Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दादीमाँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दादीमाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 12 Stories

कवि अरुण द्विवेदी अनन्त

Jagdish Pant

मेरी दादी मां की याद 🙏💐✍️ #कुमाररवि #दादीमाँ #देश #oldage #old_memories

read more

siddhi

#दादीमाँ #दादी_की_कहानियां दादी की पुण्यतिथि

read more

Megha Soni

सीने आज मैं उससे लिपट कर रोई थी,
दादी तू ही तो मेरी दुनिया है,,तेरी यादों में मैं खोई थी
😔😔😔😔😔😔 #love #लाइफ #मेरीदुनियाँ #दादीमाँ

भुवनेश शर्मा

भरी दुपहरी में चलती बड़ी तेज हवाएंँ थी
सरपट-सरपट कानों को वीरानगीं बड़ा सताती थी 
विरानगी को पूर्ण करती रोज नई कहानी थी
दादी-पोते की जमी हुई महफ़िल बड़ी सुहानी थी

 ❣️❣️❣️❣️🙏🙏🙏
#dadimaa 
#besthindiquotes 
#lifequote 
#yqaestheticthoughts 
#दादीमाँ 
#वक़्तवक़्तकीबातहै 
#वक्त_तुझसे_शिकायत_है

भुवनेश शर्मा

शुभ प्रभात 💐 मृत्यु सत्य है, परंतु प्रेम अनंत है, आप उन्हें महसूस कर सकते है जो जिंदगी से जा चुके हैं, उन्हें स्वयं के पास बैठा हुआ पा सकते हैं, यही तो है आत्माओं से संवाद...❣️ #cinemagraph 🌷 जन्म🌷 अहसास🌷 #दादीमाँ 🌷 #gooodmorning 🌷 grandma🌷

read more
आज भी... 
संदूक जब उसकी खोलता हूंँ, तो खुशबुओं से महक जाता हूंँ 
वो भी आशीष सारा मुझ पर उड़ेल कर, मेरे हृदय को पावन कर जाती है!
मेरी दादी..❣️ शुभ प्रभात 💐 
मृत्यु सत्य है, परंतु प्रेम अनंत है, आप उन्हें महसूस कर सकते है जो जिंदगी से जा चुके हैं, उन्हें स्वयं के पास बैठा हुआ पा सकते हैं, यही तो है आत्माओं से संवाद...❣️
#cinemagraph 🌷
#जन्म🌷 
#अहसास🌷
#दादीमाँ 🌷
#gooodmorning 🌷
#grandma🌷

Nilam Agarwalla

मैंने आसपास के लोगों से पूछा, उन्होंने बताया कि वो बुड्ढी अपनी दुकान बेचकर अब सड़क किनारे अपनी सब्जियां बेचती है।यह सुनते ही मेरी आंखों से आंसू बह निकले। मुझे समझ में आ गया कि उन्होंने मेरे इलाज के पैसों के लिए अपनी दुकान बेच दी। मैं दौड़ा दौड़ा उनके पास पहुंचा और उनके पैरों में गिर पड़ा। उन्होंने उठाकर मुझे गले से लगा लिया और कहा," मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई चीज प्यारी नहीं। क्या हुआ जो। हमारा खून का रिश्ता नहीं, मगर मैंने हृदय से तुम्हें अपना पोता माना है और मैं मरते दम तक इस रिश्ते को निभाऊंगी।"
मैंने भी उन्हें गले लगाते हुए कहा," जरूर हमारा पूर्वजन्म का रिश्ता रहा होगा, वरना आजकल तो बुरे वक्त में अपना खून भी मुंह फेर लेता है।"

©Nilam Agarwalla #दादीमाँ

बद्रीनाथ✍️

हर सुबह शाम जिससे लड़ता झगड़ता था ,
जिसे हर रोज सुला कर ही सोता था,
आज वो बूढ़ी दादी, न जाने कहा
मेरी आंखों से ओझल हो गई ।

मेरी दिल की असीम पीड़ा
अगर वो जान जाती
वो जहा भी होती,
मेरे पास आ जाती ।

मेरी नजर बस उन्हें ही ढूंढ रही है
मेरे दिल और मन में अजीब सी मंथन बढ़ रही है
उन्हे देखे बिना मेरा ये ,मन शांत न होगा
अगर न मिली वो ,शायद कल तक मेरा जान न होगा ।

©बद्रीनाथ✍️ #दादीमाँ #दादी

Swati Tyagi

प्रणाम मां
आपकी प्यारी पोती
उम्मीद है आप स्वर्ग में होंगी और मुझे देख रही होंगी आपका आशीर्वाद हैं। आप छोटी कद काठी वाली गोरे रंग की एक सुंदर महिला थी। मुझे याद है मैं सोते समय आपको कितना परेशान करती थी और आपके पास ही सोती थी। मैं हमेशा आपके साथ मस्ती करती थी। आपकी कोई बात नहीं सुनती थी और जब मैं आपकी बात नहीं सुनती थी तो आप हमेशा मुझे एक ही कहावत बोलते थे कि मैं एक चिकना घड़ा हूं जिस पर किसी बात का कोई असर नहीं होता। आप मेरी शैतानियां भी माफ कर देती थी और मुझसे बहुत सारा प्यार भी करती थी। बाबा की तरह आप भी बहुत जल्दी चले गए मां। 10 साल हो गए। मुझे बहुत अच्छे से याद है जब आप कैंसर की लास्ट स्टेज पर थे और जिस दिन भगवान जी ने आपको अपने पास बुलाने का तय किया उस दिन मैं स्कूल में थी और आप मुझे कितना याद कर रहे थे जब तक मैं घर नहीं आ गई, आप बस मेरे बारे में ही पूछती रही। मुझे ये भी याद है कि 1 दिन मैंने हरा साग बनाने की कोशिश की मम्मी पापा किसी ने भी उसे चैक नहीं किया कि कैसा बना है लेकिन आपने बीमार होने के बावजूद भी मेरा बनाया हुआ साग चैक किया और उसे अच्छा भी बताया लेकिन जब मैंने उसे खाया तो वो बहुत कड़वा था। मैंने उसे छुपाकर डस्टबिन में डाल दिया ताकि मेरी बेज्जती ना हो जाए। आप कितने अच्छे थे ना, मुझे बुरा ना लगे इसलिए आपने मेरा बनाया कड़वा साग भी खा लिया था। जब आप मुझे छोड़ कर गए तब आपके पैर मेरी गोद में (मेरा आपके पैरों को हाथ लगाना आपको पसंद नहीं था और जब आपके बस में नहीं रहा तो मेरा ऐसा करने पर आप रोने लगी थी लेकिन पापा ने मुझे समझाया कि बेटा जब हमारे बड़ों के बस में नहीं रहता तो इन सबसे उनको पाप नहीं लगता। तब हमारी जिम्मेदारी है उनका ख्याल रखने की, ना कि पाप पुण्य का ख्याल मन में लाकर उस जिम्मेदारी से बचने की।) और सिर पापा की गोद में था। मम्मी पापा ने आपके मुंह में जैसे ही गंगाजल डाला तभी आपकी प्राण निकल गए। पूरी रात में जगती रही लेकिन आज भी जब मम्मी डर जाती है तो आप हमेशा उन्हें हिम्मत देती है ऐसे ही हिम्मत मुझे भी दीजिएगा जीवन की हर लड़ाई को लड़ने के लिए।

©Swati Tyagi #दादी #दादीमाँ #मां #grandmother 

#deargrandparents

काव्या का रंग

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile