Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खाएंगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खाएंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutनून रोटी खाएंगे ठीक है, ठीक है नून रोटी खाएंगे, खाएंगे ठीक है, नून रोटी खाएंगे जिंदगी बिताएंगे, नोनी रोटी खाएंगे जिंदगी,

  • 6 Followers
  • 10 Stories

ठाकुर नीलमणि

मैं हिन्दू नहीं ना ही मुसलमान हूँ,
मैं बूढ़ा नहीं ना ही जवान हूँ,
मैं इंजीनियर नही ना कोई किसान हूँ,
मैं गीता नहीं ना ही कुरान हूँ।
मैं तो बस इंसान हु ॥ और 
मैं तो बस इंसान हु॥

क्यों बाँट दिया तुमने हमें मजहब के नाम पर,
क्यों बाँट दिया तुमने हमें जात-पात के नाम पर,
क्यों बाँट दिया तुमने हमें राम और रहीम के नाम पर,
अरे क्यों बाँट दिया तुमने हमे आमिर- गरीब के नाम पर॥

इंसानियत मेरा मजहब था ,इंसानियत ही धर्म ,
इंसानियत के साथ ही करता था सारे कर्म,
फिर क्यों इंसान भी इंसान से बांटा गया ,
इंसानियत के दामन को है तार-तार छांटा गया॥

हिन्दू ने भी बांटा मुझे मुसलमाँ ने भी बांटा,
मंदिर ने भी बांटा मुझे मस्जिद ने भी बांटा ,
रंग में बांटा मुझे हर रूप में बांटा ,
पर किसी ने आज तक है मेरा दर्द ना बांटा ॥

बांटा तो सब बांटो की कुछ भी साथ न रहने दो,
इंसानियत का कोई भी सौगात ना रहने दो 

धरती तो बाँट ली क्यों आकाश न बांटा ,
हथियार बाँट ली क्यों खून न बांटा,
है धर्म बाँट ली पर विश्वास न बांटा,
शमशान बाँट ली पर मौत न बांटा,
है फूल बाँट ली क्यों सुगंध न बांटा,
पोशाक बाँट ली क्यों देह न बांटा,
भाषा तो बाँट ली पर आवाज न बांटा ,
है गीत बाँट ली पर सुर तो न बांटा ,
अक्षर तो बाँट दी पर स्याही कहाँ बांटा।
खुदां को भी बाँट दी पर खुद को नहीं बांटा ॥

बांटा है क्यों बस मुझको दोस्त,
क्यों इनको नहीं बांटा,
क्या मैं ही था तेरे रास्ते का चुभता हुआ काँटा,

है ईद बाँट ली करवाचौथ भी बांटा ,
पर दोनों ने मिलकर ॰
कभी क्यों चाँद ना बांटा ॥

आओ मेरे दोस्त फिर से हम इंसान बनते है ,
दुश्मनी को भूलकर एक साथ रहते हैं ,

इंसानियत का नन्हा सा हम पौधा लगाएंगे,
हम भी खाएंगे फल हमारे बच्चे भी खाएंगे ॥ #इंसानियत

AnKuR

read more
घुटने पर चलने की आदत हमारी नही है 
दो रोटी ही खाएंगे लेकिन मेहनत
की खाएंगे ।।

Brijesh Kumar (बीटीसी वाले)

"नून रोटी खाएंगे मोदी को जिताएगे"
कहने वालो का सपना हुआ साकार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक प्राइमरी स्कूल के
मिड डे मील में बच्चों को खाने के लिए मिला नून रोटी

और विडियो बनाने वाले पत्रकार को मिला fir का तोहफा
✍️✍️✍️
Brijesh kumar ghazipur #मिड #डे #मील #का #पैसा #खाएंगे #बच्चों #को #नून #रोटी  #खिलाएंगे

@mac_chavan_official

कम खाएंगे तो शरीर अच्छा रहेगा , और गम खाएंगे तो दिल अच्छा रहेगा.
                   - ✍️ Mac_chavan #lifeinspirtion #lifelessons #jivan #motivationalline's #love #bewafai #jaan #thoughts #macchavan #lifeway #alwayshaapy #beyourself

Shivraj Solanki

किसान की दर्द भरी कविता क्या खाएंगे उसकी पत्नी और बच्चे

read more
क्या खाएंगे उसकी पत्नी और बच्चे

नभ में सूरज निकला और प्रभात हुई 
कष्टकारी क्लिष्ट काली रात की रात हुई
रात का झाड़ा थोड़ा तो  कम हुआ नहीं
 दरिद्र का दुख भी थोड़ा तो कम हुआ नहीं
बढ़ेगी रोटी  के जुगाड की चिंता
क्या खाएंगे  उसकी पत्नी और बच्चा
अबकी बार खेतो में फ़सल नहीं है
हो भी कहा से कुऑ में पानी नहीं है
दरिद्रता का हाल बुरा है सिर पे छत
परिवार में किसी के पेट में अन्न नहीं है
सिर छत थी जो साहूकार ने छीन ली
खेतों में फसल थी जो कुदरत ने लेली
मेरा क्या दोष मैने जीवन भर खेती की
कोई दूसरा काम मैने सीखा नहीं
लोगों को धोका देना आता नहीं
अब कहा से करू रोटी का जुगाड
क्या खाएंगे उसकी पत्नी ओर बच्चे
क्या खुले आसमान के तले
भीख में जो खाने को मिले 
उसे खाकर सो जाएंगे
केसे आगे बढ़ेंगे मेरे बच्चे
केसे लड़ेंगे स्वार्थ भारी दुनिया से
क्या कभी गरीबी से निकाल पाएंगे मेरे बच्चे
या फिर गरीबी में मार जाएंगे मेरे बच्चे
क्या खाएंगे उसकी पत्नी ओर बच्चें
फिर से वह क्लिष्ट कली रात आयेगी
फिर से झाड़ा आयेगा
ठंड का खतरा बढ़ जायेगा
क्या अबकी प्रभा सुख का सूरज उगेगा
यही आस जीवन जीता रहेगा
क्या खाएंगे मेरी पत्नी और बच्चे
               
             शिवराज खटीक किसान की दर्द भरी कविता
क्या खाएंगे उसकी पत्नी और बच्चे

Santosh Sagar

तो चले एक साथ....

read more
लिट्टी चोखा खाएंगे Rac 1980 के लिये दिल्ली साथ में जाएंगे
साथियों दिनांक 17/18 फरवरी को Ailrsa द्वारा किलोमीटर और ओपीएस के लिए दिल्ली में हड़ताल की चेतावनी देने जाने की तैयारी के सन्दर्भ में एक जागरूकता सभा का आयोजन गोमो में Ailrsa भवन में दिनांक 8/2/19 को दोपहर 13/00 बजे से किया जाएगा। साथ ही साथ लिट्टी चोखा का भी प्रबंध किया जाएगा। साथियों इस जागरूकता सभा में आप अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करें ताकी दिल्ली जाने वाले साथियों का हौसला और बुलंद हो। 
साथियों तो फिर आयिए 8/2/19 को ये प्रण के साथ
की हर हाल में 
लिट्टी चोखा खाएंगे,
RAC 1980 के लिए,
दिल्ली साथ में जाएंगे।
ठीक है?
आपका साथी पंकज कुमार मंडल सचिव धनबाद Ailrsa #NojotoQuote तो चले एक साथ....


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile