Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पेस्ट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पेस्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपेस्ट क्या है, रीडर पेस्ट क्या है, पेस्ट कंट्रोल की जानकारी, पेस्ट का अर्थ, पेस्ट कंट्रोल सर्विसेज near me,

  • 6 Followers
  • 84 Stories

ओम नमः शिवाय

ही #पेस्ट लावा , कितीही #दात #दाढ #दुखी असू द्या लगेच #आराम मिळेल ! dat dukhi var #Upay, dat dukhi✨

read more

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

नेता..….

read more
नेता...... 

त्रैता यूग में रावण था,
             द्रौपर में दुशाशन ।
कलयुग में मैं भ्रष्ट बना, 
             ' झूठ ' है मेरा आशन ।।

' झूठ ' है मेरा आशन जिसपर, 
              बैठ करु मैं शासन ।
मुझे रोक जो सकता ऐसा, 
              ना कोई प्रशासन ।।

पाँच सालो तक राज करता, 
              फिर देता हूँ आश्वासन ।
अगली बार जीता तो, 
              बाटूंगा सबको राशन ।।

बाटूंगा राशन ऐसा, 
              देता बस मैं भाषण ।
कागज में दर्शाता, 
              फिर लूट लेता राशन ।।

ऐसी मेरी निती, 
           यहीं है मेरा शासन ।
इसीलिए तो प्यार से लोग, 
            कहते नेता दूराशन ।।

कहते नेता दूराशन, 
            सुनकर मेरा अभिभाषण ।
नेता हूँ मैं नेता, 
             करता हूँ बस मैं शासन ।।

धन्यवाद 
अंकुर #कॉपी#पेस्ट# नेता..….

Gokul Tapadiya

read more
हिंदुओं को लग रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा और भारत में औरंगजेब शासन आ जाएगा। 
- मुस्लिमों को लग रहा है कि RSS कुछ ही दिनों में  ISIS जैसा खूंखार संगठन बन जाएगा और आतंकवाद का रंग भगवा हो जाएगा।

- दलितों को लग रहा कि जल्द ही नई संविधान सभा गठित होने वाली है जिसमें मनुस्मृति के नियमों को लागू किया जाना है और उनके विकास में रिवर्स गियर लग जाएगा जो उन्हें सीधे उत्तर वैदिक काल में ले जाएगा।

- सवर्ण को लग रहा है कि आरक्षण की वजह से उसकी युवा पीढ़ी बेरोजगार और बेचारी होती जा रही है।

ये सभी कल्पनाएँ कहाँ से उपजीं?
 क्या वास्तव में हमारे आसपास ऐसे हालात पनप रहें हैं या कुछ और??

अगर हम ईमानदारी से विश्लेषण करें तो पाएंगे कि असल में ये सारी अवधारणाएं वाट्सऐप और फेसबुक पर अंधाधुंध फैलाए जा रहे उन्मादी काॅपी पेस्ट का नतीजा हैं।

ये कापी पेस्ट लंबे लंबे मैसेज,भड़काऊ फोटो और तमाम वीडियो की शक्ल में बहुतायत से प्रचलित हैं।

अगर हम सोशल मीडिया की छद्म दुनिया से निकलकर अपने आसपास लोगों को देखें तो यकीनन एक सौहार्दपूर्ण भारत नज़र आएगा.. लेकिन अगर हम अभी भी नहीं जागे और इन्हीं वाहियात फारवर्डेड मैसेजों के आधार पर दूसरों के लिए अपनी अवधारणाएं बनाते रहे तो यह भी संभावना है कि पास में खड़ा आदमी अचानक हमला कर बैठे।

ये सब राजनैतिक प्रयोजन हैं इनमें उलझने से हमारी जानें जाएंगी, हमारे घर जलेंगे यहां तक कि पुलिस भी हमें ही धुनेगी..... सत्ता की पंजीरी वे लूटेंगे जिन्होंने मैसेजों की बमबारी के लिए आईटी कम्पनियां नियुक्त की हैं....

इसलिए.... सावधान रहिये ... नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट शेयर न करें। हम अभी भी अजनबियों को चाचा ताऊ काका  भैया भाऊ दद्दा कहने वाली संस्कृति के वाहक हैं। हममें से कोई नहीं है जो जाति पूछकर  संबोधन करता हो। सोशल मीडिया से फैलती आग में जलने और समाज को जलाने से बचें और जातिगत व धार्मिक नफरत फैलाने वाले ग्रुपों को एक्जिट करें फिर देखिए हमारा परिवेश कितना सौहार्दपूर्ण होगा।

जय हिन्द
अगर असली हिन्दू हो तो फैलाओ
अगर असली मुस्लिम हो तो फैलाओ
अगर असली सिख हो तो फैलाओ
अगर असली ईसाई हो तो फैलाओ
*अंत में,,,* मुल्क से मोहब्बत है तो इस msg को groups के अलावा personally share करो🙏🏻😊

Dr. Rahul Karmakar

Dr. Rahul's Recepie लहसुन की लाल चटनी सामग्री: लहशुन - 3 या 4 गांठ सुखी लाल मिर्च - 10 या 12 गोटा खाने का सोडा - 1 चुटकी Soya sauce - 1 बड़ा चम्मच Tomato sauce - 3 बड़ा चम्मच

read more
 Dr. Rahul's Recepie
लहसुन की लाल चटनी
सामग्री: 
लहशुन - 3 या 4 गांठ
सुखी लाल मिर्च - 10 या 12 गोटा
खाने का सोडा - 1 चुटकी
Soya sauce - 1 बड़ा चम्मच
Tomato sauce - 3 बड़ा चम्मच

Dhanesh

चिकन सुप...... दोस्तो नाही मै कोई फुड एक्सपर्ट हूं मगर मै जब भी घरपर चिकन बनाता हूं. मेरे लिस्ट मे सुप बनता ही बनता है...... आम तौरपर हम होटल या पँकिंग पैकेट से सुप बनाते है उसमे टेस्ट के लिए हनिकारक कंटेंट डाले जाते है.....चलो जो रेसिपी मैने खुद बनाई है उसे आप तक पोहचाता हूं.. कोई स्पेशल चिज की जरूरत नही है.और शरीर के लिए एकदम पोशक सूप खास करके छोटे बच्चे 2-3 साल का बच्चा भी पी सकता है.... *******चिकनसुप******* आवश्यक सामग्री. 1. चिकन - 500 ग्राम

read more
 चिकन सुप......
दोस्तो नाही मै कोई फुड एक्सपर्ट हूं मगर मै जब भी घरपर चिकन बनाता हूं. मेरे लिस्ट मे सुप बनता ही बनता है......
आम तौरपर हम होटल या पँकिंग पैकेट से सुप बनाते है उसमे टेस्ट के लिए हनिकारक कंटेंट डाले जाते है.....चलो जो रेसिपी मैने खुद बनाई है उसे आप तक पोहचाता हूं..
कोई स्पेशल चिज की जरूरत नही है.और शरीर के लिए एकदम पोशक सूप खास करके छोटे बच्चे 2-3 साल का बच्चा भी पी सकता है....

             *******चिकनसुप*******
आवश्यक सामग्री.
1. चिकन - 500 ग्राम

Neha Mittal

🍴🍽☕🍜🍲🍪🍴 *तोता राम* --- ये पुलाव कैसा बनाया है ?  इसमें से अजीब सी smell  आ रही है !

read more
🍴🍽☕🍜🍲🍪🍴


*तोता राम* --- ये पुलाव कैसा बनाया है ? 
इसमें से अजीब सी smell 
आ रही है !

Neha Mittal

भगवान ने हर किसी इंसान को अलग बनाया है . लेकिन जब तक चीन, जापान और नेपाल की बारी आई वह थक चुका था और फिर दे कॉपी पेस्ट दे कॉपी पेस्ट दे कॉपी पेस्ट😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

read more
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग
बनाया है
.
लेकिन जब तक चीन, जापान और नेपाल की बारी आई वह थक चुका था
और फिर दे कॉपी पेस्ट दे कॉपी पेस्ट दे कॉपी पेस्ट😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile