Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कविताप्रेमी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कविताप्रेमी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 11 Stories

yogesh atmaram ambawale

तिच्यावर कविता #collabratingwithYourQuoteAndMine #yqtaai #माझ्यासाठी #कविताप्रेमी #काहीही #yqmarathi #माझीलेखणी किती प्रेमाने बोलली ती, "कविता लिह ना माझ्यावर". मी ही मग लगेच बोललो, कशी लिहू तुझ्यावर कविता तू तर ना पाटी आहेस ना फळा आहेस ना कुठली वही आहेस.😄😀😉

read more
किती प्रेमाने बोलली ती,
"कविता लिह ना माझ्यावर".
मी ही मग लगेच बोललो,
कशी लिहू तुझ्यावर कविता
तू तर ना पाटी आहेस ना फळा आहेस
ना कुठली वही आहेस.😄😀😉
 तिच्यावर कविता
#collabratingwithyourquoteandmine #yqtaai #माझ्यासाठी #कविताप्रेमी #काहीही #yqmarathi #माझीलेखणी 
किती प्रेमाने बोलली ती,
"कविता लिह ना माझ्यावर".
मी ही मग लगेच बोललो,
कशी लिहू तुझ्यावर कविता
तू तर ना पाटी आहेस ना फळा आहेस
ना कुठली वही आहेस.😄😀😉

kriti

जिस घर में बेटियां सामान होती हैं उसी घर में उनके दाम लगाए जाते हैं।

©kriti बेटियां 😌
#सामान #दहेज #ईज्जत 
#सम्मान #प्यार #परिवार 
#उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी

kriti

माँ का आंचल और माँ की दुआँ दोनो ही नसीबों से मिलते हैं, और जब ये मिल रहे हो तो भूलकर भी अपने नसीब को मत कोसो।

©kriti मां😊

#मां😊♥️ #ममता #प्यार 
#अपनापन #भरोला 
#नसीब #उध्दरणउल्लेख 
#कविताप्रेमी ♥️

kriti

चापलूसी का शौक हमें कभी रहा नहीं
क्योंकि दुश्मन तो हमारे भी बहुत हैं।

©kriti चापलूसी का शौक😌

#चापलूसी #खिसियानी
#शर्मीदगी #हाजरी #जीहूजरी
#उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी

kriti

हसते हुए चेहरे का गम छुपा लू
सबको अपनी खुशियों में कुछ यू मिला लू।

©kriti हसते हुए चेहरे 😊
#हसना #खुशी #गम #प्यार #एहसास #चेहरा  #उध्दरणउल्लेख
#कविताप्रेमी ♥️

kriti

साथ निभाना सिखना हैं तो परछाई 
से सीखो जो बडे से बडे अंधेरो में भी साथ निभाने चली आती हैं।

©kriti परछाई😌
#साथ #हिम्मत #भरोसा 
#निभाने #अपने #जिंदगी 
#उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी

kriti

अपनों ने तो खूब साथ निभाया मेरा
शिकायत तो गैरों से थी,
जो बिन मागे ही उन्होंने अपनी सारी खुशिया 
हम जैसो पर कुबाॅन कर दी।

©kriti शिकायत 😌
#अपने #साथ #गैर #लोग
#वक्त #भरोसा #उध्दरणउल्लेख 
#कविताप्रेमी

kriti

खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती 
कुछ दर्द ही ऐसे होते हैं,
जनाब
जो आवाज छीन लिया करते हैं।

©Kritika Mehtaa खामोशियां😌
#खामोशी #दर्द #प्यार #भावना #जिंदगी #किस्सा 
#उध्दरणउल्लेख  #कविताप्रेमी

kriti

हीरे का किस्सा

दो दोस्त थे, एक का नाम राम था, और दूसरे का नाम विनय था, राम हमेशा मेहनत करके खाने में विश्वास रखता जबकि विनय हमेशा आलस में डूबा रहता, वो दोनों बहुत ही पक्के दोस्त थे,और वो दोनो ही आर्थिक तंगी के शिकार थे, एक दिन राम को रासते में एक चमकता हीरा मिला, विनय को जब ये पता चला तो उसने अपने दोसत के लिए खुश होने की बजाय उसने चाहा की उसे वो हीरा मिल जाए, उसने अपने दोसत राम से पूछा तुझे ये हीरा कहा मिला दोसत, राम ने बताया जब मैं घर पर आ रहा था, रासते में मिला तो विनय ये सुनकर उस रासते पर चला गया, और हीरा ढूंढने लगा, पर उसको वहा हीरा नहीं मिला, और जब वो हीरा ढूंढते थक गया तो वो अपने दोसत राम के पास आकर बोला मुझे तो वहा कोई हीरा नहीं मिला, सच-सच बता तुझे ये हीरा कैसे मिला, तो विनय की यह बात सुनकर राम समझ गया की विनय के मन में हीरे का लालच आ गया हैं, तो वह बोला दोसत मुझे ये हीरा उसी जगह रासते पर मिला था, पर मुझे इस हीरे की आवश्यकता नहीं है, तुम्ही इसे रख लो,तो विनय अपने दोसत की यह बात सुनकर सोच में पड गया की, आर्थिक तंगी से तो हम दोनों ही जूझ रहे हैं, फिर भी ये मुझे हीरा दे रहा हैं, इस बात से विनय खुश हुआ उसने राम से हीरा नहीं लिया और विनय राम से कहने लगा मेरे पास तो पहले ही एक हीरा हैं, मुझे ये हीरा नहीं चाहिए,अपने दोसत विनय की यह बात सुन वो हीरा किसी गरीब को दान कर दिया इस तरह से इन दोनो दोसतो की दोसती और गहरी हो गई, और विनय भी आलस छोडकर मेहनत कर कमाने लगा।


- kriti हीरे का किस्सा 

#दोसती #हीरा #अनमोल
#प्यार #रोचककहानी 
#उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी

kriti

मेरे मन के कुछ सवाल?😌 हैं किसी के पास इनके जवाब #रेप#दुष्कर्म#लडकी #रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी #उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी

read more
आज फिर मैंने एक निर्भया का नाम सुना मेरे मन में हमेशा की तरह इस बार भी यही सवाल आए, 
1,ऐसे लडके क्या मर्द कहलाने के लायक होते हैं, जो एक लडकी का रेप करके खुद को मर्द कहते हैं, 
2,क्या ऐसे दरिंदों को जिंदगी जीने का हक मिलना चाहिए, जो एक मासूम सी जान के दुश्मन होते हैं, 
3,क्या ऐसे दरिंदों को कुछ साल जेल की सजा ही इनके इस घिनौने अपराध और एक लडकी की पूरी जिंदगी खराब करने के लिए काफी होती हैं,
4,कुछ साल इन दरिंदों को दी गई सजा और सडको पर मोमबत्ती लेकर घूमने से   क्या वाकई उस लडकी को इन सब से  इन्साफ मिल जाता हैं,
5,क्या उन दरिंदों को दी गई ये सजा उस लडकी के माता-पिता के लिए काफी होती हैं, 
6,और क्या हों जब इन सबके बाद अगर वो लडकी जिंदा बच जाती हैं, तो क्या वो वापस से उसी तरह अपनी जिंदगी जी पाती हैं,
7,क्या ये दरिंदे जेल की सजा से पूरी तरह से सुधर जाते हैं, 
8,क्या इस बार एक लडकी का रेप हुआ हैं, अगली बार किसी और लडकी का नहीं होगा, 
मेरे मन ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब शायद ही किसी के पास हों।

- kriti मेरे मन के कुछ सवाल?😌
हैं किसी के पास इनके जवाब

#रेप#दुष्कर्म#लडकी
#रेपिस्ट#इन्साफ#दरिंदगी
#उध्दरणउल्लेख#कविताप्रेमी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile