Find the Best जागती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजागती है, जागती जोत hindi, जागती रे जानू मोड़ा मोड़ा, जागती रे जानू, जागती रे जानुडी,
Kanupriya Rishimum
Kanupriya Rishimum
यादें है ....... तुम्हारी या जागती आंखों का ख्वाब है .... या फ़िर कोई सुनहरा सा खूबसूरत मंज़र , न रेत है ,ना दरिया है 'ना साहिल है 'ना समंदर.... मगर मेरे वजूद के सारे निशाँ हैं यहाँ.... मेरी जमीं 'मेरे आंसमा हैं 'यहाँ.... खुशबुओं का डेरा है और गुलों की वादियाँ शबनमी रात है और मोहब्बत की चंद कहानियां..... तुम भी चले आओ की' तुम बिन जस्बात अधूरे हैं अभी..... इस ख़्वाब-गाह को मुक्कमिल करने के अरमान अधूरे हैं अभी..... चाँद अधूरा है'...... ये रात भी अधूरी है...तुम आजाओगे तो... हो जाएगी हर बात पूरी.... #यादें#हैं#तुम्हारी#जागती#आँखों#ख़्वाब# #साहिल#समंदर#इश्क़
Yashvi Singh
मुझ से तो चाह कर भी कोई चाहत नही जागती मैं जिंदा भी हूँ उनकी तरफ से ऐसी रफ़ाक़त नही जागती
Priyanshi Mehta
पढ़ने का बहोत शौक था मुझे पर बस मेरी एक ही नादानी थी जिसे दिल लगाकर पढ़ रहा था में वो एक जीती-जागती कहानी थी जितना पढ़ता था उसे ,थोड़ा और उसे पढ़ने की बेताबी जागती थी अब उसे आगे ना पढ़ पाउंगा ,ये बातें सोच मेरी रूह बड़ा काँपती थी सायद इसलिए वो मेरी पढ़ी आखिरी कहानी थी... #aakhirikahani
Zeba
किताबों का बोझ लिए जागती हूँ मैं इस शहर में, घर की जिम्मेदारियां लिए जागती हूँ मैं इस शहर में ।। #शहर में तन्हाई
#शहर में तन्हाई
read moreverma raghvendra
रात की तन्हाई ना #जाने कितने😘 अरमा वो दिल में #जागती हैं जब अपनी #झील🚶 सी 😍आंखों👀 में #काजल🤰 लगाती हैं...Ragghu #NojotoQuote 👁👁👁
👁👁👁
read more##V...
मुझे नीद नहीं आयेगी अगर तुम जागती रही । समानांतर दूरियां घट नहीं पायेगी वेदना की ग्र्न्थियां रास्ता बनायेगीं छोड़ देगें सितारे आसमां का साथ देह स्थिर रहेगी करवट बदेलेगें हाथ मृगमरीचिका के पीछे तुम भागती रही, मुझे नींद नहीं आयेगी अगर तुम जागती रही। भूलने पडेगें वे वायदों के दिन 'हमारा प्यार अमर है' संवादों के दिन फिर नहीं उगगें वे बर्फो के टीले नहीं बनेगीं रेगिस्तान में कभी झीलें नही रहा वो चिलमन जिससे तुम झांकती रही मुझे नींद नहीं आयेगी अगर तुम जागती रही । लिख न सकेगें जो इतिहास जो हमने चाहा था वर्तमान की आड मे भविष्य को सराहा था आज की यह रात कितनी द्वन्दमय है लगता नहीं हमें कि जिन्दगी छन्दमय है अतीत के सुरविहीन साज तुम साजती रही, मुझे नींद नहीं आयेगी अगर तुम जागती रही । इस शाश्वत मंच पर यौवन का रूप कैसा बालू के ढूह पर ओस ढंकी दूब जैसा उड जायेगी दूब प्रचण्ड वायु में फर्क नहीं पडेगा इससे समय की आयु में व्यर्थ अब तक बांट चांद की ताकती रही मुझे नींद नहीं आयेगी अगर तुम जागती रही।।
आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना
ख़ुदा की बनाई हुई इवादत थी ममताज.. और शाहजहाँ का बनाया हुआ है ताज.. जितनी सुन्दर ममताज थी उतना ही सुन्दर है ताज.. फर्क इतना है कि ममताज एक जीती जागती इवादत थी और ताज एक जीती जागती ईमारत है
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited