत्तों सा ही भौक रहा! कुछ तो ख़याल कर कर्तव्यों का, ये समय नही है कोरे वक्तव्यों का! मिल जुलकर हम दुश्मन से लड़ जाएगें, जो दुनिया से न हो पाया वो कर जाएगें! ✍️कुमार रमेश 'राही' #LastDay #टूटती #आशाएं #मानवता #दुश्मन #दीवारों #दुनिया #kumarrameshrahi
singer narendra charan jaisalmer
#दीवारों को भी #सुन सकता हूँ..! #इस हद तक #खामोश रहा हूँ मैं.!!
Kumar Lawkush
#मंदिर #मस्जिद के बारे में #कारीगर बतलाएंगे मैं #पत्थर हूं दोनों की #दीवारों में लग जाता हूँ