Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निराली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निराली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 110 Stories

Vivek

#निराली सुबह

read more

Shubham Bhardwaj

Drg

ज़िंदगी तू बड़ी निराली है .. #ज़िंदगी #निराली #yqdidi #yqbaba

read more
ऐ ज़िंदगी, तू बड़ी निराली है,
जब हारने लगती हूँ तुझसे, 
तू दोबारा हाथ थाम लेती है ..  ज़िंदगी तू बड़ी निराली है ..

#ज़िंदगी #निराली #yqdidi #yqbaba

vibrant.writer

#bday_girl #Happy_Birthday उसकी आवाज की खनक, उसकी आंखों की चमक , और वो मीठी सी मुस्कान, सबको अपनी ओर खींचे जाती है। वो जहा भी जाती है अपनी जगह बनाती है, इसीलिए तो वो #निराली कहलाती है। Pic - i know her.

read more
उसकी आवाज की खनक,
उसकी आंखों की चमक ,
और वो मीठी सी मुस्कान,
सबको अपनी ओर खींचे जाती है। 
वो जहा भी जाती है अपनी जगह बनाती है, 
इसीलिए तो वो ' निराली ' कहलाती है। #bday_girl #happy_birthday 
उसकी आवाज की खनक,
उसकी आंखों की चमक ,
और वो मीठी सी मुस्कान,
सबको अपनी ओर खींचे जाती है। 
वो जहा भी जाती है अपनी  जगह बनाती है, 
इसीलिए तो वो #निराली कहलाती है।
Pic - i know her.

Naveen kumar

#Trees

read more
दुनिया से #निराली है
 “#Ashiq” अपनी कहानी

#अँगारों से बच निकला हूँ 
      फूलों से #जला हूँ

©Naveen kumar #Trees

Jyoti Nawhal

मेरा शहर वीरसपुतों की धरोहर माना जाता हैं
नाम शेखावाटी सीकर से ये जाना जाता हैं
शिक्षा की नगरी, नारी का हैं सम्मान यहां
गली-मोहल्ले में मिलते हैं कई कलाबाज यहां
जाटों का गढ़ माना जाता हैं 
पर बाह्मण को जीताकर संसद भेजता हैं
राजपुतों की शान मेरे शहर की निराली है
यहां के खेतों में रहती बस हरियाली ही हरियाली हैं
मेहनत मजदूरी हम जी जान से करते हैं
किसी भी काम छोटा बड़ा ना काम से आंकते हैं
मेरे शहर की शान ही बड़ी निराली हैं #MeraShehar 
#sikarrajsthan
#jyotinawhal
#firstquote

Mudit sand

यह रात वाह क्या रात है, कोई निराली बात है  में यूँ अकेला हूँ मगर, धरा गगन के साथ है   चंदा अम्बर में हैं बैठे, अंखिया सितारे दुनिया देखे  अहा श्वेत श्रृंगार कहो इतना प्यार, कितना प्यार 

read more
यह रात वाह क्या रात है, 
कोई निराली बात है 
में यूँ अकेला हूँ मगर,
 धरा गगन के साथ है   यह रात वाह क्या रात है, कोई निराली बात है 

में यूँ अकेला हूँ मगर, धरा गगन के साथ है  

चंदा अम्बर में हैं बैठे, अंखिया सितारे दुनिया देखे 

अहा श्वेत श्रृंगार कहो इतना प्यार, कितना प्यार 

sachu bihaniya

lovely

read more
आज शाम चरागों की खाली खाली सी है 
चांदनी की टूटी जैसे डाली डाली सी है 
ऐसा क्या है तेरी आंखों में 
जो नशे में डूबी हर प्याली प्याली सी है
तूने क्या मुझे ऐसे ही समझा था हर कली मुझे अपना मानती है
 मेरी अदाएं भी कुछ निराली निराली सी है
 हर बाग की कली का रस पिया है मैंने
 तभी तो मेरे लिए सब फूलों की नजर सवाली सवाली सी है।।
 पर मैंने कभी किसी कली को नहीं तोड़ा 
किसी कली को बीच रास्ते में नहीं छोड़ा
और मुकम्मल हो गई है मेरी मिट्टी 
इस बार खुदा ने भी मेरा खत नहीं मोड़ा।। lovely

Sinodh Kumar Yadav

read more
#OpenPoetry मुस्कान तेरी मीठी मधु सामान सावन के मौसम जैसा सुहानी तेरी यह मुस्कान मेरा मन को भर देती हैं हरियाली 
तू सावन के निराली
तू सावन के निराली
happy sawan

Abhit khudarvi

#बचपन की किस्से बहुत है

read more
बचपन और नए कपड़े  छोटी है वो घर मे सबसे सबकी वो प्यारी है
मेरी प्यारी बहना की आभा गज़ब निराली है
पापा के आने पे वो करती जब किलकारी है
भूल सारे थकान पापा उसको खिलाने लगते है
तब जा के माँ से वो ऑफिस के किस्से कहते है
नए कपड़े और चॉकलेट से खूब उसकी यारी है
बचपन के ये हसीन बातें बड़े होने पे भी जारी है
दो बहनो का प्यार मेरे पे सब खुशियो पे भारी है
खुशियो का सौगात है घर मे किस्से बहुत सारी है
मेरे घर के ठीक सामने एक आम की फुलवारी है।
बचपन ओर कपड़े की कहानी बड़ी निराली है। #बचपन की किस्से बहुत है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile