Find the Best खाकसार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutखाकसार का मतलब क्या है, खाकसार का अर्थ क्या है, खाकसार का मतलब, खाकसार का अर्थ, खाकसार मीनिंग इन हिंदी,
Sagar Madaan
होंसला है शेर सा। हाथी सा है दम। बुद्धि इंसान की। प्रेमी हैं हम। #reality #devotion #inspiration #life #hindi #khaksaar #खाकसार
Sagar Madaan
रिक्शा चलाने वाला रिक्शा चलाता है मगर, उसे सीधा चलाने के लिए उसकी गर्दन को थोड़ा टेड़ा दबाव डालते रहना पड़ता है। जैसे ही आपने उल्टी तरफ का दबाव छोड़ कर उस रिक्शे पर भरोसा कर उसे सीधा चलने लायक समझा,वो उसी वक्त टेड़ा चल पड़ेगा और परिणाम बुरा भी हो सकता है। अब उस रिक्शे की तुलना अपने मन से करो और याद रखना चलाने वाले आप ही हो। #TheTruth#khaksaar#rikshaw#life#inspiration#bhagwan#bhakti#खाकसार
Sagar Madaan
लख सजदा तेरी कुर्बानी नूं जे अपनी खामियां कुरबान कर देवें। खुदी नूं गवा के खुदा नूं बुला के अपना इश्क़ बयान कर देवें। अजीज़ मेरा तूं प्यारा मेरा मेरी ओलाद नूं तड़पाईं ना। कयामत दा शोर करसां बाझों घबराईं ना। #TheTruth#love#God#religion#life#bhakti#Eid#खाकसार
Sagar Madaan
रूह के जज़्बात हैं,समझना आसान नहीं होता। शायर बोहत हैं जहां में,मैं तो बन्दगी करता हूँ। #TheTruth#soul#God#bhakti#love#Shayari#खाकसार क्योंकि कच्चों को रिझाना मकसद नहीं है।
Sagar Madaan
उड़ता है वो घोर पवन में,लड़ता तूफानों में, पंख नहीं मचलते उसके हवा के ऊफानों में। हिम्मत उसकी खत्म न होती,हो जाता आकाश खत्म, निश्चय उसके अटल हैं होते,चाहे भूमि हो या नभ। ऐसा उड़ता चीरता वेग को,उड़ता है वो निर्भय, श्येनों की टोली हो चाहे नीरद की हो गर्जन। मंज़िल पाने की आकांक्षा साहस उसमें भरती, उड़ता जाता,उड़ता जाता,उड़ता जाता तन्मय। ज्यों कनक को अग्नि लागे तो वो चमक दमक है जाती, त्यों ही अपनी वेदना को शस्त्र बनाता जाता। क्रोधित होता,शांत होता,विचलित कभी न होता, चंचलताओं को लांघ कर है धैर्यवान बन जाता। नियमित बहती उड़ानें उसकी संयमित होती जाती, प्रचण्ड, सहस्त्र विपदाओं से भी पार निकलता जाता। बुद्धिमान वो उत्सुक नहीं,प्रफुल्लित होता जाता, खुद ही से प्रेरित होकर निर्भय उड़ता है वो जाता। #THETRUTH BE A WINNER On YOUTUBE #hindi #positive #life #motivation #poetry #khaksaar #खाकसार
इकराश़
अशीष अवस्थी उर्फ 'ख़ाक' साहब, मेरे परम मित्र और अनुज और मेरे सबसे चहेते लेखक/कवी हैं। और इसिलिए चहेते नहीं हैं कि वो मेरे मित्र हैं पर इसलिये चहेते हैं क्यूँकी वो एक ग़ज़ब के इंसान और कवी हैं। हिंदी और उर्दू पर इनकी पकड़ बस देखते ही बनती है। इनकी ग़ज़लों का कोई ज़वाब नहीं है और नि:संदेह ये योरकोट पर सबसे बेहतरीन कवियों में गिने जाते हैं। इनकी जो सबसे खास बात है, वो ये है कि इतना हुनर के बावज़ूद ये बहुत ही ज़मीन से जुड़े हुये शख़्स हैं। ना तो तारीफों से फूलते हैं और ना ही क्रिटिसिज्म से हताश होते हैं। 'सब बढ़िया है' के सिद्धांत पर चलने वाले ख़ाक साहब हर परिस्थिती में बस मुस्कुराते रहते हैं। महाभारत के गीतोपदेश प्रसंग पर लिखी इनकी कविता आज भी मेरी सबसे पसंदीदा रचनाओं में से एक है। और इनकी 'मियाँ तुम' और 'क्या होना चाहिये' वाली सिरीज़ जिन में कई सारे शेर हैं वो तो बस क़हर ही है। चाहे मातृत्व पर लिखना हो, चाहे वीररस हो, चाहे सौंदर्यवर्णन हो चाहे देशभक्ती हो या फिर फिर कोई सामाजिक विषय पर लिखना हो, हर विषय में माहिर है इनकी कलम। आज 'इकराश़' जो भी है और जिस मुकाम पर है लेखन के क्षेत्र में, उसमे इनका बहुत बड़ा योगदान है। मेरे समिक्षक भी हैं, मेरी लेखनी को सुधारने वाले भी यही हैं और मुझसे छोटे होने के बावज़ूद बड़ी बेबाकी से सत्य का आईना दिखाने वाले भी यहीं हैं। एक किताब कम पड़ जाये ऐसे हैं अशीष जी। Dedicating a #testimonial to My Best Friend and Most Favourite Writer Ashish Awasthi.. #YqBaba #YqDidi #testimonial #खाकसार #friendship #brother
Dedicating a #testimonial to My Best Friend and Most Favourite Writer Ashish Awasthi.. #yqbaba #yqdidi #testimonial #खाकसार #Friendship #Brother
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited