Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सवारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सवारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमेरा भोला है भंडारी करे नंद सवारी शंभू नाथ रे, की सवारी मेरी जिंदगी सवारी, बुलेट की सवारी शायरी, करता नंदी की सवारी, करे नंदी की सवारी,

  • 16 Followers
  • 103 Stories

Pushpa Sharma "कृtt¥"

Mukesh Poonia

#ramlalaayodhyamandir निकली है #सज #धज के #राम जी की #सवारी, #लीला है सदा राम जी की #न्यारी न्यारी, राम नाम है सदा #सुखदायी सदा #हितकारी,

read more

Khurshid ansari

Hira Vajahat

सड़के तो बहुत थी मेरे घर आने के लिए पर
तूने तो चौराहे पर ही सवारी बदल ली। #सड़क
#सवारी

Anjali Raj

काम हमारा, नाम तुम्हारा, ऐसे कब तक चलेगा भैया?
लो तुम ही पतवार संभालो, तुम्हीं सवारी, तुम्हीं खिवैया।

— % & #अंजलिउवाच #YQdidi #काम #नाम #पतवार #सवारी #नैय्या #खिवैया

Manpreet Kaur

यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।

read more
हुआ यूँ कि हम किताब पढ़ रहे थे और पढ़ते-पढ़ते जा पहुँचे झांसी। हम एक बैलगाड़ी में बैठे हुए थे किताब हाथ में लिए और अचानक से बैलगाड़ी रुक गई। हम थोड़े हैरान हुए लेकिन फ़िर किताब पढ़ने लग गए। हमारे होश तो तब उड़ गए जब वहाँ से एक सवारी चढ़ी जो कि कोई और नहीं ख़ुद रानी लक्ष्मीबाई थीं। वो बैठीं मेरे पास अपनी शाही पौशाक पहने, मुख पे नूर, आँखों में निम्रता और होठों पे हसीन मुस्कुराहट लिए। हम तो एक दम हक्के-बक्के रह गए, आँखें फ़टी और मुँह खुला! हमको हक़ीक़त में लौटाने के लिए एक-दो बार रानी जी ने हमें हिलाया। हमसे बोलीं कि हम ठीक हैं? हम होश में आते हैं। फिर हमारा नाम पूछतीं हैं तो मैंने कहा मन्नू, वो बोलीं,"वाह! हमारा भी।" तो मैंने कहा जी आपको कौन नहीं जानता! फिर हमने पूछा कि वो कहाँ जा रहीं हैं? तो मुझे बोले कि उन्हें शीघ्र ही राजमहल में पहुँचना है और उनकी बैलगाड़ी का पहिया गड्ढे में फंस गया था तो उन्होंने दूसरी सवारी ले ली। कुछ बातें हुईं फ़िर थकावट की वजह से रानी जी की आँख लग गई और हम उन्हें निहारते रहे। देखते देखते हमारी अचानक आँख खुली तो एहसास हुआ कि हम भी सो गए थे और अभी हम अपने घर पे थे। 
वो कुछ पल की सवारी का साथ, हमारे लिए हमारी ज़िंदगी का सबसे हसीन सफ़र था और हमेशा रहेगा।
 बातें तो बहुत की हमनें लेकिन सब आपको थोड़ी बताएँगे!☺️ यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 

अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️

• PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई  इस चुनौती को पूरा करें। 💎

• अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿 ☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती कोई #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿 ❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं

read more
🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे
   मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿

☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती
     कोई  #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿

❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं
   अपना कद #धूप में छोटा नज़र आता है मुझे 🌿🌿

🌲 दूध पीते हुए #बच्चे की तरह है ये दिल भी
   दिन में सो जाता है रातों को #जगाता है मुझे 🌿🌿

🌺 #खूबसूरत है बहुत सर्द रात की तनहाई भी
   #सात रंगों में तिरा दर्द ओ गम सजाता है मुझे 🌿🌿

🟠🟣🔵🟢🟡🟤🔴🟠🟣🔵🟢🟡🟤🔴

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे
   मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿

☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती
     कोई  #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿

❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं

dilip khan anpadh

#सवारी निकली है

read more
सवारी निकली है
*******
आज मेरे मैयत की सवारी निकली है
जीवन पे मृत्यु की साझेदारी निकली है
कल तलक बंधे थे जो सांसो की डोर से
आज फलक को छूने की खुमारी निकली है

सांसो के सरगम ने नचाया,तवायफ सा
सीने के धड़कन ने फंसाया,सजायफ सा
बेबाक जो हुआ तो,ये तैयारी निकली है
अंत का अनंत से वफादारी निकली है

रुखसत के सफर में,तुम हो न हो सामिल
फिर न कहना कि यारो से, गद्दारी निकली है
मुमकिन है जो अदा दिखाया न किसी को
आज उस अदा की अदाकारी निकली है

फेंक देना एक मुट्ठी,रेत मेरे कब्र पे
आमीन कह कुबूलना,मेरे इस सफर को
बैचेन था,अमन से क्या यारी निकली है
हाँ ये तेरे दोस्त की,खुद्दारी निकली है

ये जो मेरे मैयत की सवारी निकली है

दिलीप कुमार खाँ "अनपढ़" #सवारी निकली है

Anita Sudhir

#cycle ** वो नादान बचपन ख़ूबसूरत रंगों का आकर्षण तीन पहिए का संतुलन वो साइकिल की सवारी घर के टेढ़े मेढ़े रास्तों से गुज़रते हुए दो पहियों पर संतुलन सीखना

read more
बचपन और पहली साइकिल **
वो नादान बचपन 
ख़ूबसूरत रंगों का आकर्षण 
तीन पहिए का संतुलन 
 वो साइकिल की सवारी
घर के टेढ़े मेढ़े रास्तों से गुज़रते हुए 
दो पहियों पर संतुलन सीखना 
बड़ों का सिखाना
लड़खड़ाना ,डगमगाना 
शनैः शनैः साइकिल का
संतुलन सिखा गया ।
डर के आगे जीत है ,ये
भविष्य का पाठ पढ़ा गया,


पूरी कविता कैप्शन में #cycle
**
वो नादान बचपन 
ख़ूबसूरत रंगों का आकर्षण 
तीन पहिए का संतुलन 
 वो साइकिल की सवारी
घर के टेढ़े मेढ़े रास्तों से गुज़रते हुए 
दो पहियों पर संतुलन सीखना

PuRuShOtAm PaReEk

#WorldBicycleDay #SpecialDay याद है मुझे मेरी पहली साईकिल सवारी 
नहीं थी मेरी कोई भी सवारी की तैयारी 
मगर वो साईकिल मुझे लगी बहुत प्यारी 
पहले पहल हमें चोट लगी बड़ी करारी 
फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी 
और आज वो साईकिल मेरे बैठते ही ban jati h farari #firstrideshayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile